TOPIC: Puzzle, Blood Realation
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो समानांतर पंक्तियों में दस व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, B, C ,D और E पंक्ति-1 में दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक का वेतन अलग-अलग है अर्थात् 6k, 7k, 8k, 9k, 10k, 12k, 15k, 18k, 19k, 20k, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। E और C के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, C जिसका वेतन दूसरा सबसे कम है। A, R की ओर उन्मुख नहीं है और सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है। Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और या तो E या C की ओर उन्मुख नहीं है। R उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसका वेतन 5 का गुणज है। B जो E का निकटतम पड़ोसी नहीं है, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। T, जो B की ओर उन्मुख नहीं है और सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है, वह P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A का वेतन, B के वेतन का दोगुना है लेकिन 18k नहीं है। S, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है और 19k अर्जित नहीं करता है, S जिसका वेतन D के वेतन से 1k कम है, । Q, S से अधिक और E से कम वेतन अर्जित करता है, E जो दूसरा सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है। R, 8k वेतन अर्जित करता है। Q और P के वेतन के बीच का अंतर 5k है।
Q1. 12k वेतन अर्जित करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)B
(b)C
(c)E
(d)D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से सबसे अधिक वेतन कौन अर्जित करता है?
(a)E
(b)Q
(c)P
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. S के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है?
(a)S, C की ओर उन्मुख है
(b) S का वेतन, B के वेतन से अधिक है
(c) R, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d)S पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है
(e)P, S का निकटतम पड़ोसी है
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a)T-12k
(b)A-19k
(c)B-20k
(d)R-7k
(e)E-8k
Q5. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) E, A का निकटतम पड़ोसी है
(b) E, P के निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है
(c) E सबसे अधिक वेतन प्राप्त कर रहा है
(d) E, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) P को E से कम वेतन मिल रहा है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडपैरेंट हैं.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का पति या पत्नी है.
+P/+Q पुरुष सदस्यों को दर्शाता है.
-P/-Q महिला सदस्यों को दर्शाता है.
[नोट: केवल प्रश्न में दिए गए व्यक्तियों पर विचार कीजिये]Q6. यदि व्यंजक “G$ D %(-)C &A$B&(+)E ; C#(+)F%J” सत्य है, तो A, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पेटर्नल ग्रैंडमदर
(c) पेटर्नल ग्रैंडफादर
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक “G$ D %(-)C &A$B&(+)E ; C#(+)F%J” सत्य है, तो परिवार में कितने विवाहित युगल हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) चार
Q8. यदि व्यंजक “G$ D %(-)C &A$B&(+)E ; C#(+)F%J” सत्य है, तो A, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) सन-इन-लॉ
(c) ब्रदर
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) ब्रदर-इन-लॉ
Q9. दिए गए व्यंजक “G$ D %(-)C &A$B&(+)E ; C#(+)F%J” में, यदि C की आयु 68 है और F की आयु 25 है, तो B की संभव आयु क्या है?
(a) 23
(b) 70
(c) 40
(d) 20
(e) 75
Directions (10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडचाइल्ड हैं.
P@Q का अर्थ है कि P, Q के बच्चे हैं.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का पति या पत्नी है.
Q10. यदि व्यंजक “B$C@A ; D#E&F$B” सत्य है, तो C, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) या तो (a) या (b)
(d) माता
(e) पिता
Solutions
S1. Ans (a)
S2. Ans (c)
S3. Ans (d)
S4. Ans (e)
S5. Ans (d)
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material