Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभन्न परीक्षा की तैयारी कर रहा है. S बैंक की तैयारी कर रहा है और वह Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, V के ठीक बाएं बैठा है जो SSC की तैयारी कर रहा है. वह व्यक्ति जो AFCAT की तैयारी कर रहा है वह Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो UPSC की तैयारी कर रहा है वह V के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, NDA की तैयारी कर रहा है और वह U का निकटतम पडोसी है जो AFCAT की तैयारी नहीं कर रहा है. V, S का निकटतम पडोसी नहीं है. वे व्यक्ति जो CDS और UPSC की तैयारी कर रहे हैं वे एकसाथ बैठे हैं. T उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो UGC NET की तैयारी कर रहा है. W, S का निकटतम पडोसी नहीं है. P, CTET की तैयारी नहीं कर रहा है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति CTET की तैयारी कर रहा है?

T
R
W
U
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

वह व्यक्ति जो AFCAT की तैयारी कर रहा है
वह व्यक्ति जो CTET की तैयारी कर रहा है
S
P
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. T के संदर्भ में Q का स्थान क्या है?

दायें से तीसरा
ठीक बाएं
दायें से दूसरा
ठीक दायें
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन U के संदर्भ में सत्य नहीं है?

U, CTET की तैयारी कर रहा है
U, S के ठीक दायें बैठा है
U, UPSC की तैयारी कर रहा है
U और SSC की तैयारी करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
दोनों (b) और (d)
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति UGC NET की तैयारी करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?

V
U
W
P
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये


  Q6. 
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवा निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q7. 
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1


यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवा निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q8. 
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवा निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q9. 
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवा निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q10. 
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
यदि केवा निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q11. 45 लड़कों की एक पंक्ति में शुभम बाएं छोर से 15वें और आकाश दायें से 21वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने लड़के हैं?

11
9
12
15
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution:

Position of Shubham from right end= 45-(15-1)= 31
Position of Akash from right end= 21
So, no. of boys between them= 9

Q12. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में अनन्या दायें छोर से 14वें और भानु बाएं छोर से 12वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में भानु दायें से 20वें स्थान पर है, तो बाएं छोर से अनन्या का क्या स्थान है?

10
9
20
18
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution:

Total number of students in row =12+20-1= 31
Position of Ananya from left end= 31-(14-1)= 18

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

छ: डब्बे एक वाहन में क्षैतिज व्यवस्था में रखे गए हैं. प्रत्येक डब्बे का भार अलग है. डब्बा A, C से भारी है लेकिन B से हल्का है. डब्बे F का भार एक विषम संख्या है. डब्बा D, डब्बे F से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं. डब्बा C, डब्बे D से हल्का है. डब्बा F, डब्बे E से भारी है, जो दूसरा सबसे हल्का डब्बा नहीं है. A दूसरा सबसे भारी डब्बा नहीं है. दूसरे सबसे हलके डब्बे का भार 56कि.ग्रा है.


Q13.यदि A का भार 66कि.ग्रा है, तो डब्बे F का भार क्या होगा?

68
75
63
58
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सबसे भारी है?

F
B
A
C
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q15. डब्बा E कितने डब्बों से भारी है?

तीन
एक
दो
कोई  नहीं
तीन से अधिक
Solution:

IBPS RRB Clerk तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 08 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1