IBPS RRB Clerk Reasoning Quiz
यहां 09 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ है और इसमें बॉक्स पज़ल्स , दिशा सूचक , विविध के प्रश्न शामिल हैं।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक के ऊपर एक के क्रम में रखे गए हैं. प्रत्येक डब्बे को विभिन्न रंग के साथ पेंट किया गया है-सफ़ेद, नीला, हरा और भूरा. कम से अकम एक लेकिन तीन से अधिक डब्बे समान रंग से पेंट नहीं किये गए हैं. H और B के मध्य केवल दो डब्बे रखे गए हैं, दोनों डब्बे समान रंग के हैं. A और G जो भूरे रंग का है उनके मध्य चार से अधिक डब्बे रखे गये हैं. H को नीले रंग के डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है. डब्बा E, डब्बे A के ठीक नीचे है और उस पर नीला रंग किया गया है. D और C जो हरे रंग का है उसके मध्य तीन डब्बे रहे हैं. डब्बा H सफ़ेद, नीले और भूरे रंग से नहीं पेंट किया गया है. डब्बा D, डब्बे C के ऊपर लेकिन डब्बे H के नीचे है. डब्बा F, A के समान रंग का है लेकिन नीले और भूरे का नहीं.
Q1. D और G के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?
Q2. डब्बे A का रंग क्या है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा, डब्बे C के ठीक ऊपर रखा गया है?
Q4. डब्बे E के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा फब्बा हरे रंग का है?
Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.बिंदु A, बिंदु B के 24मी पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु E के 10मी दक्षिण में है. बिंदु F, बिंदु G के 20मी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु B के 5मी पूर्व में है. बिंदु E, बिंदु F के 17मी पूर्व में है. बिंदु H, बिंदु G के 12मी पश्चिम में है.
Q6. बिंदु A के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
Q7. बिंदु H और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
Q8. बिंदु D के संदर्भ में बिंदु F की दिशा क्या है?
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु A पर पहुचने के लिए 5मी चलता है. बिंदु A से वह दायें मुड़ता है और फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु B पर पहुचने के लिए क्रमश: 8मी और 6मी चलता है, बिंदु B से वह उत्तर दिशा में जाता है और 2मी चलता है और फिर दो क्रमागत दायें मोड़ लेता है और क्रमश: 4मी और 15मी चलता है और अंत: बिंदु Y पर पहुचता है.
Q9. उसके आरंभिक बिंदु के संदर्भ में बिंदु Y की दिशा क्या है?
Q10. बिंदु A और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
Q11. नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
CX2 FU3 JQ5 OL7 ?
Q12. शब्द “JOURNALISM” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
Q13. शब्द PRODUCTION के पहले, चौथे, सातवें और नौवें वर्ण से निर्मित चार वर्ण वाले अर्थपूर्ण शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बाएं से तीसरा वर्ण होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनाएं जा सकते हैं तो X को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए?
Q14. यदि संख्या 58716243 में, प्रत्येक अभाज्य संख्या में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक गैर अभाज्य संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो नई संख्या में कितनी सम संख्या हैं?
Obtained number- 49627152
Q15. यदि शब्द ‘RESOURCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार इसके पहले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और फिर सभी वारों को वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो बाएं छोर से तीसरे और दायें छोर से तीसरे वर्ण के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में कितने वर्ण होंगे?
Obtained Word- QFRPVQBF
After arrangement- BFFPQQRV
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam