Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी...

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको!!

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये… 

निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है. ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं. इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है. आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है. आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है.



भारत की (1) वीरांगनाओं में महारानी अहिल्याबाई का नाम बड़े (2) के साथ लिया जाता है. उनका जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद के मनकोजी सिंधिया (3) घर हुआ था. बचपन से ही उन्हें धर्म के प्रति रूचि थी. बारह वर्ष की अवस्था में इनका (4) इंदौर के राजा मल्हार राव होल्कर के पुत्र खंडेराव के (5)  हुआ. इनके प्रोत्साहन से ही खंडेराव अपने विलासी (6) को छोड़कर राज कार्य में (7) लेने लगे थे. मल्हार राव ने पुत्रवधू को भी राजनीति में प्रशिक्षित किया. विवाह के दस वर्ष बाद एक पुत्र तथा एक पुत्री रत्न की इन्हें (8) हुई.

थोडे़ समय बाद ही इनके ऊपर कठिनाइयों का (9) टूट पड़ा. एक युद्ध में इनके पति की मृत्यु हो गई और इकलौते पुत्र के निधन-शोक में मल्हार राव भी अधिक जीवित न रह सके. इस (10) काल में अहिल्याबाई ने धैर्य से काम लिया और शासन की बागडोर अपने हाथ में ली.
Q1. (a) भीरू
(b) स्नेहमयी
(c) देशभक्त
(d) स्वार्थी
(e) पुत्रभक्त
Q2. (a) स्वार्थ
(b) आदर
(c) चाव
(d) भाव
(e) स्नेह
Q3. (a) वाले
(b) में
(c) द्वारा
(d) का
(e) के
Q4. (a) विवाह
(b) दौरा
(c) विवाद
(d) निभाव
(e) सगाई
Q5. (a) हाथ
(b) लिए
(c) द्वारा
(d) साथ
(e) से
Q6. (a) विचार
(b) आदत
(c) रंग
(d) स्वभाव
(e) खयाल
Q7. (a) भाव
(b) मेहनत
(c) संवाद
(d) ध्यान
(e) रूचि
Q8. (a) प्राप्ति
(b) आशा
(c) आसानी
(d) ख्याति
(e) आस्था
Q9. (a) कष्ट
(b) पहाड़
(c) सिलसिला
(d) समुद्र
(e) बोझ
Q10. (a) भक्ति
(b) अकेले
(c) विपत्ति
(d) आपत्ति
(e) समष्टि
निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है. ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए है. इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है. आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करना है.
एक बार ऐसा हुआ कि गुजरात देश में बड़ा (11) अकाल पड़ा. उन दिनों गुजरात में भारवि बड़े भारी कवि रहते थे. उन्होंने सोचा इस अकाल में चलकर राजा भोज की (12) लें, वह वि़द्वानों का आदर करता है और धन भी देता है. कवि की स्त्री को यह बात पसन्द आई और दोनों स्त्री-पुरूष राजा भोज के (13) में जाने के लिए निकल पडे़.
उन दिनों न रेलें थीं, न पक्की सड़कें थी, रास्ते कच्चे थे और चोर डाकुओं और जंगली जानवरों का डर बना ही रहता था. फिर भी ये दोनों विद्वान स्त्री-पुरूष (14) करके घर से निकल चले, और अन्त में धारा नगरी में आ पहुँचे. कवि ने नगर के बाहर एक मन्दिर में (15) और अपनी स्त्री से कहा-’’अब मैं राजा के पास जाता हूँ, वह कुछ धन देगा तो खाने-पीने का समान लेता आऊँगा. तब तक तुम यहाँ सुस्ता लो।’’
यह कहकर कवि राजदरबार की ओर चल दिया.
Q11. (a) निश्चित
(b) अनिश्चित
(c) भयंकर
(d) हलका
(e) तेज
Q12. (a) शरण
(b) तरण
(c) खबर
(d) दवाई
(e) सुनवायी
Q13. (a) घाट
(b) गांव
(c) घरबार
(d) शहर
(e) दरबार
Q14. (a) सोच
(b) मिट
(c) घबरा
(d) साहस
(e) खुल
Q15. (a) घेरा डाला
(b) डेरा डाला
(c) प्रसाद डाला
(d) फूल डाला
(e) हार डाला

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1