तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 18 सितम्बर, 2019 की IBPS Clerk Reasoning Quiz में Data Sufficiency विषय निहित है-
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथन I और II, III दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। तीनों कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दीजिए-
Q1. सात व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, और V एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। निम्न में से S के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
I. Q, S के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q और T के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। T, V का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
II. T, V का निकटतम पड़ोसी है। S और Q के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। V, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
III. U, V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
(a) यदि कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(b) यदि कथन I और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(c) यदि कथन II और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(d) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
S1. Ans(b)
Sol.
Sol.
Q2. आठ व्यक्ति एक इमारत की आठ विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं। भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है। निम्न में से कौन-सा व्यक्ति 5वीं मंजिल पर रहता है?
I. A मंजिल संख्या 7 के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। S और N के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं।
II. A चौथी मंजिल पर रहता है। A और M के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। P, A के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता हैं।
III. N, Q के ठीक नीचे और S के ठीक ऊपर रहता है। Q एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
(a) यदि कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(b) यदि कथन I और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(c) यदि कथन II और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(d) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
S2. Ans(c)
Sol.
Sol.
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘Blood mail’ कूट किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
I. एक भाषा में, ‘Page layout mail’ को ‘il tt ge’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II. एक भाषा में, ‘insert mail panel’ को ‘le tt er’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
III. एक भाषा में, ‘data floor blood’ को ‘at or do’ और ‘Blood layout panel’ को ‘or ut le’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) यदि कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(b) यदि कथन I और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(c) यदि कथन II और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(d) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
S3. Ans(d)
Q4. बिंदु J के सन्दर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
I. बिंदु S, बिंदु J के 4 मीटर पश्चिम में है। बिंदु P, बिंदु R के 6 मीटर दक्षिण में है, बिंदु R जो बिंदु M के 4 मीटर उत्तर में है।
II. बिंदु N, बिंदु M के 7 मीटर दक्षिण में है, बिंदु M जो बिंदु S के 2 मीटर पश्चिम में है।
III. बिंदु K, बिंदु J के 7 मीटर दक्षिण में है। बिंदु O, बिंदु K के 1 मीटर पूर्व में है।
(a) यदि कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(b) यदि कथन I और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(c) यदि कथन II और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(d) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
S4. Ans(a)
Sol.
Sol.
Q5. सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G हैं। निम्न में से कौन आयु में सबसे बड़ा है?
I. D, B से बड़ा और F से छोटा है।
II. G केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। B, G से बड़ा है।
III. E, C से छोटा और F से बड़ा है।
(a) यदि कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(b) यदि कथन I और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(c) यदि कथन II और III का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I के डाटा की आवश्यकता नहीं है।
(d) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि तीनों कथन I, II और III मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
S5. Ans(e)
Q6. शब्द “Government” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें प्रत्येक में मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके मध्य होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
S6. Ans.(d)
Sol.
Sol.
Q7. एक कक्षा में कमल शीर्ष से 28 वीं रैंक और नीचे से 17 वीं रैंक पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 40
(b) 38
(c) 45
(d) 43
(e) 44
(a) 40
(b) 38
(c) 45
(d) 43
(e) 44
S7. Ans(e)
Sol.
Number of students in the class= 28+17-1=44
Sol.
Number of students in the class= 28+17-1=44
Q8. यदि संख्या 56289174 में, प्रत्येक अंक, जो 6 से अधिक या 6 के समान है, में से 2 घटा दिया जाता है और वह अंक जो 6 से कम है उसमें 2 जोड़ा जाता है, तो नयी व्यस्थित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
S8. Ans.(d)
Sol. Original number- 56289174
Obtained number- 74467356
Sol. Original number- 56289174
Obtained number- 74467356
Q9. यदि संख्या 683297514 में, सभी अंकों को दाएं से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो नयी व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर ही रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
S9. Ans(e)
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए
MN4 OL6 QJ8 ?
(a) TG12
(b) SP12
(c) SH10
(d) LO12
(e) इनमें से कोई नहीं
MN4 OL6 QJ8 ?
(a) TG12
(b) SP12
(c) SH10
(d) LO12
(e) इनमें से कोई नहीं
S10. Ans.(c)
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-
Q11. बिंदु Q और बिंदु S के मध्य कितनी दूरी है?
I. बिंदु M, बिंदु T के 4 मीटर पश्चिम में है। बिंदु P, बिंदु S के 5 मीटर उत्तर में है।
II. बिंदु P, बिंदु Q के 2 मीटर पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु M के 2 मीटर पश्चिम में है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S11. Ans(e)
Sol.
Sol.
Q12. अमन अपना जन्मदिन किस तारीख को मनाता है?
I. सुल्तान को ठीक से याद है कि अमन का जन्मदिन 29 नवम्बर से पहले लेकिन 26 नवम्बर के बाद है।
II. मोनू को याद है कि अमन का जन्मदिन 27 नवम्बर के बाद लेकिन 30 नवम्बर से पहले होगा
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S12.Ans(e)
Sol. From both the statements we can find out the birth date of Aman. i.e. 28 november.
Sol. From both the statements we can find out the birth date of Aman. i.e. 28 november.
Q13. J, K, L, M, और N में से सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?
I. M, K और L से छोटा है। N, J से लम्बा है।
II. M केवल दो व्यक्तियों से लम्बा है। L, M से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S13. Ans(d)
Q14. छह व्यक्ति P, Q, R, S, T, और U एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। निम्न में से R के ठीक दाएं कौन-सा व्यक्ति बैठा है?
I. Q और R, जो पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है, के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं।
II. P, S के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है और उस व्यक्ति के ठीक बाएं है, जो T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। (a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S14. Ans(e)
Sol. From I and II, the final arrangement is-
Sol. From I and II, the final arrangement is-
Q15. क्या N, R की बहन है?
(i) P, M का पुत्र है, M, जो N का पति है। Q, R की माँ है।
(ii) P, O का ग्रैंडसन है, O, जो R का अभिभावक है। Q, M की सास है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S15. Ans(e)
Sol. From I and II, the final arrangement is-
Sol. From I and II, the final arrangement is-
If you are preparing for IBPS PO Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read: