Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2022 Notification PDF Out:...

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

IBPS PO 2022 Notification in Hindi: बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking & Personnel Selection – IBPS) ने 1 अगस्त, 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @https://www.ibps.in पर आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना (IBPS PO 2022 Notification) ज़ारी किया है। आईबीपीएस कैलेंडर (IBPS Calendar) के अनुसार, आईबीपीएस 15, 16 और 22 अक्टूबर, 2022 को आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO prelims exam) और 26 नवंबर, 2022 को आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा (IBPS PO mains exam) आयोजित करेगा। इस लेख में, हमने आईबीपीएसपी पीओ 2022 अधिसूचना (IBPSP PO 2022 Notification) जैसे परीक्षा तिथियां, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए हैं। आईबीपीएसपी पीओ 2022 (IBPS PO 2022) से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को विजिट करते रहें।

 

 

आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना (IBPS PO 2022 Notification)

 

आईबीपीएस ने पूरे भारत में अपनी विभिन्न शाखाओं में पीओ के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना (IBPSP PO 2022 Notification) ज़ारी की है। इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर दें। बैंकिंग नौकरियां सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक हैं जो न केवल एक सुंदर वेतन प्रदान करती हैं बल्कि एक बढियां करियर ग्रोथ भी प्रदान करती हैं, इसलिए कई उम्मीदवार हर साल आईबीपीएस पीओ का फॉर्म भरते हैं।

 

IBPS PO Notification 2022 PDF Out: Check Here

 

 
 
 

 

IBPS PO 2021 Exam: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates):

बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking and Personnel Selection) ने वित्त वर्ष-2022-23 के लिए विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारियों (Probationary Officers (PO)) की भर्ती के लिए परीक्षा कैलेंडर पहले ही ज़ारी कर दिया था। उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक करने के लिए नीचे दी गई तालिका को देख सकते हैं।

IBPS
PO 2022 EXAM IMPORTANT DATES

Events

Dates

IBPS PO Notification 2022 Release
Date

1st August 2022

IBPS PO Prelims Exam Date

15th, 16th, and 22nd October 2022

IBPS PO Apply Online Start

2nd August 2022

IBPS PO Apply Online End

22nd August 2022

IBPS PO Mains Exam Date

26th November 2022

 

IBPS PO 2022: ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online)

आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो हर साल विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की ओर से बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है। आईबीपीएस पीओ एक 3-स्तरीय परीक्षा है जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और वर्णनात्मक टेस्ट (descriptive test) और फिर आख़िरी में फाइनल इंटरव्यू (Final Interview) होता है। वे उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ 2022 (IBPS PO 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 2 अगस्त, 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Click here to apply for IBPS PO 2022 (Active on 2nd August 2022)

 

 

 

आईबीपीएस पीओ 2022 आवेदन शुल्क (IBPS PO 2022 Application Fee)

आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन के लिए श्रेणीवार शुल्क संरचना नीचे दी गई है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क (Fee/Intimation charges) किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस पीओ आवेदन के लिए पूरे लेख को पढ़ें।

 

Sr.
No.

Category

Application
Fee

1

SC/ST/PWD

Rs.175/- (Intimation Charges only)

2

General and Others

Rs. 850/- (App. Fee including
intimation charges)

 

 

IBPS PO 2022 Major Participating Banks

 

आइए अब उन सभी बैंकों पर एक नज़र डालते हैं जो इस वर्ष IBPS PO 2022 भर्ती प्रक्रिया में शामिल है:

 

1. पंजाब नेशनल बैंक

2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

3. बैंक ऑफ इंडिया

4. इंडियन बैंक

5. केनरा बैंक

6. इंडियन ओवरसीज बैंक

7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

8. यूको बैंक

9. बैंक ऑफ बड़ौदा

10. पंजाब एंड सिंध बैंक

11.बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

 

 

IBPS PO 2022: परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

 
IBPS PO परीक्षा देने के लिए जरुरी योग्यता होना भी जरुरी हैजिसे IBPS द्वारा निर्धारित किया जाता है।अगर आप भी इस परीक्षा के लिया आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी योग्यता का पता होना चाहिए। नहीं तो अयोग्य होने पर आपकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।
 

A. IBPS PO आयु सीमा (As on 01.08.2021): Minimum: 20 years and Maximum: 30 years

 

Note:- आयु सीमा में छुट केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की अनुसार हैं, जिसकी डिटेल नीचे टेबल में दी गई हैं

 

 

Category

Age Relaxation

Scheduled Caste/Scheduled Tribe (SC/ST)

5 years

Other Backward Classes (OBC Non-Creamy Layer)

3 years

Persons with Disabilities (PWD)

10 years

Ex-Servicemen (Army personnel)

5 years

Widows/Divorced Women

9 years

Persons with Domicile of Jammu &Kashmir during the
period of 1-1-1980 to 31-12-1989

5 years

Persons affected by 1984 riots

5 years

Regular Employees of Union Carbide Factory, Bhopal

retrenched from service(for MP state Only)

5 years

 

 

B. राष्ट्रीयता का मापदंड IBPS P.Oकी परीक्षा में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इन बिन्दुओं को चेक कर लेना चाहिए:

 

  • वह भारत का नागरिक हो।
  • नेपाल और भूटान का भी हो सकता है।
  • तिब्बत के वो शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से यहाँ रह रहे है।
  • भारतीय मूल के वो व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से निवास करने के उद्देश्य से पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, वियतनाम, इथियोपिया, केन्या, मलावी, तंजानिया, ज़ैरे या ज़ाम्बिया से पलायन कर चुके हैं।

 

C.  शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications) –
  • किसी भी विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री, जो भारतीय सरकार से मान्यता प्राप्त हो अथवा केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन के समान अन्य डिग्री. 
  • सभी उम्मीदवारों के पास आवेदन करते समय मान्य मार्क-शीट या डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिससे यह पता लगे कि उस दिन से पहले अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन करते समय ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत डालना अनिवार्य है, उसके बिना आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा।

 

D. Computer Knowledge: उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली IBPS PO परीक्षा के लिए कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए.

 

E. Language Proficiency: उम्मीदवारों को आवेदन करने वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की अधिकारिक भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य हैं. 

 

 

IBPS PO 2021 Exam Process

 

IBPS PO परीक्षा तिन चरणों में आयोजित की जाती हैं –

 

  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Preliminary Exam)
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा (IBPS PO Mains Exam)
  • आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार (IBPS PO Interview)
 
 
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अधिकारी बनने के लिए हर साल 20 लाख से अधिक उम्मीदवार IBPS बैंक PO परीक्षा में शामिल होते हैं. लगभग 20 गुना उम्मीदवार इसके अगले चरण यानी IBPS PO मेन्स परीक्षा के क्वालीफाई करते हैं। इसी तरह, IBPS इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की संख्या का 3 से 5 गुना अनुशंसित किया जाता है।
 
 
 

 

आईबीपीएस पीओ वैकेंसी 2022 (IBPS PO Vacancy 2022)

  • इस साल आईबीपीएस ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए कुल 6432 वैकेंसी ज़ारी की हैं। कुल 5 बैंक हैं जिन्होंने अपनी वैकेंसी की सूचना नहीं दी है, इसमें बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) शमिल है। उम्मीदवार दी गई तालिका में बैंक-वार आईबीपीएस पीओ 2022 वैकेंसी को देख सकते हैं।

 

IBPS PO 2022 Vacancy

Participating Banks

General

Bank of Baroda

NR

Bank of India

535

Bank of Maharashtra

NR

Canara Bank

2500

Central Bank of India

NR

Indian Bank

NR

Indian Overseas Bank

NR

Punjab National Bank

500

Punjab & Sind Bank

253

UCO Bank

550

Union Bank of India

2094

Total

6432





IBPS PO Vacancy 2021 Revised Bank-Wise Vacancy Details

 

  • निम्नलिखित तालिका आईबीपीएस पीओ 2021 (IBPS PO 2021) में भाग लेने वाले सभी बैंकों के वैकेंसी के विवरण को दर्शाती है। उम्मीदवारों को नीचे दी गई तालिका से आईबीपीएस पीओ वैकेंसी 2021 (IBPS PO Vacancy 2021): रीवाइज्ड बैंक-वार वैकेंसी के विवरण को चेक करना चाहिए।

 

IBPS PO Vacancy 2021: Revised Bank-Wise Vacancy Details

Participating Banks

Total Vacancies

Revised Vacancy

Bank of Baroda

0

0

Bank of India

588

838

Bank of Maharashtra

400

500

Canara Bank

650

650

Central Bank of India

620

620

Indian Bank

NR

498

Indian Overseas Bank

98

424

Punjab National Bank

NR

500

Punjab & Sind Bank

427

427

UCO Bank

440

440

Union Bank of India

912

912

Total 

4135

5809

 

 

IBPS PO Vacancy 2021: Category-Wise Revised Vacancy Details

आईबीपीएस पीओ 2021 में भाग लेने वाले प्रत्येक बैंक में श्रेणी-वार आईबीपीएस पीओ रिवाइज्ड वैकेंसी 2021 को चेक करें।

IBPS PO Vacancy 2021: Category-Wise Revised Vacancy Details

Participating Banks

General

SC

ST

OBC

EWS

Bank of Baroda

0

0

0

0

0

Bank of India

453

113

64

182

26

Bank of Maharashtra

162

75

37

135

50

Canara Bank

265

97

48

175

65

Central Bank of India

53

193

104

257

13

Indian Bank

204

74

37

134

49

Indian Overseas Bank

174

63

31

114

42

Punjab National Bank

200

76

38

136

50

Punjab & Sind Bank

169

67

37

112

42

UCO Bank

179

66

33

118

44

Union Bank of India

491

94

47

148

132

Total 

2391

918

476

1511

513

 

 
 
 

IBPS PO Vacancies 2020

 

  • हालाँकि अभी IBPS PO 2021 रिक्तियों को जारी नहीं किया गया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. इससे पहले साल 2020 में रिक्तियों को भर्ती के लिए रिक्तियों को बढ़ाकर 3517 कर दिया गया था। वर्ष 2020 में जारी रिक्तियों की विस्तृत तालिका नीचे दी गई है।

 

Bank 

SC

ST

OBC

EWS

UR

Total 

PWBD

1.Bank of Baroda

0

0

0

0

0

0

0

2.Bank of India     

110

55

198

74

297

734

29

3.Bank of Maharashtra  

37

18

67

25

103

250

10

4 Canara Bank 

315

157

567

210

851

2100

84

5. Central Bank of India 

0

0

0

0

0

0

0

6. Indian Bank 

NR

NR

NR

NR

NR

NR

NR

7. Indian Overseas Bank 

0

0

0

0

0

0

0

8. Punjab National Bank 

NR

NR

NR

NR

NR

NR

NR

9. Punjab & Sind Bank 

14

6

21

8

34

83

0

10. UCO Bank   

53

26

 95

 35

141

350

44

11. Union Bank of India 

NR

NR

NR

NR

NR

NR

NR

TOTAL

529 

262

948

352

1426

3517

73

 

 

IBPS PO आधिकारिक अधिसूचना 2018 में, शुरू में 4102 रिक्तियों का उल्लेख किया गया था जो IBPS PO भर्ती प्रक्रिया की पूरी होने के बाद बढ़कर 4252 हो गई

 

इसी तरह 2017 में, प्रारंभिक सांकेतिक रिक्तियां 3562 थीं और अंतिम आवंटन की संख्या 3760 तक पहुंच गई, आप नीचे दिए ग्राफ से समझ भी सकते हैं.

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 
 

IBPS PO 2022 Admit Card

 

परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड या कॉल लेटर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइटों पर ज़ारी किया जाता हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस पीओ 2022 एडमिट कार्ड (IBPS PO 2022 admit card) डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि IBPS PO प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से उम्मीदवार को नहीं भेजी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित क्रेडिंशल की जरुरत होगी:

  • पंजीकरण संख्या / रोल नंबर (Registration No/Roll No)
  • जन्म तिथि / पासवर्ड (Date of Birth/ Password)
 
 

IBPS PO 2022 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। IBPS PO 2022 के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 3 चरणों में ज़ारी किया जाएगा:

 

  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Preliminary Exam)
  • आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा (IBPS PO Mains Exam)
  • आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार (IBPS PO Interview)
 
 
 

IBPS PO 2022 Result

 
  • विभिन्न चरणों के लिए IBPS अलग से रिजल्ट जारी करता है। जो परीक्षा के बाद लगभग एक महीने के अन्दर जारी कर दिया जाता है। जैसे ही आधिकारिक  साईट में रिजल्ट अपडेट होगा, हम आप तक उसका लिंक पहुँचा देंगे। ADDA247 में आपको उसका लिंक मिल जायेगा।
 
 

IBPS PO परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

IBPS PO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है- प्रीलिम्स, मेंस, इंटरव्यू.  नीचे IBPS PO 2021 डिटेल परीक्षा पैटर्न दिया गया हैं .  
 

Stage – 1: IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा

 
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) होगी और पेपर का माध्यम आम तौर पर अंग्रेजी होता है. हालाँकि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों है.
 
क्र.सं.
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
समयावधि
1
English Language
30
30
20 minutes
2
मात्रात्मक योग्यता
35
35
20 minutes
3
 तार्किक क्षमता
35
35
20 minutes
कुल
100
100
60 minutes

 

उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सभी विषयों में कम से कम IBPS द्वारा निर्धारित कट-ऑफ़ से ज्यादा अंक स्कोर करना अनिवार्य है।
 
 

Stage 2: IBPS PO मेंस परीक्षा

IBPS PO मेंस परीक्षा objective & descriptive होगी, जो 200 अंकों के होंगी, इसमें उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे (180 मिनट ) दिया जायेगा। साथ ही 25 अंक की वर्णात्मक परीक्षा भी होगी जिसकी समयावधि 30 मिनट है। यह परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

क्र.सं.
विषय (बहुविकल्पीय )
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
समयावधि
1
तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता
45
60
60 मिनट 
2
English Language
35
40
40 मिनट 
3
डाटा  एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन
35
60
45 मिनट  
4
साधारणअर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता
40
40
35 मिनट 
कुल
155
200
घंटे


1. बहुविकल्पीय परीक्षा: बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए कुल समयावधि 3 घंटे है, यह कुल 200 अंकों का है । इसमें 4 खंड है, इन चारो खण्डों को पास करना जरूरी है। अभ्यर्थी कितने अंको में पास होगा इसका निर्धारण बैंक करता है।
 
2. वर्णनात्मक परीक्षा : मेंस में 30 मिनट की वर्णनात्मक परीक्षा भी होती है, जो 25 अंक का होता है। जिसमें उम्कोमीदवारों अंग्रेजी में निबंध व पत्र (Letter Writing & Essay in english) लिखना होता है।
 
नोट– दोनों परीक्षाओं में  हर गलत उत्तर में निगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर में ¼ या 0.25 अंक घटा दिए जायेंगे।
 
IBPS किसी भी समय अपनें नियमों में बदलाव कर सकता है इसलिए अभ्यर्थी को इसके प्रति अपडेट रहना चाहिए। IBPS से सम्बंधित किसी भी नई जानकारी को पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।  


 

Stage 3: IBPS PO इंटरव्यू या साक्षात्कार

IBPS PO में इंटरव्यू कुल 100 अंको का होता है जिसमें सामान्य वर्ग को कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और SC/ST/OBC/PWD आदि वर्गों से आने वालों के लिए 35% अंक अनिवार्य है। फाइनल मेरिट लिस्ट में मेंस और इंटरव्यू के अंको का अनुपात 80:20 होगा।

Note: केवल मेंस और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर ही ओवरआल कट-ऑफ तैयार की जाती हैं. प्रीलिम्स परीक्षा केवल क्वालीफाई के लिए आयोजित की जाती हैं.

 

 

IBPS PO Prelims Syllabus

 

यहां प्रीलिम्स 2022 के लिए आईबीपीएस पीओ सिलेबस सहित प्रत्येक सेक्शन के तहत पूछे गए विषयों की पूरी सूची है:

 

Reasoning

Quantitative
Ability

English
Language

Puzzle

Simplification & Approximation

Reading Comprehension

Alphanumeric Series/ Alphabets/ Numeric Series

Number Series

Cloze Test

 Direction sense

Inequality (Quadratic & Quantity based)

Para jumbles

Data Sufficiency

Ratio & Proportion, Partnership

Vocabulary Based

Inequalities

Percentage

Fill in the blanks

Seating Arrangement

Mixtures & Alligations

Multiple Meaning/Error Spotting

Input-Output

Average & ages

Paragraph Completion

Syllogism

Profit & Loss

Spelling Errors

Blood Relation

Time and work & Pipe and cistern

Word Replacement

Order and Ranking

Simple Interest & Compound Interest

Column based Fillers and Sentence Connectors

coding-decoding

Time & Distance, Boat & stream

Word Usage

 

Permutation, Combination &Probability

Idioms and Phrases

 

Mensuration (2D&3D)

Sentence Completion

 

Data Interpretation ( Bar, line, pie, mixed, missing,
arithmetic, caselet),

 

 

Data sufficiency

 

 

 

संपूर्ण आईबीपीएस पीओ मेन्स सिलेबस नीचे चर्चा की गई है:

 

Data Analysis

Reasoning

English Language

General/Economy/Banking
Awareness

Computer
Aptitude

Number System, HCF &LCM,
Series

Puzzle

Reading Comprehension

Banking and Financial Awareness

Internet

Inequality
(Quantity based)

Syllogism

Error Detection

Current Affairs (4-5 Months)

Memory

Ratio & Proportion, Partnership

 Seating Arrangement

Vocabulary

Static Awareness

Keyboard Shortcuts

Percentage

Input-Output

Phrase Replacement

 

Computer Abbreviation

Mixtures & Alligations

Blood Relations

Word Association

 

Microsoft Office

Average & ages

 

Sentence Improvement

 

Computer Hardware

Profit & Loss

Direction sense

Para Jumbles

 

Computer Software

Time and work & Pipe and cistern

Data Sufficiency

Cloze Test

 

Operating System

Simple Interest & Compound Interest

Coding-Decoding

Spelling Errors

 

Networking

Time & Distance, Boat & stream

Inequalities

Fill in the blanks

 

Computer Fundamentals/Terminologies

Permutation, Combination & Probability

Logical Reasoning

Column Based Fillers

 

Number System

Mensuration (2D&3D)

 

Sentence Connectors

 

Basic of Logic Gates

   Data Interpretation   ( Bar, line, pie,
mixed, missing, arithmetic, radar),

 

Word Replacement

 

 

Caselet

 

Word Usage

 

 

 

 

Sentence Rearrangement

 

 

 

 

Sentence Completion

 

 

 

adda247

Note: केवल उन्हीं छात्रों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो उपर्युक्त दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करेंगे. हालांकि प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग की होगी लेकिन साक्षात्कार के चयन के लिए मेंस (वस्तुनिष्ठ + वर्णनात्मक) दोनों के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।

 

Related Post:

IBPS PO Notification 2022

IBPS PO Syllabus 2022

IBPS PO Previous Year Papers

 IBPS PO Vacancy 2022

 IBPS PO Cut Off 2022

IBPS PO Salary 2022

IBPS PO Eligibility Criteria 2022

 

IBPS PO Salary 2021

IBPS PO का डिटेल वेतन स्ट्रक्चर नीचे दी गई तालिका में दिया गया है।
 

IBPS Bank PO Salary 2021

Basic Pay

23,700

Special Allowance

1,836.75

DA

10,163.63

CCA

870

Total (without HRA)

36,570.38

HRA

2,133.00

Gross with HRA

38,703.38

 

 

नीचे IBPS PO को समय-समय पर मिलने वाली वेतन वृद्धि की जानकरी दी गई है:

 

Increment Percentage

Basic Pay

Gross Salary

15 %

Rs.26,706/-

Rs.37,068/-

20 %

Rs.27,866/-

Rs.38678/-

25 %

Rs.29,026/-

Rs.40,288/-

30 %

Rs.30,187/-

Rs.41,899/-

 

 

IBPS PO जॉब प्रोफाइल, प्रोबेशनरी अधिकारी की क्या जिम्मेदारियां हैं?
 
पी.ओ. का ट्रेनिंग समय 2 वर्ष का होता है जिस समय उसका मुख्य कार्य लोन के लिए दस्तावेज तैयार करना होता है। ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद सहायक प्रबंधक के रूप में पोस्टिंग की जाती है। इसके बाद जनसंपर्क सहायक अधिकारी के रूप में काम करना होता है। जहाँ ग्राहकों की समस्या दूर करना, खातों की समस्या, खातों में पैसे की हेर-फेर और बैंक जिन सुविधाओं को देता है उससे सम्बंधित समस्याओं का निवारण करना मुख्य कार्य होता है।


 

IBPS PO Final Cut-Off 2019-20

Category

SC

ST

OBC

EWS

UR

OC

VI

HI

ID

Maximum Scores

47.07

50.80

50.22

48.98

60.58

46.38

53.16

42.33

42.04

Minimum Scores

36.02

33.24

40.27

40.82

44.44

36.00

42.18

26.36

28.80

 

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

IBPS PO Mains Cut-off for 2019-20 has been released and below is the category wise cut-off marks for qualifying the exam. IBPS PO releases cut-off marks separately as per their category and this is applicable for both sectional and final cut-off list. 

 

Sno

Category

Marks (Out of 225)

1

General 

71.25

2

SC

55.63

3

ST

38.13

4

OBC

70.25

5

EWS

65.88

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO Prelims Cut-off Comparison

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

IBPS PO previous years cut-off (2017 & 2018 ) has been given below.

Cut off comparison 2017-2018

IBPS PO -prelims 2017

IBPS PO – Main 2017

Final cut off 2017

IBPS PO -Prelims 2018

IBPS PO -Main 2018

Final cut off 2018

General

42.75

82

47.04

56.75

74.50

43.87

OBC

42.25

75.63

43.02

55.50

68.38

40.29

SC

36

62.50

38.56

49.25

56.38

35.78

ST

28.50

42.25

33.73

41.75

35.75

31.60

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO Previous Year Exam Analysis

Click on the link below to view IBPS PO Previous Years Exam Analysis of 2019 & 2018.

IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts

Check
IBPS PO Mains 2019 Exam Analysis

IBPS
PO Prelims 2018 Exam Analysis – Shift 1

IBPS
PO Prelims 2018 Exam Analysis – Shift 2

IBPS PO
Prelims 2018 Exam Analysis – Shift 3

IBPS PO Mains
2018 Exam Analysis 



 

IBPS PO परीक्षा केंद्र (Exam Centers) 2021

 
पिछले वर्ष की अधिसूचना के आधार पर परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची नीचे दी गई है। अगर सूची में कोई बदलाव होगा तो हम उसे अपडेट कर देंगे।
 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

प्रीलिम्स परीक्षा केंद्र

मेंस परीक्षा केंद्र

अंडमान और
निकोबार

पोर्ट ब्लेयर

पोर्ट ब्लेयर

आंध्र प्रदेश

चिराला,
चित्तूर, एलुरु, गुंटूर, कडपा, काकीनाडा, कुरनूल, नेल्लोर, ओंगोल, राजमुंदरी, श्रीकाकुलम, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम

गुंटूर,
कुरनूल, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम

अरुणाचल प्रदेश

नाहरलगुन

नाहरलगुन

असम

डिब्रूगढ़,
गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, तेजपुर

गुवाहाटी,
सिलचर

बिहार

आरा, ​​औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया

भागलपुर,
दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना

चंडीगढ़

चंडीगढ़/मोहाली

चंडीगढ़/मोहाली

छत्तीसगढ

भिलाई नगर,
बिलासपुर, रायपुर

रायपुर

दादरा और नगर
हवेली

सूरत, जामनगर

सूरत

दमन और दीव

दिल्ली

दिल्ली/नई
दिल्ली
, फरीदाबाद,
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम Guru

दिल्ली/नई
दिल्ली
, फरीदाबाद,
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम

गोवा

पणजी

पंजी

गुजरात

अहमदाबाद,
आनंद, गांधीनगर, हिम्मतनगर, जामनगर, मेहसाणा, राजकोट, सूरत, वडोदरा

अहमदाबाद,
वडोदरा

हरियाणा

अंबाला,
फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुना नगर

अंबाला,
हिसारी

हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर,
हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना

हमीरपुर,
शिमला

जम्मू और
कश्मीर

जम्मू, सांबा, श्रीनगर

जम्मू, श्रीनगर

झारखंड

बोकारो स्टील
सिटी
, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची

धनबाद, जमशेदपुर, रांची

कर्नाटक

बेंगलुरु,
बेलगाम, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़, गुलबर्गा, हसन, हुबली, मांड्या, मैंगलोर, मैसूर, शिमोगा, उडुपी

बेंगलुरु,
हुबली, मैंगलोर

केरल

अलाप्पुझा,
कन्नूर, कोच्चि, कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, तिरुवनंतपुरम, त्रिचुर

कोच्चि,
तिरुवनंतपुरम

लक्षद्वीप

कवरराती

कवरत्ती

मध्य प्रदेश

भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना, उज्जैन

भोपाल, इंदौर

महाराष्ट्र

अमरावती,
औरंगाबाद, चंद्रपुर, धुले, जलगांव, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई,
नागपुर, नांदेड़, नासिक, पुणे, रत्नागिरी, सोलापुर

औरंगाबाद,
मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई,
नागपुर, पुणे

मणिपुर

इंफाल

इंफाल

मेघालय

शिलांग

शिलांग

मिजोरम

आइजोल

आइजोल

नगालैंड

कोहिमा

कोहिमा

उड़ीसा

बालासोर,
बरहामपुर (गंजम),
भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, राउरकेला, संबलपुर

भुवनेश्वर

पुदुचेरी

पुदुचेरी

पुदुचेरी

पंजाब

अमृतसर,
भटिंडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पठानकोट, पटियाला, संगरूर

जालंधर,
लुधियाना, मोहाली, पटियाला

राजस्थान Rajasthan

अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर

जयपुर, उदयपुर

सिक्किम

बरदांग/गंगटोक

बरदांग/गंगटोक

तमिलनाडु

चेन्नई,
कोयंबटूर, इरोड, मदुरै, नागरकोइल, सेलम, तंजावुर, थिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, विरुधुनगर

चेन्नई,
मदुरै, तिरुनेलवेली

तेलंगाना

हैदराबाद,
करीमनगर, खम्मम, वारंगल

हैदराबाद

त्रिपुरा

अगरतला

अगरतला

उत्तर प्रदेश

आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बांदा, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा/ग्रेटर नोएडा,
सीतापुर, वाराणसी

इलाहाबाद,
कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी

उत्तराखंड

देहरादून,
हल्द्वानी, रुड़की

देहरादून

पश्चिम बंगाल

आसनसोल,
दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता,
हुगली, कल्याणी, सिलीगुड़ी



Prepare with,

 

IBPS PO 2022 Notification PDF Out: आईबीपीएस पीओ 2022 अधिसूचना पीडीएफ ज़ारी हुआ, 2 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Latest Hindi Banking jobs_8.1 

 

 

 FAQ- IBPS PO 2021

 

Q1: IBPS PO 2021 के लिए कुल कितनी रिक्तियां हैं?

Answer: IBPS PO 2021 के लिए रिक्तियां अभी जारी नहीं की गई हैं.

 

Q2: IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया क्या है?

Answer: IBPS PO 2021 एक त्रिस्तरीय प्रक्रिया है यानी प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू.

 

Q3: IBPS PO के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

Answer: IBPS PO के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

 

Q4: नवीनतम बैंक नौकरियों के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें?

Answer: लेटेस्ट भर्तियों, परीक्षाओं और आगामी बैंक नौकरियों के बारे में भी नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए आप bankersadda.com के साथ बने रहे. Click Here to Check Bank Job Notifications.