IBPS PO Salary 2022: In-hand Salary Slip, Allowance, Perks, Jobs profile & Promotion
IBPS PO Salary 2022: भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्केल 1 अधिकारी को आमतौर पर परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) के रूप में बहुत अच्छा वेतन पैकेज प्रदान करते हैं. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस पीओ 2022 भर्ती के लिए 6432 वेकेंसी जारी की है. इस बार 11 बैंक हैं जो आईबीपीएस पीओ भर्ती 2022 (IBPS PO Recruitment 2022) प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आकर्षक वेतन के अलावा विकास के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं. आईबीपीएस पीओ सैलरी 2022 का प्रारंभिक मूल वेतन 36,000 रुपये है.
चूँकि अब आईबीपीएस पीओ भर्ती 2022 (IBPS PO Recruitment 2022) जारी की जा चुकी है, इसलिए वे सभी उम्मीदवार जो IBPS PO भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है, वे IBPS PO की इन हैंड सैलरी (IBPS PO Salary 2022), अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते आदि के बारे में जानने के बहुत उत्सुक होंगे इसलिए, आज इस आर्टिकल में हम आपको IBPS PO वेतन 2022 (IBPS PO Salary 2022) का कम्पलीट डिटेल प्रदान करने जा रहे हैं, जिसमें इन-हैंड, वेतन, भत्ता, भत्तों, नौकरी प्रोफ़ाइल और पदोन्नति मानदंड (In-hand Salary, allowance, perks, job profile, and promotion criteria) से जुड़ी सभी जानकारी शामिल है.
Click Here to download IBPS PO Notification PDF 2022
IBPS PO Salary 2022: In-hand Salary, allowance, perks, job profile, and promotion criteria
IBPS PO के लिए उम्मीदवारों को लुभाने वाले फैक्टर में से सबसे प्रमुख है IBPS PO को मिलने वाला वेतन, न सिर्फ वेतन, बल्कि सुविधाएँ, भत्ते आदि भी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो छात्रों को इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. IBPS PO के लिए उम्मीदवारों को लुभाने वाले फैक्टर में से सबसे प्रमुख है IBPS PO को मिलने वाला वेतन, न सिर्फ वेतन, बल्कि सुविधाएँ, भत्ते आदि भी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो छात्रों को इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. IBPS PO उम्मीदवार का वेतन अलग-अलग होता है और यह पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है क्योंकि शहरों में तैनात उम्मीदवारों को अर्ध-शहरी शहरों में तैनात उम्मीदवार की तुलना में अधिक HRA मिलता है। इस आर्टिकल में हम IBPS PO की बेसिक सैलरी, इन-हैण्ड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते के बारे में जानेंगे.
IBPS PO Salary 2022: IBPS में शामिल प्रमुख बैंक (Major Banks Participating)
आईबीपीएस 3 चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करता है जो प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फाइनल चरण इंटरव्यू राउंड है. आईबीपीएस पीओ 2022 के लिए चयनित होने के लिए एक उम्मीदवार को सभी चरणों में उत्तीर्ण होना चाहिए. जो उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें बैंकों द्वारा दी जाने वाली वेतन संरचना और भत्तों के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए. आइए एक नजर डालते हैं उन सभी बैंकों पर जिन्होंने इस साल की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया है:
- केनरा बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
IBPS PO Salary 2022: IBPS PO इन हैंड सैलरी
IBPS PO Salary 2022: विभिन्न बैंकिंग संस्थानों द्वारा की गई हड़तालों के बाद, कर्मचारियों को पिछले साल वेतन वृद्धि मिली हैं। इससे वास्तव में उ न बैंकरों के जीवन को लाभ हुआ जिन्हें उद्योग मानकों के अनुसार भुगतान नहीं किया गया था। आप PO को साल 2022 में मिलने वाला नवीनतम वेतन को चेक कर सकते हैं. इसके लिए हमने अपने एक छात्र की सैलरी स्लिप (PAY SLIP) भी प्रदान कर है ताकि आप बैंकों में मिलने वाले अलाउंस और भत्तों का आईडिया लगा सकें.
The Salary structure breakdown for IBPS PO 2022 is mentioned in the table below.
IBPS PO Salary Structure 2022 |
|
Basic Pay |
RS. 36,000 |
Special Allowance |
Rs. 5904 |
Dearness Allowance |
Rs. 9424 |
Other DA |
Rs. 1702.75 |
Learning Allowance |
Rs. 600 |
House Rent Allowance |
Rs. 3200 |
CCA/LOC A |
Rs. 1400 |
Gross salary with HRA |
Rs. 58,271.55 |
IBPS PO Salary 2022: IBPS PO Salary Slip
नीचे बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी स्लिप दी गई. स्टूडेंट्स नीचे दी गई PAY SLIP से IBPS PO को मिलने वाले वेतन का आईडिया ले सकते हैं.
IBPS PO Salary 2022: IBPS PO 2022 Perks
IBPS PO के लिए चुने गए उम्मीदवार को आकर्षक वेतन के साथ कई आकर्षक भत्ते मिलते हैं और उनमें से कुछ का विवरण नीचे दिया गया है:
1. IBPS PO हाउस रेंट अलाउंस/IBPS PO House Rent Allowance (HRA): हाउस रेंट अलाउंस पोस्टिंग की जगह के अनुसार बदलता रहता है और आमतौर पर शहरों के प्रकार (यानी, महानगरों, बड़े शहरों या अन्य स्थान) के आधार पर मूल वेतन का 9.0% या 8.0% या 7.0% होता है।
2. IBPS PO महंगाई भत्ता/IBPS PO Dearness Allowance (DA): IBPS PO अपने अधिकारियों को महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करता है और यह कर्मचारियों के मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में दिया जाता है (जनवरी 2016 में, यह मूल वेतन का लगभग 39.8% था)। यह महंगाई भत्ता भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डेटा के आधार पर हर तीन महीने में संशोधित किया जाता रहता है।
3. IBPS PO स्पेशल भत्ता/IBPS PO Special Allowance (SA): यह भत्ता हाल ही में वेतन में जोड़ा गया है और यह मूल वेतन का लगभग 7.75% होता है। यह 01.01.2016 से लागू हुआ है।
4. IBPS PO सिटी कम्पेनसेरी भत्ता (City Compensatory allowance): यह शहर के अनुसार बदलता रहता है और शहर के प्रकार के आधार पर, यह 0%, 3% या 4% हो सकता है।
5. IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुछ अन्य भत्ते हैं जैसे: यात्रा भत्ता, समाचार पत्र प्रतिपूर्ति, चिकित्सा सहायता, नई पेंशन योजना के तहत लाभ आदि दिए गए है। यदि हम पूरा को मिलाते है, तो वेतन 58,000+ रुपये होगा।
Related Post:
|
|
|
|
|
IBPS PO Salary 2022: IBPS PO Career Growth 2022
इस पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों के पास career growth ने अनेक अवसर होते हैं. पदोन्नति नीति के मामलों के बारे में बैंक वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए समान दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। पदोन्नति के मामले में दो चैनल हैं यानी मेरिट चैनल और सामान्य चैनल (merit channel and the normal channel), इनकी डिटेल नीचे दी गई हैं:-
Promotional Channels
JMGS I (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I) पद पर नियुक्त अधिकारी या बैंकों में probationary officers का वेतन 23700 Rs. से लेकर 42020 Rs. होता है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर की ग्रोथ के साथ सैलरी और अन्य सुविधाएं भी बढ़ती हैं:
- MMGS II (Middle Management Grade Scale II): वेतन 31705 से 45950 के बीच.
- MMGS II (Middle Management Grade Scale III): वेतन 42020 से 51490 के बीच.
- SMGS IV (Senior Management Grade Scale IV): वेतन 50030 से 59170 के बीच.
- SMGS V (Senior Management Grade Scale V): वेतन 59170 से 66070 के बीच.
IBPS PO Salary 2022: Job Profile of a Bank PO
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक PO का कार्य उसकी शाखा में होने वाली सभी बैंकिंग गतिविधियों की निगरानी करना है. बैंक PO लोन प्रोसेस सहित खाते, वित्त, ऋण, विपणन आदि सहित बैंक के सभी विभागों का प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार होता है।