IBPS PO Reasoning Ability Quiz
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं और उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं उन सभी को विभिन्न पेय पर्दार्थ पसंद हैं.
वह व्यक्ति जिसे जूस पसंद है वह W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो दक्षिण की ओर उन्मुख है. V को कॉफ़ी पसंद नहीं है. U उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे कोल्ड ड्रिंक पसंद है. S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो V का निकटतम पडोसी नहीं है. R, V के समान दिशा की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे मोकटेल पसंद है वह S के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. P को कोल्डड्रिंक पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लस्सी पसंद है वह जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे मोहितो पसंद है वह V का निकटतम पडोसी है. Q, U का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे चाय पसंद है वह T के दायें से छठे स्थान पर बैठा है. P और Q, U के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. लस्सी पसंद करने वाले के बायीं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है. P, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो दक्षिण की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे जूस पसंद है वह V के बाएं से दूसरे. Q को शेक पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे मोकटेल पसंद है वह U के ठीक बाएं बैठा है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे जूस पसंद है?
Q2. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
Q3. निम्नलिखित में से किसे कॉफ़ी पसंद है?
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आप दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित है?
Q5. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे लस्सी पसंद है?
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. इन कथनों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निषकर्ष दिए गए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: F<T≤N, F>S, M≤T<G
M≤N IV.F=M
Q7. कथन:
L≥K<E≥A>F≥B
II.B≤E
III.
K>F (False) IV. L>A(False)
Q8. कथन:
U≥V>C, Y≤J>C
I.U>J II.Y>V
Q9. कथन: D≥H>K=X≥Q, K>S≥T
I. X>T (True) II. S≤Q(False)
Q10. कथन:
I>O≥P, E<R>I≥T
I.R>O II.E>T
P<R IV.O>T
Directions (11-15):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ लिखा जाता है
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ लिखा जाता है
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ लिखा जाता है
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ लिखा जाता है
Q11.निम्नलिखित में से कौन सा ‘sports’?
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा ‘xp’ के रूप में कूटित किया गया है?
Q13. ‘word Cup’ के लिए कूट होगा?
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Football’ का कूट है?
Q15. ‘seminar’ का कूट क्या होगा?