Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Selection Procedure 2021: जानिए...

IBPS Clerk Selection Procedure 2021: जानिए IBPS क्लर्क 2021 के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, और कैसे होता है फाइनल सिलेक्शन (IBPS Clerk Selection Procedure 2021)

IBPS Clerk Selection Procedure 2021: जानिए IBPS क्लर्क 2021 के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, और कैसे होता है फाइनल सिलेक्शन (IBPS Clerk Selection Procedure 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Selection Procedure 2021 | जानिए IBPS क्लर्क 2021 के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, और कैसे होता है फाइनल सिलेक्शन

IBPS Clerk Selection Process 2021इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) हर साल विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) में क्लर्क की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता हैं. IBPS क्लर्क भर्ती 2021 उन सभी उम्मीदवारों के  लिए  बड़ा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं. IBPS क्लर्क 2021 भर्ती में 2 चरण होते है – प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा. IBPS क्लर्क में उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा में प्राप्त के अंकों के आधार पर होगा. इस भर्ती में इंटरव्यू राउंड नहीं है. हमने अक्सर देखा है कि कई स्टूडेंट्स के मन में भर्ती प्रक्रिया (Selection Process) को लेकर डाउट रहता और जिसके कारण वो तैयारी पर फोकस नही कर पाते है इसलिए सभी उमीदवार के लिए आज हम इस आर्टिकल में IBPS क्लर्क भर्ती 2021 प्रक्रिया (IBPS Clerk Selection Process 2021) पर विस्तृत चर्चा करेंगे.

IBPS द्वारा IBPS Clerk 2021 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. IBPS ने 06 अक्टूबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS Clerk Notification 2021 जारी किया है. जिसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है जो 27 अक्टूबर 2021 तक चलेगा. IBPS ने इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में 5830 रिक्तियां जारी की थी लेकिन नए नोटिफिकेशन में वेकेंसी की संख्या को बढ़ाकर 7855 कर दिया है IBPS Clerk  2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 7 अक्टूबर 2021 से एक्टिव हो गई है.  IBPS Clerk 2021 Notification PDF देखने के लिए आप यहाँ आर्टिकल में नीचे दिए गये लिंक से चेक कर सकते हैं.

IBPS Clerk Notification 2021


IBPS Clerk 2021 Notification: Important Dates

आईबीपीएस क्लर्क 2021 अधिसूचना 06 अक्टूबर 2021 को जारी की गई है उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क 2021 के लिए 27 अक्टूबर 2021 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आईबीपीएस क्लर्क 2021 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे टेबल में दी गई हैं.


IBPS Clerk  2021 Notification –
Important Dates

Events

Dates

IBPS Clerk Notification
2021

6th October 2021

Online Application
Starts

7th October 2021

Last date to Apply
Online

27th October 2021

Admit Card for Prelims

November/December

Prelims Exam

December 2021

Mains Exam

January/February 2021

Provisional Allotment

April 2022

IBPS Clerk Apply Online Link

आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन आवेदन 2021 का लिंक 7 अक्टूबर 2021 से फिर से एक्टिव कर दिया गया है और जो इसकी लास्ट डेट यानि 27 अक्टूबर 2021 तक एक्टिव रहेगा. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IBPS Clerk Selection Process 2021 : IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया 

IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया को दो चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा. IBPS क्लर्क पद के लिए इंटरव्यू राउंड नहीं है. अधिकांश प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के पद पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को इन दोनों परीक्षाओं को क्वालीफाई करना होगा. यहां ध्यान देने वाली मुख्य बात यह है कि मेंस परीक्षा के बाद उम्मीदवार के चयन के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं है. इस भर्ती में मेंस परीक्षा परिणाम के परिणाम को 100% वेटेज दिया जाता है.

IBPS Clerk Prelims 2021 : क्लर्क प्रीलिम्स

IBPS Clerk 2021 चयन प्रक्रिया में पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है और यह एक qualifying परीक्षा है. फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय प्रीलिम्स के अंक नहीं जोड़े जायेंगे. IBPS  क्लर्क प्रीलिम्स 2021 Objective type exam हैं, जिसमें तीन सेक्शन होते हैं. परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 60 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है. प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है.

Sno

Section

Questions

Marks

Time duration

1

Reasoning Ability 

35

35

20 Min.

2

Numerical Ability 

35

35

20 Min.

3

English Language 

30

30

20 Min.

 

 Total

100

100

Composite time of 1 Hour 

नोट: उम्मीदवारों को IBPS द्वारा तय की जाने वाली न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों सेक्शन में क्वालीफाई करनेहोंगे. आवश्यकताओं के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


IBPS Clerk Mains 2021 : 

फ़िलहाल IBPS क्लर्क 2021 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में कुल 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुल 160 मिनट की कुल समय सीमा  होती है. पहले, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन अलग-अलग आयोजित किया जाता था. लेकिन, IBPS के अभी हुए अपडेट में, इन दोनों सेक्शन को एक साथ मिला दिया गया है और इसमें 50 प्रश्न होंगे जिनके लिए 45 मिनट का समय होगा. IBPS क्लर्क की प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षाएं द्विभाषी यानि अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाएंगी. आइए अब IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न पर नजर डालते हैं. क्लर्क मेन्स परीक्षा में भी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है और उम्मीदवार को सफल होने के लिए अनुभाग-वार और कुल (section-wise and overall ) कट ऑफ को क्लियर करना होगा.

Sno

Section

Questions

Marks

Time duration

1

General/Financial Awareness

50

50

35 Min.

2

General English

40

40

35 Min.

3

Reasoning Ability & Computer Awareness

50

60

45 Min.

4

Quantitative Aptitude

50

50

45 Min.

 

Total

190

200

160 Min.

Final IBPS Clerk Selection 2021 : चयन प्रक्रिया 

IBPS क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में नियुक्त होगा. नीचे उन सभी डॉक्यूमेंट की सूची है, जिन्हें उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समय अपने साथ ले जाना होगा. 

  • Printout of Valid Calls Letter
  • Valid System generated Online Application form
  • Graduation Mark sheet
  • Date of Birth Proof
  • Photo Identity Proof
  • If Applied for reservation Caste Certificate
  • Medical Certificate for Physically Disability candidates
  • Experience Certificates
  • NOC from department those candidates are pursuing in any Government Jobs / Public Sector Undertaking etc.
Also Read,

IBPS Clerk Selection Procedure 2021: जानिए IBPS क्लर्क 2021 के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, और कैसे होता है फाइनल सिलेक्शन (IBPS Clerk Selection Procedure 2021) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Frequently Asked Questions – IBPS Clerk Selection Process 2021:

Q. क्या IBPS क्लर्क 2021 चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू राउंड है?

Ans. नही, IBPS क्लर्क 2021 सिलेक्शन प्रोसेस में कोई इंटरव्यू राउंड नहीं है, उम्मीदवारों का चयन उनकी मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Q. क्या मेन्स परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन को क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है?

Ans. हां, उम्मीदवार को सेक्शन-वाइज पासिंग मार्क्स भी क्लियर करने होंगे.

Q. क्या फाइनल चयन में प्रीलिम्स मार्क्स जोड़े जायेंगे?

Ans. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेन्स के अंकों पर निर्भर करती है, प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा के लिए चयनित होने की qualifying exam है.

Q. IBPS क्लर्क भर्ती 2021 किन बैंकों के लिए आयोजित की जाती है?

Ans. IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए चयनित उम्मीदवारों को IBPS भर्ती में शामिल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *