बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 31 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ www.ibps.in पर 5th IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इससे पहले जारी IBPS क्लर्क 4th रिजर्व लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे, वे अब चेक सकते हैं कि उन्हें फाइनल IBPS Clerk Reserve List के तहत प्रोविजनल रूप से आवंटित किया गया है या नहीं. IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दिए गए लेख में दी गई है.
IBPS Clerk Reserve List- किसे मिला है कौन सा बैंक ?
IBPS क्लर्क 5th रिजर्व सूची 2024 अब जारी कर दी गई है, जिसमे उम्मीदवार राज्यवार अनंतिम आवंटन चेक कर सकते हैं. IBPS पंजीकरण के समय दिए गए ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर अनंतिम रूप से आवंटित उम्मीदवारों को सूचित करता है. इस लेख में, हमने पहले IBPS क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट 2024 चेक करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.
IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट: महत्वपूर्ण जानकारी
IBPS Clerk Reserve List | |
Organization | Institute Of Banking Personnel Selection |
Exam Name | IBPS Clerk Exam 2023-24 |
Post | Clerk |
Category | Reserve List |
4th IBPS Clerk Reserve List 2024 | 31 March 2025 |
4th IBPS Clerk Reserve List 2024 | 30 January 2025 |
3rd Reserve List Under IBPS Clerk Reserve List | 31 December 2024 |
2nd Provisional Allotment | 30 September 2024 |
1st Reserve List | 31 July 2024 |
Official Website | @ibps.in |
IBPS Clerk Reserve List 2024 Download Link
IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट (IBPS Clerk 5th Reserve List link) अब एक्टिव हो गया है. जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे और इससे पहले जारी सूची में चयनित नहीं हुए थे, वे अब IBPS क्लर्क 4th रिजर्व सूची के तहत अनंतिम आवंटन चेक कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क रिजर्व सूची के तहत अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची IBPS के आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने नीचे दिए गए अनुभाग में IBPS क्लर्क रिजर्व सूची चेक करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.
IBPS Clerk Reserve List 2024- Click Here to Check (5th list)
IBPS Clerk Reserve List इन Steps से चेक करें:
नीचे हमने आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट चेक करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान की है:
चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर “CRP Clerical” सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “Common Recruitment Process For Clerical Cadre XIII” का लिंक ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: अब, “Provisional Allotment Under Reserve List For CRP Clerks XIII” के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
चरण 5: उम्मीदवारों को अगले पेज पर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
चरण 6: आवश्यक जानकारी भरने के बाद, “Submit” या “Login” बटन पर क्लिक करें।
चरण 7: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आप आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट देख सकेंगे
चरण 8: IBPS Clerk Reserve List को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपने डिवाइस पर सहेजें