IBPS Clerk Reserve List 2025 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 31 दिसंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर IBPS क्लर्क रिज़र्व लिस्ट के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जो उम्मीदवार इससे पहले जारी IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट में जगह नहीं बना पाए थे, वे अब चेक सकते हैं कि उन्हें IBPS Clerk Reserve List में शोर्टलिस्ट किया गया है या नहीं.
जिन उम्मीदवारों का नाम रिज़र्व लिस्ट में शामिल था, वे अब अपने अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं और इस लेख में आगे की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व जॉइनिंग प्रक्रिया के लिए संबंधित बैंक के निर्देशों आदि चेक कर सकते हैं।
IBPS Clerk Reserve List- किसे मिला है कौन सा बैंक ?
IBPS क्लर्क रिजर्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट उम्मीदवारों की सूची अब जारी कर दी गई है, जिसमे उम्मीदवार राज्यवार अनंतिम आवंटन चेक कर सकते हैं. IBPS पंजीकरण के समय दिए गए ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर अनंतिम रूप से आवंटित उम्मीदवारों को सूचित करता है. इस लेख में, हमने IBPS क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट 2025 चेक करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.
IBPS Clerk Reserve List 2025 Download Link
उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से IBPS क्लर्क रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट (IBPS Clerk Provisional Allotment under Reserve List) मे स्थिति चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार Customer Service Associate (CSA) की भर्ती के लिए CRP-CSA-XIV की सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी की गई है. उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक से सीधे IBPS क्लर्क रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं
Check Provisional Allotment Under IBPS Clerk Reserve List

Also check,
IBPS PO Reserve List 2025 Out – Check Here
IBPS Clerk Reserve List इन Steps से चेक करें:
नीचे हमने आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट चेक करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान की है:
चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर “CRP Clerical” सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “Common Recruitment Process For Clerical Cadre XIV” का लिंक ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: अब, “Provisional Allotment Under Reserve List For CRP Clerks XIV” के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
चरण 5: उम्मीदवारों को अगले पेज पर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
चरण 6: आवश्यक जानकारी भरने के बाद, “Submit” या “Login” बटन पर क्लिक करें।
चरण 7: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आप आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट देख सकेंगे
चरण 8: IBPS Clerk Reserve List को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपने डिवाइस पर सहेजें


IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...
Bihar Police Driver Constable Result 202...
PNB LBO एडमिट कार्ड 2025 जारी, 4 जनवरी क...


