Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Reserve List

IBPS Clerk Reserve List: IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट जारी, जानें आपका सिलेक्शन हुआ या नही?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 31 जुलाई 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ www.ibps.in पर पहली IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2025 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इससे पहले जारी IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट में जगह नहीं बना पाए थे, वे अब चेक सकते हैं कि उन्हें पहली IBPS Clerk Reserve List में शोर्टलिस्ट किया गया है या नहीं. IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दिए गए लेख में दी गई है.

 

IBPS Clerk Reserve List- किसे मिला है कौन सा बैंक ?

IBPS क्लर्क 1st रिजर्व सूची 2025 अब जारी कर दी गई है, जिसमे उम्मीदवार राज्यवार अनंतिम आवंटन चेक कर सकते हैं. IBPS पंजीकरण के समय दिए गए ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर अनंतिम रूप से आवंटित उम्मीदवारों को सूचित करता है. इस लेख में, हमने IBPS क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट 2025 चेक करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.

IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट: महत्वपूर्ण जानकारी

IBPS Clerk Reserve List 
Organization Institute Of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS Clerk Exam 2024-25
Post Clerk
Category Reserve List
Official Website @ibps.in

IBPS Clerk Reserve List 2025 Download Link

IBPS क्लर्क पहली रिजर्व लिस्ट (IBPS Clerk 1st Reserve List link) अब एक्टिव हो गया है. जो उम्मीदवार पहले आयोजित IBPS Clerk परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन अंतिम चयन सूची में स्थान नहीं बना पाए थे, उनके लिए अब एक और सुनहरा मौका सामने आया है। IBPS ने आधिकारिक रूप से पहली क्लर्क रिजर्व लिस्ट (IBPS Clerk Reserve List 2025) जारी कर दी है, जिसमें प्रोविजनली अलॉटेड उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

यह सूची IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिससे अभ्यर्थी आसानी से अपना अपडेटेड स्टेटस चेक कर सकते हैं। नीचे हम आपको प्रत्यक्ष लिंक (Direct Link) प्रदान कर रहे हैं, जिससे आप IBPS Clerk Reserve List 2025 को तुरंत एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Clerk 1st list Reserve List – Click Here to Download

IBPS Clerk Reserve List: IBPS क्लर्क रिजर्व लिस्ट जारी, जानें आपका सिलेक्शन हुआ या नही? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Reserve List 2025 Out – Check Here

IBPS Clerk Reserve List इन Steps से चेक करें:

नीचे हमने आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट चेक करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान की है:

चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर “CRP Clerical” सेक्शन पर क्लिक करें।

चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “Common Recruitment Process For Clerical Cadre XIV” का लिंक ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा।

चरण 4: अब, “Provisional Allotment Under Reserve List For CRP Clerks XIV” के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

चरण 5: उम्मीदवारों को अगले पेज पर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

चरण 6: आवश्यक जानकारी भरने के बाद, “Submit” या “Login” बटन पर क्लिक करें।

चरण 7: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आप आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व लिस्ट देख सकेंगे

चरण 8: IBPS Clerk Reserve List को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपने डिवाइस पर सहेजें

Related Posts
IBPS Clerk Syllabus IBPS Clerk Salary
IBPS Clerk Selection Process IBPS Clerk Cut Off
IBPS Clerk Eligibility Criteria Can 12th Pass Apply For Bank Clerk?
Is There Any Percentage Criteria For IBPS Clerk IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi

 

FAQs

क्या आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व सूची जारी हो गई है?

हाँ, IBPS ने आधिकारिक रूप से पहली क्लर्क रिजर्व लिस्ट (IBPS Clerk Reserve List 2025) जारी कर दी है, जिसमें प्रोविजनली अलॉटेड उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

मैं आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व सूची कैसे चेक कर सकता हूं?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व सूची चेक कर सकते हैं.

आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व सूची डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?

आईबीपीएस क्लर्क रिजर्व सूची डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि हैं।

Rakhi Test Prime Sale