परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 19 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1-5): नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो मात्राएँ (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों संख्यात्मक मानों को हल करना और उनकी तुलना करनी है और सही उत्तर का चयन कीजिये.
Q1. एक सिलिंडर का आयतन और प्रष्ठ सतह क्षेत्रफल क्रमश: 11550से.मी3 और 1320से.मी2 है.
मात्रा I: सिलिंडर की त्रिज्या.
मात्रा II: सिलिंडर की ऊंचाई.
(a) मात्रा I मात्रा II
(b) मात्रा I मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II
Directions (6-10) : नीचे दिए गए प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं, आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≤ y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y, या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Directions (11-15): दी गई संख्या श्रंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिये.
Q11. 512, 517, 527, 542, 570, 607
(a) 517
(b) 527
(c) 542
(d) 607
(e) 570
Q12. 654, 660, 672, 690, 722, 764
(a) 690
(b) 654
(c) 660
(d) 722
(e) 764
Q13. 78, 90, 106, 128, 158, 198
(a) 78
(b) 90
(c) 106
(d) 158
(e) series is in correct order.
Q14. 12, 6, 4, 3, 2.4, 1.5
(a) 6
(b) 12
(c) 3
(d) 1.5
(e) 2.4
Q15. 12300, 11690, 11100, 10520, 9950, 9390
(a) 9390
(b) 12300
(c) 10520
(d) 11690
(e) 9950
Solutions
You may also like to Read: