Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। H और F एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। H और A एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, H का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। A और G के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। B, G के ठीक बायीं ओर बैठा है। B और E के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। A और D के बीच एक व्यक्ति बैठा है। D और G एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C के ठीक बायें बैठा है?
(a) G
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. A और D के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब D से वामावर्त दिशा में गिना जाता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty 2
QTags Circular seating arrangement
QCreator Monika Awasthi
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति G की ओर उन्मुख है?
(a) H
(b) F
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एकसमान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं इनमें से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A, D
(b) H, G
(c) G. F
(d) C, A
(e) A,E
Q5. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) C
(c) B
(d) D
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच शब्दों पर आधारित हैं, निम्नलिखित शब्दों का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
MINTS RAGSE CULTS NIGAS PEMTO
Q6. यदि दिए गए शब्दों को शब्दकोश में दर्शाए क्रमानुसार बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बायें छोर से पांचवां होगा?
(a) MINTS
(b) RAGSE
(c) CULTS
(d) NIGAS
(e) PEMTO
Q7. यदि दिए गए शब्दों के वर्णों को वर्णमाला क्रम के अनुसार शब्दों में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d)एक
(e) कोई नहीं
Q8. बायें छोर से तीसरे शब्द के पहले वर्ण और दायें छोर से दूसरे शब्द के अंतिम वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं? (वर्णमाला क्रम के अनुसार)?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) पंद्रह
(e) सोलह
Q9. बायें से पहले शब्द के पहले वर्ण और दायें से अंतिम शब्द के अंतिम वर्ण के बीच कितने स्वर हैं? (वर्णमाला क्रम के अनुसार)?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बायें से अंतिम शब्द के पहले वर्ण और बायें से दूसरे शब्द के पहले वर्ण के बीच कितने वर्ण हैं? (वर्णमाला क्रम के अनुसार)
(a) चार
(b) चौदह
(c) बीस
(d) छह
(e) एक
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Who among the following” को “op st rd ck” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“following person who good” को “nt ck ks op” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“good person following among” को “rd op ks nt” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“who good person are” को “nj ks nt ck” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में “following are” के लिए क्या कूट है?
(a) op nj
(b) nj ck
(c) op ks
(d) st rd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में “are” के लिए क्या कूट है?
(a)ck
(b)nt
(c)ks
(d)nj
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में “person focus” के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) ks tg
(b) nt tg
(c) या तो (a) या ( b)
(d) hc tr
(e) te we
Q14. “ck” को निम्नलिखित में से कौन-से शब्द के लिए कूटबद्ध किया जाता है?
(a) the
(b) among
(c) following
(d) who
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में, “who based” के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) op rd
(b) nt ck
(c) ck op
(d) lm rd
(e) ck lm
Solutions
Solutions (1-5)
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (a)
S6. Ans. (b)
Sol. Original
Series: MINTS
RAGSE CULTS NIGAS
PEMTO
After
Rearrangement: CULTS MINTS
NIGAS PEMTO RAGES
S7. Ans. (e)
Sol. Original
Series: MINTS RAGSE
CULTS NIGAS PEMTO
After Rearrangement IMNST
AEGRS CLSTU AGINS
EMOPT
S8. Ans. (d)
Sol. Between
(C and S) only fifteen letters are there.
S9. Ans. (c)
Sol. Between
(M and O) there are No vowels.
S10. Ans. (e)
Sol. Between
(P and R) there are only one letters.
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (a)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (e)