SBI Clerk Pharmacist Notification 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से SBI Clerk Pharmacist/ फार्मासिस्ट (Clerical Cadre) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. SBI ने 3 मई 2021 तक इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो ओपन की हुई है. यानी कि इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 तक SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के लिए अभी करें आवेदन – Direct Link
SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए ऐसे करें प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी
प्रोफेशनल नॉलेज विषयSBI क्लर्क फार्मासिस्ट परीक्षा 2021 के अन्य सेक्शन से अलग है. इस सेक्शन में उम्मीदवारों की प्रोफेशन नॉलेज टेस्ट की जाएगी. आइए अब हम देखते हैं कि उम्मीदवार SBI क्लर्क फार्मासिस्ट 2021 के लिए प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी कैसे कर सकते हैं:
- Exam Pattern and Syllabus: प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SBI क्लर्क फार्मासिस्ट परीक्षा 2021 के डिटेल सिलेबस को चेक करना होगा. इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न और विषय को समझने में मदद मिलेगी.
- Prepare simultaneously: प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन बहुत ध्यान और सटीक तैयारी की मांग करता है, चूंकि यह सेक्शन दूसरों से अलग है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार दूसरों के साथ-साथ अनुभाग की तैयारी करें.
- Attempt mock tests: स्टूडेंट्स के लिए अपनी तैयारी को टेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका हैं मॉक टेस्ट. उम्मीदवारों को प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी के लिए अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करने के लिए अभ्यास करना होगा. मॉक प्रयास करने से स्टूडेंट्स को उन सवालों के बारे में आईडिया मिलेगा, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. साथ ही मॉक टेस्ट एटेम्पट करने के बाद इसका विश्लेषण उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने में मदद करेगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार वास्तविक परीक्षा से पहले अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं.
- Make Notes: प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी करते समय, उम्मीदवारों को हस्तलिखित नोट्स बनाने चाहिए ताकि परीक्षा पास आने पर उन्हें रिविजन करना आसान हो जाए.
- Form a timetable: यह वह समय है जब उम्मीदवारों को एक व्यवस्थित तरीके से तैयार करना होता है जिसके द्वारा वे सभी सेक्शन के लिए समान और कुशल प्रयासों में योगदान कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अन्य लोगों की तरह प्रोफेशनल नॉलेज की तैयारी के लिए बराबर समय देना चाहिए.
SBI Clerk Pharmacist 2021: Exam Pattern
S. No. |
Name of Test |
No. of Questions |
Marks |
1 |
General Awareness |
25 |
25 |
2 |
General English |
25 |
25 |
3 |
Quantitative Aptitude |
25 |
25 |
4 |
Reasoning Ability |
25 |
25 |
5 |
Professional Knowledge |
50 |
100 |
Total |
150 |
200 |
Also Read,