SBI प्रत्येक वर्ष SBI PO की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इस वर्ष SBI PO के लिए नोटिफिकेशन मार्च या अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा. पर दुनिया भर में फैलने वाली महामारी COVID 19 के खतरे के चलते देश भर कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में SBI ने अभी तक SBI PO भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कोरोना वायरस के खतरे के कम होते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. इस लिए आपको अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए.
SBI PO 2020 Preparation:
SBI बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना लाखों उम्मीवारों का सपना होता है. क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है. लाखों उम्मीदवार हर साल SBI PO परीक्षाओं के लिए आवेदन देते हैं पर आपको याद रखना चाहिए कि PO के लिए होने वाली परीक्षा को Crack करना आसान नहीं है. इसके लिए लगातार efforts करते रहना, धैर्य रखना और पूरा Dedication सभी कुछ होना जरुरी है. SBI PO Exam को क्लियर करने के लिए Practice का भी एक बड़ा Role है. भारतीय स्टेट बैंक में Probationary Officer की भर्ती के लिए, SBI हर साल SBI PO Exam आयोजित करता है. इस Exam में सक्सेस पाने के लिए आपके पास एक पूरी और अच्छी strategy का होना ज़रूरी है. SBI PO 2020 की तैयारी कैसे करें ? इसके लिए क्या strategy होनी चाहिए … इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस Article में मिल जायेंगे, तो जानते हैं कि कैसे 2020 में आपका SBI PO बनने का सपना पूरा !
यह भी देखें :
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है? PMJDY के तहत कैसे खोले बैंक अकाउंट और इसके लाभ
बैंकिंग अवेयरनेस की 10 बेसिक Terms, जो आपको पता होनी ही चाहिए
SBI PO परीक्षा पैटर्न
क्र.सं.
|
विषय(बहुविकल्पीय)
|
प्रश्नों की संख्या
|
कुल अंक
|
समयसीमा
|
1
|
English Language
|
30
|
30
|
20 मिनट
|
2
|
संख्यात्मक अभियोग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
3
|
तार्किक योग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
कुल
|
100
|
100
|
60 मिनट
|
|
---|
SBI PO 2020 की तैयारी
तैयारी से पहले, यह समझना ज़रूरी है कि क्या आप प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना चाहते हैं? यदि हाँ है, तो इसे एक लक्ष्य बना लें आप पूरा मन बनाने के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें क्योंकि इसमें समय लगता है और आपके पास इसके लिए धैर्य होना चाहिए.
एक बार जब आप अपना मन बना लेते हैं, तो वर्क प्रोफ़ाइल, वेतन और भत्तों को ज़रूर देख लें, ताकि यह समझा जा सके कि इस नौकरी में कौन से लाभ हैं और पूरी सैलरी कितनी हो सकती है. ऐसा न हो कि आप अधूरी जानकारी के साथ इसकी तैयारी में लग जाएँ. इसके अलावा, आप प्रोबेशनरी ऑफिसर क्यों बनना चाहते हैं, यह भी महत्वपूर्ण है.
अब हम आपको यहाँ तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं :
प्रिपरेशन टिप्स
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पूरी तरह समझने के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें. यह किसी भी Exam के लिए सबसे important होता है, क्योंकि इससे आपको प्रत्येक Section के विषयों और अंकों के डिवीज़न के बारे में पता चल जाएगा.
हम मान सकते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा जून और मेंस जुलाई या अगस्त में आयोजित की जाती है, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रीलिम्स और मेंस को एक साथ लेकर चलें, और इसी के according तैयारी करें. क्योंकि, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी Common हैं, लेकिन GA और descriptive test मेंस परीक्षा में एक added feature है. इसलिए, 20-25 मिनट के लिए डेली करेंट अफेयर्स पढ़ें और daily basis पर हर सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें. इसके अलावा, आप Essay लिखना शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास प्रीलिम्स परीक्षा के बाद descriptive test की तैयारी करने का समय नहीं होगा. इसलिए, आप एक comprehensive target लेकर चलें, जिसमें प्रीलिम्स के सभी सेक्शन के साथ-साथ मेंस की तैयारी भी साथ-साथ चलती रहे.
पिछले साल के पेपर :
पिछले साल के पेपर ज़रूर देखें, और ये भी देखें कि किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा और बार-बार प्रश्न आ रहे हैं. इसके अलावा, scoring areas भी ढूंढें. पिछले वर्ष के पेपर को हल ज़रूर करके देखें, क्योंकि वे आगामी परीक्षा की ही तरह होते हैं. परीक्षा का ट्रेंड देखने के लिए, आप अन्य परीक्षाओं के पेपर भी देख सकते हैं, जैसे IBPS PO, आदि.
अपने प्रैक्टिस शुरू करें. पिछले वर्ष के पेपर और ट्रेंड के अनुसार सभी महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को हल करें. आपके पास समय है और आप कुछ भी कर सकते हैं. अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है और यह सिर्फ गति के साथ आपके स्किल्स को बढ़ाएगा.
मॉक टेस्ट:
एक बार जब आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स के के साथ प्रैक्टिस करते हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें. इसके विश्लेषण के साथ मॉक टेस्ट होना चाहिए. आपको मॉक के बाद एनालिसिस जरूर करें, इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में भी पता चलेगा.
रिवीजन करें:
आप जो भी सीख रहे हैं, उसे समय- समय पर रिवाइज करें, ताकि आप नई चीजों के साथ-साथ पुरानी पढ़ी हुई चीजों को न भूलें.
SBI PO स्टडी प्लान
हमें उम्मीद है कि आप अपनी तैयारी को अभी से शुरू कर देंगे, क्योंकि competition ज्यादा है और इसके लिए आपको मेहनत की आवश्यकता है, अपनी तैयारी शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार न करें. बस आज से ही तैयारी शुरू कर दें.