Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G रविवार से आरम्भ होने वाले एक ही सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों पर छुट्टियों पर जाते हैं. उनमें से प्रत्येक के पास भिन्न कारें है, जैसे: स्विफ्ट, बलेनो, स्क्रोस, ब्रीजा, पुंटो, फिगो, रिट्ज। साथ ही उन्हें सात अलग-अलग रंग यानि नीला, हरा, बैंगनी, नारंगी, लाल, पीला और सफेद पसंद है। जिसको फिगो पसंद है उसे नारंगी रंग पसंद है। जिसके पास पुंटो है, वह बलेनो वाले व्यक्ति के बाद तथा स्क्रोस वाले व्यक्ति से पहले छुट्टियों पर जाता है. जो नीला रंग पसंद करता है, वह रिट्ज वाले व्यक्ति से ठीक पहले छुट्टी पर जाता है।
D, जिसे लाल रंग पसंद है, के बाद 4 से अधिक व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं. D और F, जिसके पास रिट्ज है, के मध्य दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं. F और C , जिसे पीला रंग पसंद है, के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टियों पर जाता है. B , C से पहले छुट्टियों पर जाता है और उसके पास स्विफ्ट कार है तथा उसे हरा रंग भी पसंद है. B और G, जिसे नीला रंग पसंद है, के मध्य दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं. E, A से पहले छुट्टियों पर जाता है. वह व्यक्ति जो शनिवार को छुट्टियों पर जाता है, उसके पास ब्रीज़ा है और उसे बैंगनी रंग पसंद है.
Q1. निम्न में से किसके पास बलेनो कार है?
एक निश्चित कूटभाषा में,
“Frustration From Job” को “M21 N21 Y17 ” लिखा जाता है ,
“All person are not Good” को “O26 M11 V26 W20” लिखा जाता है,
“Be Humble” को “V25 V19” लिखा जाता है,
Q11. दी गयी कूटभाषा में किस शब्द को ‘Q9’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
Q13. दी गयी कूटभाषा में किस शब्द को ‘M20’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?