Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:
Reasoning Ability is an onerous section. With the increasing complexity of questions, it becomes hard for one to give it the cold shoulder. The only way to make the grade in this particular section in the forthcoming banking exams. And, to let you practice with the best of the latest pattern questions, here is the Adda247 Reasoning Quiz based on the exact same pattern of questions that are being asked in the exams.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
Q1. A, B, C, D, E और F में से सबसे अधिक कमाई करने वाला सदस्य कौन है ?
I. B ,C और F से अधिक कमाता है लेकिन A से कम कमाता है. F केवल अधिकतम दो व्यक्तियों से अधिक कमाता है.
II. न तो A और न ही E सबसे अधिक कमाई करने वाले सदस्य हैं.
I. B ,C और F से अधिक कमाता है लेकिन A से कम कमाता है. F केवल अधिकतम दो व्यक्तियों से अधिक कमाता है.
II. न तो A और न ही E सबसे अधिक कमाई करने वाले सदस्य हैं.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By combining both the statements together we find D is the highest paid member.
Q2. छह मित्र A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ का मुख उत्तरर की ओर है जबकि अन्यों का मुख दक्षिण की ओर है. B के संदर्भ में F का क्या स्थान है?
I. C , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है, जो किसी एक सिरे पर बैठता है. C और E दोनों का मुख विपरीत दिशा में है. A,जिसका मुख दक्षिण की ओर है और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. D का मुख उत्तर की ओर है तथा किसी एक सिरे पर बैठा है. B, A का निकटतम पडोसी है.
II. D का मुख दक्षिण की ओर है तथा वह किसी एक सिरे पर बैठा है. E और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. A, E का निकटतम पडोसी है और उत्तर की ओर उन्मुख है. A, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो एक अंतिम सिरे पर बैठा है. B, A के ठीक दायें बैठा है तथा A के समान दिशा की ओर उन्मुख है.
I. C , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है, जो किसी एक सिरे पर बैठता है. C और E दोनों का मुख विपरीत दिशा में है. A,जिसका मुख दक्षिण की ओर है और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. D का मुख उत्तर की ओर है तथा किसी एक सिरे पर बैठा है. B, A का निकटतम पडोसी है.
II. D का मुख दक्षिण की ओर है तथा वह किसी एक सिरे पर बैठा है. E और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. A, E का निकटतम पडोसी है और उत्तर की ओर उन्मुख है. A, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो एक अंतिम सिरे पर बैठा है. B, A के ठीक दायें बैठा है तथा A के समान दिशा की ओर उन्मुख है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q3. E की आयु कितनी है ?
I. B,E का बड़ा भाई है. E की माता का जन्म 1975 है.
II. E, C का 5 वर्ष छोटा भाई है. C और उसके पिता की आयु का अंतर, जिनका जन्म 1970 में हुआ था , 24 वर्ष है.
I. B,E का बड़ा भाई है. E की माता का जन्म 1975 है.
II. E, C का 5 वर्ष छोटा भाई है. C और उसके पिता की आयु का अंतर, जिनका जन्म 1970 में हुआ था , 24 वर्ष है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q4. M, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?
I. M, Q की पुत्री है , जिसका विवाह P से हुआ है , जो Z की बहन है तथा Z , S का पुत्र है.
II. S, Q का पिता है, जो Z की माता है, जो M की बहन है. P, Q से विवाहित है.
I. M, Q की पुत्री है , जिसका विवाह P से हुआ है , जो Z की बहन है तथा Z , S का पुत्र है.
II. S, Q का पिता है, जो Z की माता है, जो M की बहन है. P, Q से विवाहित है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q5. दीपिका ने अपनी परिक्षा किस दिन दी?
I. दीपिका के पिता को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान महीने की 20 के बाद और 24 तारीख से पहले थी.
II. दीपिका को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान महीने की 15 के बाद और 24 तारीख से पहले थी, जो एक पूर्ण वर्ग है.
I. दीपिका के पिता को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान महीने की 20 के बाद और 24 तारीख से पहले थी.
II. दीपिका को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान महीने की 15 के बाद और 24 तारीख से पहले थी, जो एक पूर्ण वर्ग है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By using second statement we can find Deepika’s exam on 16th of that month.
Directions (6-10): Each of the questions below consists of a question and two statements numbered I, and II given below it. You have to decide whether the data provided in the statements are sufficient to answer the question. Read all the two statements and Give answer:
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
Q6. पांच व्यक्ति एक ही वर्ष के जनवरी से मई तक के पांच अलग-अलग महीनों में समान तारीख को जन्मे थे, समूह में निम्न में से कौन दूसरे सबसे युवा व्यक्ति है?
I. Q, P से छोटा है, जिसका जन्म जनवरी में हुआ था. केवल दो व्यक्तियों का जन्म S और T के मध्य हुआ था. U, T से बड़ा है.
II. S और Q का जन्म उन महीनों में हुआ था, जिनमें सम संख्या में दिन होते हैं.
Q6. पांच व्यक्ति एक ही वर्ष के जनवरी से मई तक के पांच अलग-अलग महीनों में समान तारीख को जन्मे थे, समूह में निम्न में से कौन दूसरे सबसे युवा व्यक्ति है?
I. Q, P से छोटा है, जिसका जन्म जनवरी में हुआ था. केवल दो व्यक्तियों का जन्म S और T के मध्य हुआ था. U, T से बड़ा है.
II. S और Q का जन्म उन महीनों में हुआ था, जिनमें सम संख्या में दिन होते हैं.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q7. छह व्यक्ति J, K, L, M, N और P, एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं. K के सन्दर्भ में L का स्थान क्या है?
I. J, K के बाएं से दूसरे स्थान पर है. N, K का निकटतम पडोसी है. M और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा हैं.
II. दो व्यक्ति M और L के मध्य बैठे हैं. P, L का एक पडोसी है. N , J के बाएं बैठा है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q8. पांच व्यक्ति एक बिल्डिंग के पांच विभिन्न तलों पर रहते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. बिल्डिंग के सबसे निचले तल की संख्या 1 है, उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है तथा इसी प्रकार सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 5 है. निम्न में से कौन चौथे तल पर रहता है?
I. A और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. D, एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. C, B के ठीक ऊपर रहता है लेकिन A के नीचे रहता है. C एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है.
II. B,E के ठीक ऊपर रहता है. A और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q9. किस कथन के प्रयोग से, हम निष्कर्ष ‘कुछ बोट पानी नहीं है’ प्राप्त कर सकते हैं?
I. कुछ समुद्र पानी हैं. कुछ बोट महासागर हैं . सभी बोट शिप हैं.
II. सभी बोट शिप हैं. कोई पानी महासागर नहीं है. कुछ समुद्र पानी हैं. कुछ बोट महासागर हैं.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q10.
दी गयी भाषा में ‘check’
को किस प्रकार कूटबद्ध किया
गया है?
दी गयी भाषा में ‘check’
को किस प्रकार कूटबद्ध किया
गया है?
I. ‘sell stake check’ को ‘gm tu hi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है, ‘check
stake’ को ‘tu
gm’ के रूप में कूटबद्ध किया
गया है.
stake’ को ‘tu
gm’ के रूप में कूटबद्ध किया
गया है.
II. ‘detail check’ को ‘tu ku’के रूप में कूटबद्ध किया गया है, ‘check bank stake’ को ‘tu gm am’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By the statement II we can find the code of check is ‘tu’.
DDirections (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
Q11. निम्न में से किस कथन के प्रयोग से ‘M≥O’ और ‘Z<Y’ सत्यापित होंगे?
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II दोनों में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q12. सात व्यक्ति W, X, Y, Z, A, B और C एक सीधी रेखा में बैठे हैं, उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है, जबकि दक्षिण की ओर है . C , पंक्ति के अंतिम सिरे पर बैठा है. Y, दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. X, Y के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. निम्न में से कौन Y के ठीक बाएं बैठा है?
(I) A, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. X, B का निकटतम पडोसी है.
(II) W, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Y, A का निकटतम पडोसी नहीं है. Y , Z के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(I) A, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. X, B का निकटतम पडोसी है.
(II) W, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Y, A का निकटतम पडोसी नहीं है. Y , Z के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II दोनों में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
From I statement we find C sits immediate left of Y.
Q13. ‘Success’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(I) ‘Success Paper Pure’ का कूट ‘H19 K5 K18’ है,
(II) ‘Truth Success Way’ का कूट ‘S20 H19 B1’है.
(I) ‘Success Paper Pure’ का कूट ‘H19 K5 K18’ है,
(II) ‘Truth Success Way’ का कूट ‘S20 H19 B1’है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II दोनों में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By using either statement I or statement II we can find the code for success.
(I) in statement I- Letter in the code is opposite of first letter of word and number is numerical value of last letter.
(II)in statement II- letter in the code is opposite of last letter of word and number is numerical value of second last letter.
Q14. N, J से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(I) L की इकलौती पुत्री, N की माता है, जो J की पुत्री नहीं है. J, K की पुत्री है, जो L की पत्नी है.
(II) M, J से विवाहित है. M, K का दामाद है . K, N की दादी है, जो M का पुत्र है.
(I) L की इकलौती पुत्री, N की माता है, जो J की पुत्री नहीं है. J, K की पुत्री है, जो L की पत्नी है.
(II) M, J से विवाहित है. M, K का दामाद है . K, N की दादी है, जो M का पुत्र है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II दोनों में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q15. मानसी अपने घर से पश्चिम की ओर चलना शुरू करती है और 8 मी चलने के बाद बिंदु Q पर पहुँचती है, इसके बाद वह दायें मुड़ती है और 5मी चलने के बाद, बिंदु R पर पहुँच जाती है. उसके घर और उसके ऑफिस के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(I) बिंदु R से वह दायें मुड़कर 14 मी चलती है, फिर अंत में वह अपने बाएं मुड़कर अपने ऑफिस पहुँचने के लिए कुछ दूरी चलती है.
(II) बिंदु R से वह दायें मुड़कर 4 मी चलती है, फिर वह अपने बाएं मुड़कर 2 मी चलती है, अंत में वह अपने दायें मुडती है और अपने ऑफिस पहुँचने के लिए 28 मी चलती है.
(I) बिंदु R से वह दायें मुड़कर 14 मी चलती है, फिर अंत में वह अपने बाएं मुड़कर अपने ऑफिस पहुँचने के लिए कुछ दूरी चलती है.
(II) बिंदु R से वह दायें मुड़कर 4 मी चलती है, फिर वह अपने बाएं मुड़कर 2 मी चलती है, अंत में वह अपने दायें मुडती है और अपने ऑफिस पहुँचने के लिए 28 मी चलती है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II दोनों में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams