Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक हॉस्टल में ग्यारह D,E,F,G,H,I,J,P,Q,R और S ने 9 PM पर रात्री भोजन करने का निर्णय किया है, तो वे एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. D, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जो J का पडोसी नहीं है. Q, D और E का निकटतम पडोसी है और वह J के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, जो I के ठीक बाएं है वह F के दायें से दुसरे स्थान पर है. S, G के ठीक बाए है और R के दायें से तीसरे स्थान पर है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा J के दायें से चौथे स्थान पर है?
एक हॉस्टल में ग्यारह D,E,F,G,H,I,J,P,Q,R और S ने 9 PM पर रात्री भोजन करने का निर्णय किया है, तो वे एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. D, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जो J का पडोसी नहीं है. Q, D और E का निकटतम पडोसी है और वह J के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, जो I के ठीक बाएं है वह F के दायें से दुसरे स्थान पर है. S, G के ठीक बाए है और R के दायें से तीसरे स्थान पर है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा J के दायें से चौथे स्थान पर है?
S
I
D
P
इनमें से कोई नहीं
Q2.Q और P के ठीक मध्य में कौन है?
D
E
H
F
इनमें से कोई नहीं
Q3.H और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
एक
दो
कोई नहीं
तीन
चार
Q4.निम्नलिखित में से कौन सा G के बाएं से तीसरा है?
Q
E
J
F
इनमें से कोई नहीं
Q5.निम्नलिखित में से कौन सा P का निकटतम पडोसी है?
H
D
E
दोनों H और D
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
दिल्ली में, एक परिवार है जिसमें K, L, M, N, O, P, Q और R आठ सदस्य हैं. एक दिन वे KFC जाने का निर्णय करते हैं, तो वे एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठते हैं. परिवार में तीन पुरुष और पांच महिला सदस्य हैं. कोई भी दो पुरुष एक दुसरे के निकटतम पडोसी नहीं हैं. O अपनी पत्नी के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. M, O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P, अपने पति R के दायें से दुसरे स्थान पर बैठी है. R, O की पत्नी का निकटतम पडोसी नहीं है. N एक पुरुष है और Q, P का निकटतम पडोसी नहीं है. L, K के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से किसके ठीक बाएं या दायें एक पुरुष बैठा है?
दिल्ली में, एक परिवार है जिसमें K, L, M, N, O, P, Q और R आठ सदस्य हैं. एक दिन वे KFC जाने का निर्णय करते हैं, तो वे एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठते हैं. परिवार में तीन पुरुष और पांच महिला सदस्य हैं. कोई भी दो पुरुष एक दुसरे के निकटतम पडोसी नहीं हैं. O अपनी पत्नी के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. M, O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P, अपने पति R के दायें से दुसरे स्थान पर बैठी है. R, O की पत्नी का निकटतम पडोसी नहीं है. N एक पुरुष है और Q, P का निकटतम पडोसी नहीं है. L, K के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से किसके ठीक बाएं या दायें एक पुरुष बैठा है?
K
L
Q
R
इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन O की पत्नी है?
K
L
Q
M
इनमें से कोई नहीं
Q8. Q के संदर्भ में R का स्थान क्या है?
ठीक दायें
बाएं से तीसरा
दायें से दूसरा
बाएं से चौथा
इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
M
L
K
P
R
Q10. P और Q के मध्य कौन बैठा है?
K
O
R
N
L
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बारह मित्र दो पंक्तियों में बैठे हैं - (वे एक दुसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं.) और उन सभी को विभिन्न रंग पसंद हैं. C, D, E, F, G और H पहली पंक्ति में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. I, J, K, L, M और N दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. C को नीला रंग पसंद है और वह हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. J, L के ठीक दायें है जो C की ओर उन्मुख है. J, G, और D को क्रमश: भूरा, गहरा नीला और नारंगी रंग पसंद है. F, C के ठीक दायें है. I, K,H और E अंतिम छोरों पर हैं और H के दायें कोई भी नहीं बैठा है. K और I को क्रमश: गुलाबी और बैंगनी रंग पसंद है. I उस व्यक्ति के साथ बैठा है जो सफ़ेद रंग पसंद करता है. केवल N, I और M के मध्य बैठा है और वह D की ओर उन्मुख नहीं है. M और F को क्रमश: काला और ग्रे रंग पसंद है. J, K के ठीक बाएं है. वह व्यक्ति जो पहली पंक्ति के बाएं छोर पर बैठा है उसे पीला रंग पसंद है और वह जो समान पंक्ति के अन्य छोर पर बैठा है उसे लाल रंग पसंद है.
Q11. सफ़ेद रंग किसे पसंद है?
बारह मित्र दो पंक्तियों में बैठे हैं - (वे एक दुसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं.) और उन सभी को विभिन्न रंग पसंद हैं. C, D, E, F, G और H पहली पंक्ति में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. I, J, K, L, M और N दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. C को नीला रंग पसंद है और वह हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. J, L के ठीक दायें है जो C की ओर उन्मुख है. J, G, और D को क्रमश: भूरा, गहरा नीला और नारंगी रंग पसंद है. F, C के ठीक दायें है. I, K,H और E अंतिम छोरों पर हैं और H के दायें कोई भी नहीं बैठा है. K और I को क्रमश: गुलाबी और बैंगनी रंग पसंद है. I उस व्यक्ति के साथ बैठा है जो सफ़ेद रंग पसंद करता है. केवल N, I और M के मध्य बैठा है और वह D की ओर उन्मुख नहीं है. M और F को क्रमश: काला और ग्रे रंग पसंद है. J, K के ठीक बाएं है. वह व्यक्ति जो पहली पंक्ति के बाएं छोर पर बैठा है उसे पीला रंग पसंद है और वह जो समान पंक्ति के अन्य छोर पर बैठा है उसे लाल रंग पसंद है.
Q11. सफ़ेद रंग किसे पसंद है?
D
L
C
N
इनमें से कोई नहीं
Q12. पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के सामने कौन बैठा है?
I
N
K
M
इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि G, M से संबंधित है और C, J से संबंधित है तो इसी प्रकार H निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
J
M
I
N
इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा पंक्ति 2 के अंतिम छोरों पर बैठा है?
I, K
C, D
L, M
M,N
इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि पहली पंक्ति में बाएं से पहला व्यक्ति बाएं से छठे व्यक्ति से अपना स्थान बदल लेता है और इसी का अनुकरण करते हुए दूसरा व्यक्ति पांचवें से और तीसरा व्यक्ति चौथे और इसी प्रकार आगे, तो इसके अनुसार N की ओर कौन उन्मुख होगा?
C
E
F
D
इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams