Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा 2021 के लिए कैसे...

बैंकिंग परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी (How to Prepare for Quantitative Aptitude for Banking Exams)

बैंकिंग परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी (How to Prepare for Quantitative Aptitude for Banking Exams) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Prepare for Quantitative Aptitude for Banking Exams

बैंकिंग परीक्षाओं में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन सबसे कठिन और चैलेंजिंग विषय रहता है. कई उम्मीदवारों को इस विषय से डर भी लगता है, लेकिन यह भी सच है कि अगर उम्मीदवार इस विषय की अच्छे से प्रैक्टिस करते है तो वे इसमें अच्छा स्कोरिंग कर सकते हैं. क्वांट सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए जरुरी कि उम्मीदवार इसकी प्रैक्टिस और तैयारी, और विश्वास, निरंतरता, नियमितता बनाए रखें. सभी बैंकिंग परीक्षा में, उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन पर अन्य विषयों से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. इस साल कई बैंकिंग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और उम्मीदवारों को अपनी पसंद की जॉब पाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम बैंक परीक्षाओं 2021 के लिए क्वांट सेक्शन की तैयारी (prepare for the quantitative aptitude section) पर चर्चा करेंगे.


बैंकिंग परीक्षाओं में ऐसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी:-

इस आर्टिकल में, हम आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए क्वांट सेक्शन की तैयार करने के बेस्ट तरीको पर चर्चा करेंगे. हम बेसिक से लेकर और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए भी पहलू को कवर करेंगे. इन पहलुओं पर चर्चा करने से पहले उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के कुछ महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानना जरुरी हैं, जो उन्हें कवर करने चाहिए:

  • Time and work and distance/समय और कार्य और दूरी
  • Partnership/साझेदारी
  • Mensuration/क्षेत्रमिति
  • Simple interest/साधारण ब्याज
  • Discount/छूट
  • Profit and loss/लाभ और हानि
  • Average and percentage/औसत और प्रतिशत
  • Ratio and proportion/अनुपात
  • Decimals and fractions/दशमलव और अंश
  • Number of systems
  • Relationship between numbers/संख्याओं के बीच संबंध
  • Fundamental arithmetical operations/मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • Computation of whole numbers/संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • DI

Types of DI to be cover for Quantitative Aptitude Section 

  • Pie Charts
  • Line Graph 
  • Bar Graphs 
  • Tabular 
  • Radar DI
  • Caselet DI 
  • Missing DI 
  • Funnel DI(latest from SBI)

How to Prepare Quant Section for Banking Exams – A beginners guide

ऐसे कई उम्मीदवार होंगे जो पहली बार आगामी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और हमें इस बात से हैरान नही होना चाहिए कि वे सोच रहे होंगे कि उन्हें  तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए, खासकर क्वांट सेक्शन की. आइए अब हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स को देखतें, जिन्हें पहली बार आगामी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बैंकिंग परीक्षा के क्वांट सेक्शन की तैयारी के लिए फॉलो करना चाहिए:

  • Make a timetable or study plan: एक स्टडी प्लान या टाइम टेबल बनाए ताकि आप हर विषय को जरुरी समय दे पायें,
  • Arrange all the study material: क्वांट सेक्शन की तैयारी जरुरी सभी जरुरी स्टडी मेटेरियल तैयार करें ताकि आप समय से अपनी तैयारी शुरू कर पायें.
  • Do not start with the short tricks in the starting: शुरुआत में शोर्ट-ट्रिक्स का इस्तेमाल न करें, पहले सभी चैप्टर को अच्छे समझे और फिर प्रैक्टिस करें.
  • Make notes of all the formulas and important tricks: सभी महत्वपूर्ण फार्मूला और ट्रिक्स के नोट बनाए ताकि आप जरुर पड़ने पर इन्हें आसानी से देख सकें.
  • Revise the chapters then prepare and practice miscellaneous exercises: चैप्टर रिवीजन करने के बाद मिक्स्ड प्रश्नों से प्रैक्टिस करें, इस तरह के प्रश्न सोल्वे से आपको अपनी क्षमता का विश्लेषण करने में मदद करेंगे.
  • Attempting Mock Tests: क्वांट सेक्शन की तैयारी करने का से बेस्ट तरीका मॉक एटेम्पट करना. इसके आलावा उम्मीदवार सेक्शन-वाइज मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का विश्लेषण कर सकते हैं.
  • Rectify your mistakes. मॉक टेस्ट एटेम्पट करने के बाद उम्मीदवारों को स्ट्रोंग और वीक एरियाज का पता चल जाएगा, जिसमें वे बैंक परीक्षा से पहले सुधार कर सकते हैं.

Tips to prepare quant for Banking Exams- For Experienced Aspirants

ऐसे कई उम्मीदवार होंगे जो कई महीनों/वर्षों से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे अनुभवी उम्मीदवारों के लिए भी हम क्वांट सेक्शन की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आयें हैं:-

  • आप जिस बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे समझे, क्योंकि इसमें पहले से कुछ अलग हो सकता हैं, जिसकी आपको तैयारी शुरू करने से पहले जानकारी होनी चाहिए.
  • अपनी गलतियों का विश्लेषण करें, जहां आप वीक है, इसमें सुधार करें. मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करें और अपनी उन गलतियों का पता लगाएं, जिन्हें आप वास्तविक बैंक परीक्षा से पहले ठीक कर सकते हैं।
  • टाइम मैनेजमेंट पर काम करें, अपनी गति और सटीकता में सुधार करने का प्रयास करें.
  • अपनी गलतियों को दोहराने से बचे. हर कदम पर अपने पिछले से बेहतर प्रयास करने की कोशिश करें.
  • जितना हो सके उतना अभ्यास करें. जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे उतना ही आप अपने कमजोर क्षेत्रों से परिचित होंगे जिन्हें आप सुधार सकते हैं और अपने पसंद के बैंक में अपने चयन को सुनिश्चित कर सकते हैं.

Time Management for Quantitative Aptitude Section

उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की प्रैक्टिस करते हुए अपनी गति के साथ-साथ  सटीकता को भी बेहतर बनाएं. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि बहुत समय लेने वाला सेक्शन भी है. यदि उम्मीदवारों के पास टाइम मैनेजमेंट का एक बेहतर प्लान है तो वे क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं. अब हम देखेंगे कि उम्मीदवार कैसे क्वांट सेक्शन के लिए अपनी कैलकुलेशन और स्पीड में सुधार कर सकते हैं.

  • कैलकुलेटर इस्तेमाल करना छोड़े (Quit the use of a calculator). कैलकुलेशन के लिए कैलकुलेटर से मदद लेने की आदत छोड़े और खुद से कैलकुलेशन करने की कोशिश करें. 
  • स्क्वायर, डिवीजन, सम, और कार प्लेट पर लिखे संख्याओं का गुणन. इस तरह से संख्याओं के साथ खेलने से आपकी गणना में सुधार होगा और आप एक नई तरकीब खोज सकते हैं कि आप किस तरह से समय बचा सकते हैं.
  • कैलकुलेशन के लिए पेपर और पेन का उपयोग न करने का प्रयास करें. मन में गणना करने से परीक्षाओं के दौरान अधिक समय लगेगा.
  • अपनी गति और सटीकता में सुधार के लिए सरलीकरण और सन्निकटन (simplification and approximation quiz) क्विज से प्रैक्टिस करें. उम्मीदवारों को ये क्विज़ आसानी से Adda247 ऐप पर मिल जाएगी.

उम्मीदवारों के पास अभी इस वर्ष की आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए क्वांट सेक्शन की तैयारी शुरू करने का समय है। उम्मीदवारों को सफलता हासिल करने के लिए जरुरी है कि वे ऊपर दिए गर सभी बिंदुओं को फॉलो करें. किसी भी विषय को छोड़े नहीं, और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषय की अच्छे से तैयारी करें. प्रैक्टिस करते रहें, कड़ी मेहनत करते रहें !!

UPGRADE PACK From BANK MAHAPACK to ADDA ka MAHAPACK | Live Classes, E-book, Video Course, Test Series | from Adda247

बैंकिंग परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी (How to Prepare for Quantitative Aptitude for Banking Exams) | Latest Hindi Banking jobs_5.1