Latest Hindi Banking jobs   »   BANK EXAM 2020 : कैसे बनायें...

BANK EXAM 2020 : कैसे बनायें सामान्य जागरूकता के नोट्स?

BANK EXAM 2020 : कैसे बनायें सामान्य जागरूकता के नोट्स? | Latest Hindi Banking jobs_2.1
General awareness Notes 
जनरल अवेयरनेस सभी competitive exam में एक महत्वपूर्ण सेक्शन है. जो बैंकिंग परीक्षाओं के साथ  सिविल, रेलवे, डिफेन्स सभी का important हिस्सा है. बैंकिंग परीक्षाओं में मुख्य रूप से यह सेक्शन मेंस में पूछा जाता है. कुछ परीक्षाओं में यह प्रीलिम्स में भी पूछा जाता है. आज कल किसी भी competitive exam को क्रैक करने के लिए सभी सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करना  बहुत जरुरी है. हम इस सेक्शन के माध्यम से बताएँगे कि आप कैसे सामान्य  जागरूकता के लिए नोट्स बना सकते  हैं?  सबसे पहले खुद पर विश्वास बनायें कि आप सफल हो सकते हैं और सफलता प्राप्त करने तक आप नहीं रुकने वाले हैं. सक्सेस होने तक आप अपना प्रयास जारी रखेंगे. जब आप इस Mindset के साथ आगे बढ़ेंगे, तो सक्सेस जरुर होंगे.

जब आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं तो उसके लिए एक स्ट्रेटेजी से आगे बढ़ना चाहिए. स्टडी में रिवीजन एक अहम् हिस्सा है, जब आप बार-बार रिवीजन करते हैं तो आपकी मिस्टेक समझ आती है और आप उन पर सुधार कर सकते हैं. जब हम जनरल अवेयरनेस की बात करते हैं, तो नोट्स और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं, क्योंकि इन्हें आप एक दिन में तैयार नहीं कर सकते हैं. SBI PO, SBI क्लर्क, SBI SO, IBPS PO, IBPS SO, IBPS क्लर्क, RBI असिस्टेंट, RBI ग्रेड B, रेलवे, डिफेन्स,  या अन्य किसी भी बैंकिंग परीक्षा के लिए अगर तैयरी करना चाहते हैं तो आपके  लिए यह लेख मददगार साबित होगा.




ऐसे बनायें  general awareness के नोट्स



सबसे पहले  यह समझे कि नोट्स क्यों है जरुरी 

जब आप बैंकिंग या अन्य  किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और उसके लिए नोट्स तैयार करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले यह समझना चाहिए कि नोट्स क्यों तैयार कर रहे है और उनका use आप कैसे करेंगे. रिवीजन के लिए आप कितने दिन देने वाले है उसी हिसाब से आपको नोट्स तैयार करना चाहिए. नोट्स में key points होने चाहिए. ताकि आपको देखते ही समझ में आ जाये और आपके concepts क्लियर हो जाएँ.



नोट्स में सबसे पहले  सिलेबस नोट करें (Note the detailed syllabus first in the notes)


जब आप बैंकिंग परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं तो नोट्स तैयार करने के लिए सबसे पहले systematic तरीके से सिलेबस नोट करें. आपने जो स्ट्रेटेजी बनाई है उसके अनुसार सिलेबस नोट करें मतलब जैसे आप इन टॉपिक्स को शुरू में पढ़ने वाले हैं उन्हें सबसे ऊपर और फिर उसके बाद जो पढ़ने वाले हैं उसे नोट करें. इसका फ़ायदा ये है कि बाद में जब आप रिवीजन के लिए नोट्स उठाएंगे तो आपको किसी टॉपिक को search करने  में कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से उस तक पहुँच सकते हैं. क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स एक ही जगह सब कुछ आगे-पीछे लिख देते हैं और बाद में टॉपिक सर्च करने में उन्हें बहुत प्रॉब्लम होती है. इसलिए स्टेप वाइज अपना सिलेबस लिखें.
समय-समय रिवीजन के  साथ नोट्स अपडेट रखें –

सामान्य जागरूकता  विषय को अपडेट रखना बहुत ही आवश्यक है. ज्यादातर बैंकिंग परीक्षाओं में परीक्षा से पहले 5-6 महीनों के करेंट अफेयर पूछे जाते हैं. जिन्हें समय समय से अपडेट रखना चाहिए. नोट्स को समय-समय पर अपडेट करते रहना  बहुत जरुरी है. जैसे अपने कोई नई ट्रिक सीखी किसी चीज को याद करने की या कुछ नया सीखा तो उसे अपडेट करें. 


मुख्य बिंदु को हाइलाइट करें –

जब आप नोट्स तैयारी करते है तो उस समय आपको अपने साथ हाइलाइटर और मार्कर रखना चाहिए, जिससे आप मुख्य बिन्दुओं को हाइलाइट कर सकें. ताकि जब रिवीजन करें तो आपकी नजर अपने आप उन बिन्दुओं पर पहुँच जाए. इससे रिवीजन करने में आपको सुविधा होती है.


यह भी देखें –




ऑनलाइन नोटपैड टेक्नोलॉजी आदि का प्रयोग करें –


आप ऑनलाइन नोट्स भी बना सकते है. इसका यह फ़ायदा है कि उसका उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते  हैं. आपको नोट्स अपने साथ ले कर नहीं घूमना पड़ता है. इसके आलावा आप मोबाइल और लैपटॉप में भी अपने नोट्स मेन्टेन कर सकते हैं. जो आपके लिए ज्यादा सुविधाजनक हो सकते हैं.



सुविधा जनक और साधारण भाषा का प्रयोग 

नोट्स बनाते समय हमेशा इस बात का  ध्यान रखना चाहिए कि नोट्स की लैंग्वेज आसान हो और नोट्स सुविधाजनक तरीके से बनाये गए हों. जिससे रिवीजन करते समय किसी भी तरह की problem न face करनी पड़े. आपको नोट्स बनाते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.




हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके नोट्स तैयार करने में आपकी मदद करेगा. बैंकिंग परीक्षा सम्बन्धी किसी भी अपडेट के  लिए hindi.bankersadda.com के साथ बने रहें.

BANK EXAM 2020 : कैसे बनायें सामान्य जागरूकता के नोट्स? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: