IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित पांच प्रश्न दिए गए है, गद्यांश का अध्ययन सावधानीपूर्वक कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
वास्तव में हृदय वही है जो कोमल भावों और स्वदेश प्रेम से आतप्रोत हो. प्रत्येक देशवासी को अपने वतन से प्रेम होता है, चाहे उसका देश सूखा, गर्म या दलदलों से युक्त हो. देश-प्रेम के लिए किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य मात्र की स्वाभाविक ममता है. मानव ही नहीं पशु-पक्षियों तक को अपना देश प्यारा होता है. संध्या-समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उडे़ चले जाते हैं. देश-प्रेम का अंकुर सभी में विद्यामान है. कुछ लोग समझते हैं कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश-प्रेम व्यक्त होता है. दिन-भर वे त्याग, बलिदान और वीरता की कथा सुनाते नहीं थकते, लेकिन परीक्षा की घड़ी आने पर भाग खडे़ होते हैं, ऐसे लोग स्वार्थ त्यागकर, जान जोखिम में डालकर देश की सेवा क्या करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है.
1. देश- प्रेम का अंकुर विद्यमान है-
(a) सभी मानवों में
(b) सभी प्राणियों में
(c) सभी पक्षियों में
(d) सभी पशुओं में
(e)इनमे से कोई नहीं
2. सच्चा देश-प्रेमी-
(a) वीर सपूतों की कहानियाँ सुनाता है।
(b) मातृभूमि का जयघोष करता है।
(c) परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरता है।
(d) अपनी भूमि देश के लिए दान कर देता है।
(e)इनमे से कोई नहीं
3. देश-प्रेम का अभिप्राय है-
(a) देश के प्रति कोमल भावों का उदय
(b) अनथक प्रयत्न करके देश का निर्माण करना
(c) देशहित के लिए शत्रु से संघर्ष करना
(d) देश के प्रति व्यक्ति का स्वाभाविक ममत्व
(e)इनमे से कोई नहीं
4. संध्या समय पक्षी अपने घोंसलों में वापस चले जाते हैं, क्योंकि-
(a) दिन-भर घूमकर वे थक जाते हैं
(b) उन्हें रात को आराम करना है
(c) जानवर भी अपने निवास-स्थान को चले जाते हैं
(d) उन्हें अपना नीड़ प्यारा होता है
(e)इनमे से कोई नहीं
5. वही देश महान् है जहाँ के लोग-
(a) शिक्षित और प्रतिशित हैं
(b) बेरोजगार तथा निरूद्यमी नहीं हैं
(c) कृषि और व्यापार से धनार्जन करते हैं
(d) त्याग और उत्सर्ग में सदा आगे रहते हैं
(e)इनमे से कोई नहीं
निर्देश (6-15) : दिये गये वाक्यों में गहरे काले छपे शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गये हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए-
6. काव्य की भाषा कवि के भावों की अभिव्यक्ति का साधन होती है-
(a) सचेतक
(b) उपकरण
(c) अवतरण
(d) आवरण
(e)इनमे से कोई नहीं
7. अमावस्या की रात्रि में अन्धकार का राज्य होता है-
(a) पंक
(b) आतंक
(c) तिमिर
(d) घन
(e)इनमे से कोई नहीं
8. युद्ध में सैनिक कवच पहनकर लड़ते हैं-
(a) चर्म
(b) वर्म
(c) शुक्र
(d) शक्ल
(e)इनमे से कोई नहीं
9. प्रातः कालीन भ्रमण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है-
(a) परिहार
(b) पर्यटन
(c) विहार
(d) यायावरी
(e)इनमे से कोई नहीं
10. कल उनके पति का आकस्मिक निधन हो गया-
(a) दिवावसान
(b) देहावसान
(c) देहान्तर
(d) आमरण
(e)इनमे से कोई नहीं
11. रावण और विभिषण की मनोवृत्तियों में आकाश-पाताल का अन्तर था-
(a) विभाजन
(b) व्यवधान
(c) द्वन्द्व
(d) वैषम्य
(e)इनमे से कोई नहीं
12. मनुष्य ने सतत् प्रयास से मानवीय सभ्यता का विकास किया है-
(a) अद्भुत
(b) अनवरत
(c) अत्यधिक
(d) यथार्थ
(e)इनमे से कोई नहीं
13. राजा के महल के बाहर एक सुन्दर उद्यान था-
(a) प्रसाद
(b) प्रासाद
(c) परिषद्
(d) प्रमोद
(e)इनमे से कोई नहीं
14. उपन्यास को यथार्थ और स्वाभाविक बनाने के लिए स्थानीय रंग भी अपेक्षित है-
(a) प्राकृतिक
(b) आंचलिक
(c) काल्पनिक
(d) सार्वत्रिक
(e)इनमे से कोई नहीं
15. मेरे कार्य में अक्सर कोई-न-कोई विघ्न पड़ता ही है-
(a) आदान
(b) व्यतिक्रम
(c) आधान
(d) व्यवधान
(e)इनमे से कोई नहीं