IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश ( 1 से 5 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
इस्लाम में प्रार्थना का महत्व बहुत अधिक है। दिन में पांच बार नमाज़ का …(1)… है। ईसाई भी तीन बार प्रार्थना करते थे। जान पड़ता है कि प्रार्थना की प्रथा ईसाइयों से आई जिसका समय तीन से पांच बार कर दिया गया। सूफियों ने इस …(2)… नमाज को तो नहीं अपनाया परन्तु इसके महत्व पर उनकी दृष्टि अवश्य पड़ी और उन्होंने यूनान में परमात्मा के साथ मौन सम्भाषण के रूप में अविराम प्रार्थनाओं को अपने जीवन का अंग बना लिया। इस्लाम में …(3)… के साथ …(4)… तो …(5)… का एक साधन समझा गया था। इसीलिए उसे पांच स्तम्भों में से एक माना गया। कुरान से ज्ञात होता है कि ईसाइयों में इसका प्रचार था और वे विधानानुसार इसका आचरण करते थे। सूफियों ने भी आत्म शुद्धि के लिए उपवास को उपादेय माना।
Q1.(a) कानून
(b) नियम
(c) विधान
(d) रिवाज
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.(a) पांच बार की
(b) पंचकालिक
(c) पांच व्यक्तियों की
(d) पांच जगह की
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.(a) वक्र जीवन
(b) पवित्र जीवन
(c) सुखी जीवन
(d) ऋजु जीवन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.(a) संयम
(b) परहेज
(c) उपवास
(d) तप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.(a) शारीरिक शुद्धता
(b) आचरण की शुद्धता
(c) स्वच्छता
(d) आत्मशुद्धि
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश ( 6 से 10 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
बौद्ध सिद्धान्त …(6)… से ज्ञात होता है कि निर्वाण में ध्यान का विशेष महत्व है। ध्यान और ज्ञान अन्योन्याश्रित हैं। भगवान बुद्ध ने स्वयं कहा है कि ज्ञान के अभाव में ध्यान और ध्यान के अभाव में ज्ञान नहीं हो सकते तथा जो ज्ञान और ध्यान से मुक्त है वही वास्तविकता के पास है। इस ध्यान में …(7)… को ही निर्वाण नहीं कह सकते, वरन् यह एक अविराम …(8)… या उदासीनता है। पूर्ण ज्ञान से रागहीनता आती है अतः पूर्ण ज्ञान की …(9)… ही मुक्ति है और मुक्ति का प्रतिरूप ही …(10)… है। वास्तव में निर्वाण शाब्दिक अर्थ बुझना है, परन्तु इसका तात्पर्य राग द्वेषहीनता एवं मोहक्षय है।
Q6.(a) विवेचन
(b) समीक्षा
(c) परीक्षण
(d) पर्यालोचन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.(a) समाधि
(b) तान
(c) आत्मलय
(d) संगीत
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.(a) रागहीनता
(b) समरसता
(c) तटस्थता
(d) निष्कपटता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.(a) समन्वयता
(b) तदरूपता
(c) उपलब्धि
(d) सृष्टि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.(a) मोक्ष
(b) निर्वाण
(c) बाणरहित होना
(d) बंधन
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11 से 15 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
भगवान की शपथ! मेरा गुस्सा मेरे विवेक पर …(11)… हो रहा है। मेरी बुद्धि क्रोध से …(12)… हुई जा रही है, क्रोध मेरा पथ-प्रदर्शक बन रहा है। मैं अगर आगे बढ़ा, मैंने अपनी यह भुजा उठाई तो तुम में से जो सबसे बलवान है वह भी मेरे गुस्से के आगे टिक नहीं सकेगा। किसने यह …(13)… शुरू किया, किसने यह आग सुलगाई, मुझे यह बतलाओ | जो अपराधी सिद्ध होगा वह मेरा जुड़वां भाई ही क्यों न हो, उसे मुझसे दूर होना पड़ेगा। कितनी …(14)… बात है! एक ऐसे शहर में जहां युद्ध छिड़ा हुआ है, अब भी उथल-पुथल मची हुई है, लोगों के मन में भय भरा हुआ, इस तरह का आपसी, घरेलू झगड़ा मोल ले बैठना, और वह भी रात में, तिस पर …(15)… यह कि पहरे पर तैनाती है। इससे अधिक बुरी बात तो कोई हो ही नहीं सकती।
Q11.(a) नियंत्रक
(b) बाधक
(c) हावी
(d) वञ्चक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.(a) तिरोहित
(b) विकृत
(c) कुण्ठित
(d) प्रज्जवलित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.(a) गोलमाल
(b) लुकाव-छिपाव
(c) हिंसक रूप
(d) अन्धेर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.(a) घरेलू
(b) घमंडी
(c) तिरस्कारपूर्ण
(d) अनर्गल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.(a) आरोप
(b) रौब
(c) तुर्रा
(d) नखना
(e) इनमें से कोई नहीं
इस्लाम में प्रार्थना का महत्व बहुत अधिक है। दिन में पांच बार नमाज़ का …(1)… है। ईसाई भी तीन बार प्रार्थना करते थे। जान पड़ता है कि प्रार्थना की प्रथा ईसाइयों से आई जिसका समय तीन से पांच बार कर दिया गया। सूफियों ने इस …(2)… नमाज को तो नहीं अपनाया परन्तु इसके महत्व पर उनकी दृष्टि अवश्य पड़ी और उन्होंने यूनान में परमात्मा के साथ मौन सम्भाषण के रूप में अविराम प्रार्थनाओं को अपने जीवन का अंग बना लिया। इस्लाम में …(3)… के साथ …(4)… तो …(5)… का एक साधन समझा गया था। इसीलिए उसे पांच स्तम्भों में से एक माना गया। कुरान से ज्ञात होता है कि ईसाइयों में इसका प्रचार था और वे विधानानुसार इसका आचरण करते थे। सूफियों ने भी आत्म शुद्धि के लिए उपवास को उपादेय माना।
Q1.(a) कानून
(b) नियम
(c) विधान
(d) रिवाज
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.(a) पांच बार की
(b) पंचकालिक
(c) पांच व्यक्तियों की
(d) पांच जगह की
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.(a) वक्र जीवन
(b) पवित्र जीवन
(c) सुखी जीवन
(d) ऋजु जीवन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.(a) संयम
(b) परहेज
(c) उपवास
(d) तप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.(a) शारीरिक शुद्धता
(b) आचरण की शुद्धता
(c) स्वच्छता
(d) आत्मशुद्धि
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश ( 6 से 10 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
बौद्ध सिद्धान्त …(6)… से ज्ञात होता है कि निर्वाण में ध्यान का विशेष महत्व है। ध्यान और ज्ञान अन्योन्याश्रित हैं। भगवान बुद्ध ने स्वयं कहा है कि ज्ञान के अभाव में ध्यान और ध्यान के अभाव में ज्ञान नहीं हो सकते तथा जो ज्ञान और ध्यान से मुक्त है वही वास्तविकता के पास है। इस ध्यान में …(7)… को ही निर्वाण नहीं कह सकते, वरन् यह एक अविराम …(8)… या उदासीनता है। पूर्ण ज्ञान से रागहीनता आती है अतः पूर्ण ज्ञान की …(9)… ही मुक्ति है और मुक्ति का प्रतिरूप ही …(10)… है। वास्तव में निर्वाण शाब्दिक अर्थ बुझना है, परन्तु इसका तात्पर्य राग द्वेषहीनता एवं मोहक्षय है।
Q6.(a) विवेचन
(b) समीक्षा
(c) परीक्षण
(d) पर्यालोचन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.(a) समाधि
(b) तान
(c) आत्मलय
(d) संगीत
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.(a) रागहीनता
(b) समरसता
(c) तटस्थता
(d) निष्कपटता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.(a) समन्वयता
(b) तदरूपता
(c) उपलब्धि
(d) सृष्टि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.(a) मोक्ष
(b) निर्वाण
(c) बाणरहित होना
(d) बंधन
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11 से 15 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
भगवान की शपथ! मेरा गुस्सा मेरे विवेक पर …(11)… हो रहा है। मेरी बुद्धि क्रोध से …(12)… हुई जा रही है, क्रोध मेरा पथ-प्रदर्शक बन रहा है। मैं अगर आगे बढ़ा, मैंने अपनी यह भुजा उठाई तो तुम में से जो सबसे बलवान है वह भी मेरे गुस्से के आगे टिक नहीं सकेगा। किसने यह …(13)… शुरू किया, किसने यह आग सुलगाई, मुझे यह बतलाओ | जो अपराधी सिद्ध होगा वह मेरा जुड़वां भाई ही क्यों न हो, उसे मुझसे दूर होना पड़ेगा। कितनी …(14)… बात है! एक ऐसे शहर में जहां युद्ध छिड़ा हुआ है, अब भी उथल-पुथल मची हुई है, लोगों के मन में भय भरा हुआ, इस तरह का आपसी, घरेलू झगड़ा मोल ले बैठना, और वह भी रात में, तिस पर …(15)… यह कि पहरे पर तैनाती है। इससे अधिक बुरी बात तो कोई हो ही नहीं सकती।
Q11.(a) नियंत्रक
(b) बाधक
(c) हावी
(d) वञ्चक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.(a) तिरोहित
(b) विकृत
(c) कुण्ठित
(d) प्रज्जवलित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13.(a) गोलमाल
(b) लुकाव-छिपाव
(c) हिंसक रूप
(d) अन्धेर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.(a) घरेलू
(b) घमंडी
(c) तिरस्कारपूर्ण
(d) अनर्गल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.(a) आरोप
(b) रौब
(c) तुर्रा
(d) नखना
(e) इनमें से कोई नहीं