IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
निर्देश(1-10): प्रश्न संख्या 1 से 10 में दिए गए वाक्यों में मोटे शब्दों की वर्तनी के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. इनमें से एक विकल्प में शब्द की वर्तनी शद्ध है. उसका चयन कीजिये.
1. शिक्षा मन्त्रालय ने हिन्दी दिवस के अवसर पर एक समारीका प्रकाशित की है.
(a) समारीका
(b) स्मारिका
(c) समारिका
(d) स्मारीका
(e) इनमें से कोई नहीं
2. हिमालय के हिमच्छादित शृंगों पर आरोहण दुष्कर है.
(a) हिमच्छादित
(b) हिमाच्छादित
(c) हिमच्छादीत
(d) हीमाच्छादित
(e) इनमें से कोई नहीं
3. गणेशशंकर विद्यार्थी अपने देशप्रेम के लिए बिख्यात् हैं.
(a) बिख्यात्
(b) बिख्यात
(c) विख्यात
(d) विख्यात्
(e) इनमें से कोई नहीं
4. दिल्ली परिवहन की बसों में विकलांग यात्रियों के लिए स्थान सुरक्षित होता है.
(a) विकलांग
(b) विक्लांग
(c) बिकलाँग
(d) विक्लाँग
(e) इनमें से कोई नहीं
5. मैं आपके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.
(a) उजवल
(b) उज्वल
(c) उज्जवल
(d) उज्ज्वल
(e) इनमें से कोई नहीं
6. उनका व्याक्तित्व सभी को प्रभावित कर लेता है.
(a) व्यकितत्व
(b) व्यक्तित्व
(c) व्यक्तित्त्व
(d) वैयक्तित्व
(e) इनमें से कोई नहीं
7. व्यक्ति का व्यवहार एक जटिल मनोवैज्ञानिक परक्रिया है.
(a) परक्रिया
(b) परकिर्या
(c) प्रिक्रिया
(d) प्रक्रिया
(e) इनमें से कोई नहीं
8. महेश ने अनूप्रयुक्त भाषा विज्ञान का डिप्लोमा पूरा कर लिया है.
(a) अन्प्रयुक्त
(b) अनुप्रयुक्त
(c) अनूप्रयुक्त
(d) अनप्रयुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
9. रामचरित मानस के रचियेता तुलसीदास हैं.
(a) रचियेता
(b) रचीयता
(c) रचयिता
(d) रचेता
(e) इनमें से कोई नहीं
10. यह भवन कुशल शिल्पियों द्वारा वीनिर्मित है.
(a) विर्निमित
(b) वीनिर्मित
(c) विनिर्मित
(d) वीर्निमीत
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(11-15) प्रश्ना संख्या 1 से 15 तक दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए. इसके लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उचित विकल्प का चुनाव कीजिए.
11. जो कुछ न जानता हो
(a) विज्ञ
(b) अभिज्ञ
(c) अज्ञ
(d) अल्पज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं
12. जिसके पास कुछ भी न हो
(a) कृपण
(b) अकिंचन
(c) भिक्षुक
(d) किंचित्
(e) इनमें से कोई नहीं
13. हाथ की लिखी पुस्तक
(a) लिखित
(b) आशुलिपि
(c) पाण्डुलिपि
(d) अनुलिपि
(e) इनमें से कोई नहीं
14. जो दूसरों की भलाई में लगा रहता हो
(a) परोपकारी
(b) अपकारी
(c) परमहितैषी
(d) परोपजीवी
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जिसे पद से हटा दिया गया हो
(a) पददलित
(b) पथभ्रष्ट
(c) अपदस्थ
(d) सेवा-निवृत्त
(e) इनमें से कोई नहीं