IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देशः प्रश्न संख्या 1 से 5 में दिए गए वाक्यों में मोटे शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उचित विकल्प चुनिए.
1. मोक्ष-प्राप्ति मानव-जीवन का लक्ष्य है.
(a) स्वर्ग
(b) परलोक
(c) अपवर्ग
(d) संसर्ग
(e) इनमें से कोई नहीं
2. समय पर की गई सहायता के लिए मैं आपका कृतज्ञ हूँ.
(a) प्रभारी
(b) उपकारी
(c) आभारी
(d) कृपापात्र
(e) इनमें से कोई नहीं
3. सज्जन सम्मान के पात्र हैं.
(a) अवमान
(b) आदर
(c) स्वागत
(d) अर्हता
(e) इनमें से कोई नहीं
4. विरहिणी को चन्द्रमा कसाई प्रतीत होता है.
(a) दिवाकर
(b) द्विज
(c) दिव्य
(d) द्विगु
(e) इनमें से कोई नहीं
5. कापुरूष ही युद्ध में पीठ दिखाते हैं.
(a) संत्रस्त
(b) क्रूर
(c) कायर
(d) कुख्यात
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देशः प्रश्न संख्या 6 से 15 में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में मोटे शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है. इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं. उचित विकल्प का चयन कीजिए.
6. हम विगत से सीख लेकर …………… के स्वप्नों के निर्माण करते हैं.
(a) निर्गत
(b) तथागत
(c) अनागत
(d) अतीत
(e) इनमें से कोई नहीं
7. दीपावली अमावस्या को मनाई जाती है और होली …………. को मनाई जाती है.
(a) प्रतिपदा
(b) एकादशी
(c) पूर्णिमा
(d) प्रदोष
(e) इनमें से कोई नहीं
8. संकल्प सफलता का आधार है, तो ……….. असफलता का.
(a) विकल्प
(b) कल्प
(c) गल्प
(d) अत्यल्प
(e) इनमें से कोई नहीं
9. हिमालय के एवरेस्ट शिखर पर चढ़ना ………… नहीं है, दुर्गम है.
(a) सुगम
(b) अगम
(c) आगम
(d) निगम
(e) इनमें से कोई नहीं
10. निष्ठुरता निर्दय व्यक्ति की पहचान है,………….की नहीं.
(a) सरल
(b) सदय
(c) सरस
(d) निर्मम
(e) इनमें से कोई नहीं
11. नियमों की अनभिज्ञता कष्ट पहुँचाती है, अतः उनकी …………… जरूरी है.
(a) अभिज्ञता
(b) विज्ञता
(c) प्रवीणता
(d) दक्षता
(e) इनमें से कोई नहीं
12. सांसारिक वस्तुओं के प्रति आकर्षण मोहक होता है, परन्तु ज्ञान प्राप्त होते ही उनके प्रति स्वाभाविक ………….. उत्पन्न हो जाता है.
(a) संकर्षण
(b) कर्षण
(c) अपकर्षण
(d) विकर्षण
(e) इनमें से कोई नहीं
13. इहलोक में किए गए सत्कर्मों के आधार पर ही मानव का ………….. सुधरता है.
(a) अवलोक
(b) परलोक
(c) द्युलोक
(d) आलोक
(e) इनमें से कोई नहीं
14. दाम्पत्य सम्बन्ध परस्पर अनुराग पर टिकती है, ………….. पर नहीं.
(a) वैमनस्य
(b) अविराम
(c) विराग
(d) अनुग्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
15. धनी प्रायः ……….. का शोषण करता है.
(a) निर्धन
(b) निर्बल
(c) दलित
(d) सम्पन्न
(e) इनमें से कोई नहीं