Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (प्रश्न 1 से 5): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए शब्द का पर्यायवाची निम्न दिए गए पांच विकल्पों में से ज्ञात कीजिए.
1. अन्वेषण  
(a) अहम्मन्यता
(b) तत्वज्ञ
(c) अनुसंधान
(d) विश्लेषण
(e) इनमें से कोई नहीं


2. उच्छृंखल 
(a) अंडबंड
(b) अनिष्ट
(c) अनहित
(d)सैन्धव
(e) इनमें से कोई नहीं

3. ऊधम  
(a) आवारा
(b) हल्लड़
(c) निरंकुश
(d)अशिष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं

4. औचक 
(a) एकाएक
(b) करीबन
(c) यकायक
(d) निस्तार
(e) इनमें से कोई नहीं

5. कंदरा
(a) मयन
(b) खोह
(c)अनुकम्पा
(d) परभूत
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न 6 से 10): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए शब्द का विलोम निम्न दिए गए पांच विकल्पों में से ज्ञात कीजिए.

6. अनुक्रिया
(a) सहक्रिया
(b) क्रिया
(c) प्रतिक्रिया
(d) विक्रिया
(e) इनमें से कोई नहीं

7. अभिसरण
(a) अनुसरण
(b) अपसरण
(c) विसरण
(d) प्रतिसरण
(e) इनमें से कोई नहीं

8. अस्त्राकरण 
(a) निरस्त्रीकरण
(b) ससस्त्रिकरण
(c) अपस्त्रीकरण
(d)अनुस्त्रीकरण
(e) इनमें से कोई नहीं


9. अभ्यस्त 
(a) विभ्यस्त
(b) अभियस्त
(c) अनभ्यस्त
(d) सभ्यस्त
(e) इनमें से कोई नहीं


10. अविर्भाव
(a) प्रविर्भाव
(b) अनुभाव
(c) विभाव
(d) तिरोभाव
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *