Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2021: बिना कोचिंग...

SBI Clerk Prelims 2021: बिना कोचिंग के कम समय में ऐसे करें SBI क्लर्क 2021 की पूरी तैयारी, जानिए खास प्रिप्रेशन टिप्स

 

SBI Clerk Prelims 2021: बिना कोचिंग के कम समय में ऐसे करें SBI क्लर्क 2021 की पूरी तैयारी, जानिए खास प्रिप्रेशन टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट /क्लर्क की भर्ती के लिए SBI क्लर्क  प्रीलिम्स  परीक्षा हेतु 29 जून 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @sbi.co.in पर SBI Clerk Admit Card 2021 जारी कर दिया है. SBI Clerk Prelims Exam 10 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक होंगे. और इस भर्ती प्रक्रिया का first phase या  Prelims exam है. इससे पहले SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा जून 2021 में आयोजित की जानी थी लेकिन SBI कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. 


एडमिट कार्ड  लिंक official website sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है. जिसे आप नीचे दिए गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपने भी SBI Clerk 2021 recruitment के लिए Apply किया है, तो आप नीचे दिए गये Direct Link से  Preliminary Exam के लिए  call letter को download कर सकते हैं :


Click Here to Download the SBI Clerk Prelims Admit Card 2021


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, देश के प्रमुख बैंकों में से एक है जो हर साल  क्लर्क/जूनियर एसोसिएट (JA) के पदों के लिए वैकेंसी जारी करता है. SBI में जॉब करना आज उस हर उम्मीदवार का सपना है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने साल 2021 के लिए  26 अप्रैल 2021 को SBI Notification for RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) जारी किया है. SBI ने इस बार 5454 clerk vacancies जारी की हैं. SBI क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 27 अप्रैल, 2021 से शुरू होकर की लास्ट डेट 20 मई 2021 तक चला था. हमें उम्मीद है कि बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है सभी स्टूडेंट्स ने SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन कर दिया होगा. 

Click Here to Download the Official Notification of SBI Clerk 2021           


अगर आप भी उन उम्मीदवारों में है जो कोचिंग या अन्य किसी सुविधा के बिना सेल्फ स्टडी के माध्यम से सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और इसे लेकर confuse हैं तो हम आपको बता दे कि आप सेल्फ स्टडी से भी SBI Clerk 2021 को क्रैक किया जा सकता हैं, लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी है कड़ी मेहनत और स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ना. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप कैसे बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से SBI क्लर्क 2021 को क्रैक कर सकते हैं.

SBI क्लर्क 2021 परीक्षा पैटर्न

जब भी आप किसी बैंकिंग परीक्षा को अपना टारगेट बनाते हैं, आपके के लिए सबसे पहले जरुरी होता हैं उसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना. यहाँ हम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न पर विस्तृत चर्चा करेंगे जिससे आप पैटर्न को समझ सकें. SBI क्लर्क 2021 भर्ती – 2 चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रीलिम्स और मेन्स. मेंस परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा(LPT) का आयोजन भी किया जाएगा. SBI क्लर्क में फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी. आइए अब हम देखते है SBI क्लर्क 2021 के डिटेल परीक्षा पैटर्न को:-


चरण – IIप्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय दिया जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा को 3 सेक्शन में बांटा गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जायेंगे.

क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट


चरण – IIमेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा का पैटर्न (वैकल्पिक):

क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट

Note: – प्र्लिम्स और मेंस दोनों पारिक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा. यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी


स्थानीय भाषा का टेस्ट, SBI Clerk: Test of Specified Opted Local Language:

यदि आप अपने गृह राज्य को छोड़ किसी अलग राज्य से आवेदन कर रहे हैं, तो आपको उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा पढ़नी, लिखनी अच्छी तरीके से आनी चाहिए, क्योंकि SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा होगी। हालांकि यह परीक्षा प्रकृति में मात्र योग्यता परीक्षा है, जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने में नहीं लिए जाते हैं. वे सभी उम्मीदवार जो 10 वीं या 12 वीं कक्षा की मार्कशीट / सर्टिफिकेट को प्रमाण के रूप में दिखायेंगे और स्थानीय भाषा उनके पास एक विषय के रूप में शामिल थी तो ऐसे उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता टेस्ट नहीं देना होगा।



SBI Clerk
2021: 
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) 


 

 

S. No.

Events

Dates

1

On-line registration Dates

27 April 2021

2

Payment of Application Fees/Intimation Charges

20 May 2021 (Extendend)

3

Download of call letters for online Preliminary Examination

29 June 2021

4

Conduct of Online Examination – Preliminary

July 2021

5

Result of Online exam – Preliminary

to be notified soon

6

Download of Call letter for Online Main Exam

to be notified soon

7

Conduct of Online Examination – Main

Tentatively 31 July 2021

8

Result of Online Examination – Main

to be notified soon

adda247 हमेशा से ही उम्मीदवारों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है. इसलिए आप अगर बिना किसी खर्च के खुद परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप हिंदी बैंकर्सअड्डा के जरिये हमारे साथ जुड़ सकते हैं. SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन संभवतः जून में किया जा सकता है जिसके लिए आपको सबसे पहले एक योजना बनानी चाहिए. एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के बिना आप SBI क्लर्क परीक्षा क्रैक नहीं कर सकते हैं. नए अपडेट से परिचित रहने के लिए बैंकर्सअड्डा साईट के साथ जुड़े रहें या adda247 app भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण समय है जब आपको अपना बेस्ट देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. सभी उम्मीदवारों के पास बराबर समय है अब आप पर निर्भर करता है कि आप उस समय का उपयोग कैसे करते हैं. हम आपको यहाँ बता रहे हैं कि कैसे आप सफल हो सकते हैं.

सेल्फ स्टडी से ऐसे करें SBI Clerk 2021 क्रैक 

स्टडी प्लान: सेल्फ स्टडी के लिए सबसे जरुरी है एक सटीक स्ट्रेटेजी जिसके साथ आप आगे बढ़ सकें. आपको अपनी तैयारी के लिए एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए और उसका दृढ़ता से पालन करना चाहिए. आप Adda247 की मदद भी ले सकते है. हम उम्मीदवारों की तैयारी के लिए प्रत्येक परीक्षा का स्टडी प्लान समय पर लाँच करते हैं sbi क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के स्टडी प्लान के लिए नीचे क्लिक करें.
सही बुक्स चुने: अगर आप सेल्फ स्टडी से SBI क्लर्क 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए सबसे पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर मेंआपके लिए अपडेटेड सिलेबस  पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

इन्टरनेट का सही उपयोग: इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना आज के समय में बहुत आसन है और दुनिया भर का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग बहुत लाभदायक हो सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं. adda247 उम्मीदवारों की मदद के लिए दैनिक रूप से फ्री डेली क्विज उपलब्ध करता है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. 
फ्री यूट्यूब चैनल: SBI क्लर्क भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं. आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में doubt भी क्लियर कर सकते हैं, इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं. adda247 यूट्यूब चैनल आज ही सब्सक्राइब करें. 

मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास: अगर आप SBI क्लर्क 2021 में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव तो प्राप्त होता ही है साथ में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं. बैंकर्सअड्डा समय समय पर आपकी सुविधा के लिए आल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन करता है जिसकी मदद आप ले सकते हैं इसके आलावा दैनिक रूप से क्विज से भी जुड़ सकते हैं.


समय-समय पर विश्लेषण करेंअगर आप सेल्फ स्टडी से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना विश्लेषण खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और कौन सा पक्ष आपका मजबूत हैं. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा. जब खुद पर विश्वास होगा तभी आप बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो भरोसा रखें कि आप सफल होंगे. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. 


मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है .पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है !



टाइम मैनेजमेंट : टाइम मैनेजमेंट बैंकिंग परीक्षा को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 60 मिनट की समय सीमा है. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं वहीँ मेंस परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिन्हें 160 मिनट में हल करना हैं, ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. प्रश्नों को पढ़ने की स्पीड कितनी रखनी हैं और उसे कैसेहल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है.


समस्याओं का समाधान करें: यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी प्रश्नों की समस्या को अधूरा न छोड़ें. ऐसा करने से आपको बाद में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का doubt क्लियर जरुर करें.

Also Check:-

Article

Link

SBI क्लर्क 2021 नोटिफिकेशन (SBI Clerk Notification
2021)

Click Here

SBI क्लर्क सिलेबस 2021 प्रीलिम्स + मेंस

Click Here

SBI क्लर्क पिछले वर्ष के पेपर- डाउनलोड करें
फ्री पीडीएफ

Click Here

adda247
SBI Clerk Prelims 2021: बिना कोचिंग के कम समय में ऐसे करें SBI क्लर्क 2021 की पूरी तैयारी, जानिए खास प्रिप्रेशन टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1