Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language)...

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) QUESTIONS AND ANSWERS 2020

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) QUESTIONS AND ANSWERS 2020 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGEQUESTIONS AND ANSWERS 2020  
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.   


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में  हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। नीचे हम सामान्य हिंदी / हिंदी भाषा / हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं, ये प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य हिंदी के प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेंगे :   



सामान्य हिंदी के प्रश्न और उत्तर (General Hindi Questions and Answers)
 हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Hindi Lnaguage Quiz)

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में कुछ रिक्त स्थान दिए गए हैं। उचित विकल्प से उनकी पूर्ती कीजिये।
Q1. नौ, दो ___ होना 
(a) बारह
(b) तेरह
(c) ग्यारह
(d) दस
(e) पांच
Q2. तीन ___ करना
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
(e) दो 
Q3. दो और दो ___ नहीं होते
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
(e) आठ 
Q4. ___ उंगलियाँ बराबर नहीं होती  
(a) दसों
(b) पाँचों
(c) पन्द्रहों
(d) बीसों
(e) दोनों 
Q5. ___ दिन की चांदनी
(a) दो-तीन
(b) चार
(c) छः
(d) पांच
(e) सात 
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में एक वाक्यांश दिया गया है। दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिये, जो अर्थ की दृष्टि से समान हो।
Q6. राजा का दूत
(a) मंत्री
(b) मेघदूत
(c) राजदूत
(d) दूतावास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. जिसे जीता न जा सके
(a) अजर
(b) अजेय
(c) अज्ञात
(d) अभूत
(e) विजयी  
Q8. जहाँ जाना कठिन हो
(a) सुदूर
(b) दुर्गम
(c) दूरस्थ
(d) कठिन
(e) पर्वत 
Q9. दो- दो वस्तुओं का समूह- 
(a) जोड़ा
(b) साथी
(c) समूह
(d) खड़िया
(e) थोक 
Q10. दो पहाड़ों के बीच से जाने का मार्ग –
(a) रास्ता
(b) गुफा
(c) दर्रा
(d) सड़क
(e) टीला 
Directions (11-15): नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में विभक्त है जिन्हे (a), (b), (c), (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि किस भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के अनुचित प्रयोग या अन्य कोई त्रुटि न हो। जिस भाग में कोई त्रुटि होगी वही भाग आपका उत्तर होगा। अन्यथा विकल्प (e) कोई त्रुटी नहीं आपका उत्तर होगा।
Q11. घोड़ों की (a)/ दौड़ में (b)/ एक बहुत तेज़ घोड़ा दौड़ (c)/ रहा था  (d)/ कोई त्रुटी नहीं (e)
Q12. वर्तमान समय में (a)/ हमें अध्यात्म (b)/ और आधुनिकता (c)/ दोनों को साथ लेकर चलना होगा  (d)/ कोई त्रुटी नहीं (e)
Q13. आज के वर्तमान (a)/ युग में (b)/ चुनौतियों के लिए (c)/ सदैव तैयार रहना पड़ेगा (d)/ कोई त्रुटी नहीं (e)
Q14. सेठ लल्लुमल की (a) एक मिठाई (b)/ और नमकीन की (c)/ दूकान है (d) / कोई त्रुटी नहीं (e)
Q15. शायद मेरी (a)/ कलम (b)/ आपके (c)/ पास है (d) कोई त्रुटी नहीं (e)
उत्तर 
S1. Ans.(c)
Sol. नौ, दो ग्यारह होना एक ‘मुहावरा’ है जिसका अर्थ है ‘तेजी से भाग जाना’।.
S2. Ans.(c)
Sol. तीन पांच करना मुहावरे का अर्थ ‘चालाकी दिखाना’ 
S3. Ans.(b)
Sol. ‘दो और दो पांच नहीं होते’ यह एक लोकोक्ति है    
S4. Ans.(b)
Sol. “पांचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती” यह एक प्रसिद्ध कहावत है।
S5. Ans.(b)
Sol. ‘चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात’ जिसका अर्थ है थोड़े समय के लिए आई खुशी से है। 
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(c)
S11. Ans.(c)
Sol. एक बहुत तेज़ घोड़ा के स्थान पर ‘एक घोड़ा बहुत तेज़ दौड़ रहा था’ होगा।
S12. Ans.(e)
Sol. इस वाक्य में कोई त्रुटी नहीं है
S13. Ans.(a)
Sol. वर्तमान के साथ आज शब्द अनुचित है।
S14. Ans.(b)
Sol. एक मिठाई की के स्थान पर ‘मिठाई की एक दूकान है’। विशेषण क्रिया के पश्चात लगाया जाता है।
S15. Ans.(e)
Sol. इस वाक्य में कोई त्रुटी नहीं है