Latest Hindi Banking jobs   »   फ्री RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के...

फ्री RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए Mini Mock टेस्ट : Full Length Free Mock Tests के लिए रजिस्टर करें

फ्री RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए Mini Mock टेस्ट : Full Length Free Mock Tests के लिए रजिस्टर करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

अगर आप RBI असिस्टेंट परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और आगामी प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले हैं तो हम आपकी मदद के लिए RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 मॉक टेस्ट ले कर आये हैं. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी को होने वाला है. उम्मीद है की आपकी तैयारी पूरी हो चुकी होगी. इस आखरी समय में अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए और अपनी कमियों में सुधार करने  का प्रयास करना  चाहिये. इसी लिए हम यह मॉक टेस्ट ले कर आ रहे हैं जिसका आयोजन 12 फरवरी को किया जायेगा. इसके साथ Adda247 आपके प्रैक्टिस में अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए 7 फरवरी 2020 से मिनी मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है.

RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह की long marathon में भाग लें. शेड्यूल निम्नलिखित है:


प्रैक्टिस करें,

तिथि  दिन Quant Schedule English Schedule Reasoning Schedule
7th Feb Friday Mini Mock 1 | Number Series-Missing Term + Simplification + (Ratio + Percentage +Avg +SICI) | 20 Ques Mini Mock 1 | Fillers + Word Swap + Spelling + Idioms & Phrases | 20 Ques Mini Mock 1 | Box Based Puzzle + Coding Decoding + Direction| 15 Questions
8th Feb Saturday Mini Mock 2 |NS- Wrong Term + Q1-Q2 + (T&W, Alligation + Age) | 20 Ques Mini Mock 2| Cloze Test & Phrase Rearrangement| 15 Ques Mini Mock 2 | Circular Seating Arrangement + Blood Relation + Syllogism + Scheduling | 20 Questions
9th Feb Sunday Mini Mock 3 |DI-Table 5 Ques + QE + (TSD + Pipe & Cistern + Mensuration) | 15 Ques Mini Mock 3| Sentence Rearrangement + Starters | 15 Ques Mini Mock 3 | Floor Based Puzzle + Inequalities + Alphabet Based Questions+ | 15 Questions
10th Feb Monday Mini Mock 4 |DI-Case-let 5Ques + (Remaining topic Arithmetic) | Mini Mock 4| RC + Column Based Sentences | 15 Ques Mini Mock 4 | Linear Seating Arrangement + Alphanumeric + Comparison Based Puzzle + Miscellaneous | 20 Questions
11th Feb Tuesday Mini Mock 4 |DI-Bar + DI- Pie + DI Line) | 15 questions Mini Mock 5| Sentence Based Error + Column Based Filler + Word Usage Mini Mock 5 | Month Based Puzzle + Coding Decoding + Blood Relation + Direction| 20 Questions
12th Feb Wednesday
ALL INDIA MOCK RBI-ASSISTANT-Pre
13th Feb Thursday    ( PYSP) Numerical Ability-20 (Non DI ) English Language- 20- (Non RC) Reasoning- 20 Questions (All Non Puzzles)


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स  All India Mock Test 2020

फुल लेंग्थ ऑल इंडिया मॉक टेस्ट भी RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए 12 फरवरी को bankersadda.com पर आयोजित किया जाएगा. आप RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स के लिए bankersadda क्विज़ और मिनी मॉक की मदद से रोजाना तैयारी कर सकते हैं और प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक कर सकते हैं.  RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स महा मॉक 12 फरवरी 2020 को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा.


Enroll in Revision Batch:



RBI असिस्टेंट Maha Mock का प्रयास कैसे करें:
स्टेप 1- इस लिंक से महा मॉक के लिए रजिस्टर करें- यहां क्लिक करें.
स्टेप 2- 12 फरवरी, दोपहर 1 बजे इस पोस्ट पर जाएं.
चरण 3- आपको वेब पर टेस्ट शुरू करने के लिए direct link मिल जायेगा.

चरण 4- परीक्षा का प्रयास करें जैसे आप वास्तविक परीक्षा में उपस्थित होंगे।

RBI Assistant 2020 Reasoning Playlist

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *