Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI ने इस साल असिस्टेंट पद के लिए 926 वैकेंसी निकाली हैं. यह आपके लिए एक अच्छा अवसर है , जिसकी तैयारी आप अभी कर भी रहे होंगे. Adda247 की ओर से डेली आपको दिए जाने वाले मॉक में आज आपको 11 फरवरी 2020 के इस Quantitative Aptitude Mini Mock-5 में Bar DI, Pie DI and Line DI टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं : 


Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई ग्राफ अनुराग के मासिक व्यय (डिग्री में) के वितरण के डेटा को दर्शाता है. व्यक्ति की मासिक आय 1 लाख रुपये है.
दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
                                                  नोट – आय = व्यय + बचत
Q1. कपड़ों पर अनुराग का मासिक व्यय ज्ञात कीजिये.
(a) 24200 रूपये
(b) 16800 रूपये
(c) 21000 रूपये
(d) 8400 रूपये
(e) 25200 रूपये
Q2. अनुराग की मासिक बचत क्या है?
(a) 12000 रूपये
(b) 18000 रूपये
(c) 16000 रूपये
(d) 10000 रूपये
(e) 20000 रूपये
Q3. यातायात पर मासिक व्यय खाने पर मासिक व्यय से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 150%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 50%
(e) 125%
Q4. किराये पर अनुराग का मासिक व्यय उसकी मासिक आय के कितने प्रतिशत है?
(a) 42.4%
(b) 21.6%
(c) 33.3%
(d) 52.2%
(e) 25.2%
Q5. कपड़ों पर व्यय का अन्य पर व्यय से कितना अनुपात है?
(a) 4:3
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 3:1
(e) 5:4
Directions (6-10): नीचे दिया गया बार ग्राफ 6 वर्षों में दो कंपनियों (यानी एयरटेल और JIO) द्वारा बेचे गए सिमों की संख्या का डेटा दिखाता है.
नीचे दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6. कंपनी Jio द्वारा 2016 और 2017 में बेचे गए सिम की संख्या में क्या अंतर है? 
(a) 50000
(b) 45000
(c) 30000
(d) 27000
(e) 20000
Q7. दिए गए वर्षों में दोनों कंपनियों द्वारा बेचे गए कुल सिम में क्या अंतर है? 
(a) 0
(b) 12000
(c) 15000
(d) 8000
(e) 10000
Q8. दी गई अवधि में एयरटेल कंपनी द्वारा बेचे गए सिम की औसत संख्या क्या है?
(a) 148000
(b) 144000
(c) 125000
(d) 120000
(e) 140000 
Q9. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, एयरटेल कंपनी और Jio द्वारा बेचे गए सिम की संख्या के बीच का अंतर अधिकतम है? 
(a) 2015
(b) 2019 
(c) 2016
(d) 2017
(e) 2014 
Q10. कंपनी Jio द्वारा वर्ष 2016 में बेचीं गई सिम की संख्या समान वर्ष में एयरटेल द्वारा बेचीं गई सिम की संख्या के लगभग कितने प्रतिशत थी? 
(a) 173%
(b) 111%
(c) 132%
(d) 80%
(e) 70%
Directions (11-15): नीचे दिए गये ग्राफ का अध्ययन कीजिये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
नीचे दिया गया लाइन ग्राफ है जो पिछले वर्षों में मक्का और मूंगफली के मूल्य (पिछले वर्ष की तुलना में) में प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q11. यदि 2014 में मूंगफली और मक्का की कीमत के बीच का अनुपात 3: 4 है, तो 2015 में उनकी कीमत का अनुपात क्या होगा?
(a) 20 : 23
(b) 19 : 21
(c) 18 : 23
(d) 23 : 28
(e) 17 : 19
Q12. यदि वर्ष 2011 में मक्का की कीमत 7200 रुपये प्रति क्विंटल है तो वर्ष 2013 में प्रति क्विंटल इसकी कीमत क्या होगी? 
(a) 8420
(b) 9012
(c) 10500
(d) 83250
(e) 9108
Q13. वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक मक्का की कीमत में प्रभावी प्रतिशत वृद्धि क्या है?
(a) 30%
(b) 22%
(c) 23.5%
(d) 26.5%
(e) 32.75%
Q14. यदि एक व्यक्ति वर्ष 2012 में 120 रूपये प्रति कि.ग्रा की दर से मूंगफली खरीदने पर 4140 रूपये का व्यय करता है तो वर्ष 2013 में 4140 रूपये का समान व्यय करने के लिए उसे मूंगफली की खपत को कितने से कम करना होगा?
(a) 4.5 कि.ग्रा
(b) 3 कि.ग्रा
(c) 2 कि.ग्रा
(d) 2.5 कि.ग्रा
(e) 4 कि.ग्रा
Q15. यदि वर्ष 2013 में मक्के की कीमत 132 रुपये प्रति किलोग्राम है तो 2012 में 25 कि.ग्रा मक्के की कुल कीमत कितनी होगी?
(a) 1250 रूपये
(b) 3000 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 2000 रूपये
(e) 2500 रूपये
Solution:

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Quantitative Aptitude Mini Mock-5: Bar DI, Pie DI and Line DI | Latest Hindi Banking jobs_12.1

















































You may also like to read:

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *