Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle,...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_2.1

रीजनिंग सेक्शन एक ऐसा सेक्शन है, जिसमें  आपको अपने बेसिक्स क्लियर करने और निरंतर अभ्यास से अपनी तर्क शक्ति को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है. Bankersadda आपको डेली मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें. आज की 11 फरवरी 2020 की Reasoning Quiz – Puzzle, coding-decoding and direction sense पर आधारित  है:



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति समान वर्ष (यह वर्ष एक लीप वर्ष नहीं है) के विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल की दो विभिन्न तारीकों या तो 22 या 25 को जन्म लेते हैं. G, F से छोटा है. H एक एक महीने में जन्म लेता है जिसमें दिनों की संख्या सम स्नाख्या होती है और वह एक सम संख्या वाली तिथि पर जन्म लेता है. B और E के मध्य केवल दो व्यक्ति जन्म लेते हैं. C उस महीने की 25 को जन्म लेता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है. तीन से अधिक व्यक्ति D से पहले जन्म नहीं लेते हैं. A समूह में तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है. E उस महीने में जन्म लेता है जिसमें 31 दिन हैं. D, H से छोटा है. G उस महीने में जन्म लेता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या हैं. तीन से अधिक व्यक्ति B और G के मध्य जन्म लेते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 22 मार्च को जन्म लेता है?
(a) H
(b) G
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति B के बाद जन्म लेते हैं?
(a) छ:
(b) पांच
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस जोड़े का जन्म फरवरी में होता है?
(a) A-B
(b) D-F
(c) G-C
(d) H-D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. F के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) F मार्च में जन्म लेता है
(b) F सबसे बड़ा व्यक्ति है
(c) F एक विषम संख्या वाली तिथि पर जन्म लेता है
(d) केवल तीन व्यक्ति F से छोटे हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. C के संदर्भ में महीने-तिथि का निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) जनवरी-25th 
(b) मार्च-22nd 
(c) फरवरी-22nd
(d) अप्रैल-25th 
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘fact case under europe’ को ‘la pa zi ta’ लिखा जाता है
‘winner case under fact’ को ‘pa zi la sa’ लिखा जाता है
‘verdict under north roar’ को ‘na hi ga pa’ लिखा जाता है
‘fact sport orange verdict’ को ‘zi mi jo ga’ लिखा जाता है
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘fact winner verdict’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘verdict under roar’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘pa’ किसका कूट है?
(a) winner
(b) verdict
(c) under
(d) sport
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे दी गई कूट में ‘na hi la’ के रूप में कूटित किया जाएगा?
(a) case under roar
(b) north roar case
(c) winner case verdict
(d) north fact verdict
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘la’ किसका कूट है?
(a) case
(b) verdict
(c) winner
(d) roar
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक परिवार में नौ सदस्य हैं. S, M का दादा है जो X का ब्रदर इन लॉ है, जो P का इकलौता पुत्र है. Q, R की डॉटर इन लॉ है, जो T की डॉटर इन लॉ है. U, M की सास है, जो V का पुत्र है, जो R से विवाहित है.
Q11. T, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादी
(b) पोती
(c) माँ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. U, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सन इन लॉ
(b) डॉटर इन लॉ
(c) माँ
(d) पोती
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए नेहा ने कहा, कि “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की बहन है”, नेहा उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कजिन
(b) भांजी/भतीजी
(c) पुत्री
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि ‘M × N’ का अर्थ ‘M, N की पुत्री है’, ‘M + N’ का अर्थ ‘M, N का पिता है’, ‘M ÷ N’ का अर्थ ‘M, N की माँ है’ और ‘M – N’ का अर्थ ‘M, N का भाई है’, तो समीकरण R ÷ Z + M – U × X में, R, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ 
(b) आंटी
(c) सिस्टर इन लॉ 
(d) डॉटर इन लॉ 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (16-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यक्ति बिंदु B से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु V पर पहुचने के लिए 7मी चलता है. बिंदु V से वह दायें मुड़ता है और बिंदु X पर पहुचने के लिए 5 मी चलता है. बिंदु X से वह बिंदु K पर पहुचने के लिए 9मी उत्तर में चलना शुरू करता है. बिंदु K से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुचने के लिए 12मी चलता है. बिंदु Z से बिंदु P पर पहुचने के लिए वह दक्षिण दिशा में 8मी चलता है. अब वह बाएं मुड़ता है और बिंदु A पर पहुचने के लिए 6मी चलता है. 
Q16. यदि बिंदु G, बिंदु A के उत्तर में और बिंदु Z के पूर्व में है, तो बिंदु G और बिंदु K के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 5m
(b) 7m
(c) 6m
(d) 4m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. बिंदु K और बिंदु A के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 10m 
(b) 9m
(c) 6m
(d) 11m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. बिंदु X के सन्दर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. यदि बिंदु S बिंदु Z और बिंदु P का मध्य बिंदु है तो बिंदु S के संदर्भ में बिंदु V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
(e) दक्षिण
Solution


Solutions (1-5):
 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(d)

Solutions (6-10):
 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(e) 
S8. Ans.(c) 
S9. Ans.(b) 
S10. Ans.(a) 

Solutions (11-13):
Sol. 
 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans(a)
S12. Ans(c)
S13. Ans(c)

S14. Ans.(d)

S15. Ans(e)
Sol. 
  RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Solutions (16-20):
Sol. 
 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Reasoning Mock: Puzzle, coding-decoding and direction sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1
S16.Ans(c)
S17.Ans(d)
S18.Ans(a)
S19.Ans(a)
S20.Ans(d)

If you are preparing for RBI Assistant Prelims Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:

You may also like to read:

Practice with Crash Course and Online Test Series for RBI Assistant prelims
RBI Assistant Prelims 2020 Video Course

RBI Assistant Premium 2020 Online Test Series

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *