तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
आठ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G और H एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं (निचले तल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 8 है।) लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। D, 6ठे तल के नीचे एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है। D और C के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। G किसी विषम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन सबसे नीचले तल पर नहीं रहता है। C और A के बीच एक व्यति रहता है, जो E के ठीक नीचे रहता है। F और B के बीच रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, F और A के बीच रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के बराबर है। B, F के नीचे के तल पर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस तल पर F रहता है?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 1
(e) 2
Q2. D और C के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. यदि सभी व्यक्तियों को शीर्ष से तल तक वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाये, तो कितने व्यक्ति समान तल पर रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार अपनी व्यवस्था के अनुसार एक निश्चित रूप से एक समान हैं, उस एक को ज्ञात कीजिए जो इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) C
(e) G
Q5. यदि C, A से उसी प्रकार सम्बंधित है, जिस प्रकार D, G से सम्बंधित है, तो समान प्रारूप का अनुसरण करते हुए, F किससे सम्बन्धित है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति– A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला ईमारत के अलग-अलग तलों पर रहते हैं लेकिन समान क्रम में नहीं। इमारत के निचले तल की संख्या 1 है, इसके ऊपर 2 है और इसी प्रकार शीर्ष तल तक तल संख्या 7 है। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग फलों– अंगूर, अमरूद, पपीता, सेब, आम, अनानास, संतरा पसंद करता है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। D एक सम संख्या तल पर रहता है और पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। E,सेब पसंद करता है। अनानास पसंद करने वाला व्यक्ति तल संख्या 2 पर रहता है। A, उस तल पर रहता है जो D के ठीक उपर है और अंगूर पसंद नहीं करता है। F, आम पसंद करता है और तल संख्या 4 पर रहता है। G, पपीता और अनानास पसंद नहीं करता है। G, सबसे निचले तल और शीर्ष तल पर नही रहता है। B एक सम संख्या वाले तल और E के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है। अनानास पसंद करने वाले व्यक्ति और अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच तीन तल है।
Q6. अंगूर का फल किसे पसंद है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 7 वें तल पर रहने वाले व्यक्ति को कौन-सा फल पसंद है?
(a) संतरा
(b) अंगूर
(c) आम
(d) पपीता
(e) इनमें से कोई नही
Q8. C को निम्नलिखित में से कौन-सा फल पसंद है?
(a) संतरा
(b) आम
(c) पपीता
(d) अनानास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अनानास का फल किसे पसंद है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार से एक समान हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) G
(e) E
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात मित्र अर्थात्- A, B, F, E, G, C, D हैं, जो अलग-अलग महाविद्यालयों अर्थात् आई.आई.टी, एमिटी, आई.आई.एम.टी, आई.टी.एस, आई.इ.सी, जी.आई.टी.एम, एन.आई.इ.टी में अध्ययन करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। साथ ही उसके पास अलग-अलग विषय अर्थात् सिविल, एम.ए.इ, इ.सी.इ, इलेक्ट्रिकल, आई.टी, सी.एस.इ और केमिकल हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
जो व्यक्ति आई.आई.टी से है, वह एम.ए.इ विषय का अध्ययन करता है। F, आई.इ.सी से है। A, केमिकल का अध्ययन करता है। न तो G न ही B, एम.ए.इ विषय का अध्ययन करता है। C, एमिटी से है और सिविल का अध्ययन करता है। जिस व्यक्ति के पास IT विषय है, वह जी.आई.टी.एम से है। G, इलेक्ट्रिकल और IT विषयों का अध्ययन नहीं करता है। वह व्यक्ति जो सी.एस.इ विषय का अध्ययन करता है, वह एन.आई.इ.टी और आई.टी.एस से नहीं है। F, सी.एस.इ का अध्ययन नहीं करता है। G, आई.टी.एस से है। न तो D न ही E, जी.आई.टी.एम से है। D, आई.आई.टी से नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन जी.आई.टी.एम से है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन एम.ए.इ विषय का अध्ययन करता है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन आई.आई.एम.टी से है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) G-सिविल- आई.टी.एस
(b) E-केमिकल- आई.आई.एम.टी
(c) B-आई.आई.टी- इ.सी.इ
(d) F-इलेक्ट्रिकल- आई.इ.सी
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. D के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) वह आई.आई.एम.टी से है
(b) सी.एस.इ विषय का अध्ययन करता है
(c) वह इ.सी.इ विषय का अध्ययन नहीं करता है
(d) (a), (b), (c) सभी सही है
(e) कोई भी सही नहीं है