Home   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ A, B, C, D, E, G और H सात डिब्बे हैं। सभी डिब्बे विभिन्न रंगों के अर्थात् लाल, पीला, काला, गुलाबी, सफ़ेद, बैंगनी और संतरी हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
सभी डिब्बों को शीर्ष से तल के क्रम में व्यवस्थित किया गया है। डिब्बा C और डिब्बा G के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा G जो काले रंग का है । G और E के मध्य केवल एक डिब्बा है, E जो लाल रंग का है । डिब्बा C और डिब्बा H के मध्य दो डिब्बे हैं। H और पीले रंग के डिब्बे के मध्य केवल एक डिब्बा है। पीले रंग के डिब्बे को, डिब्बे C के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। पीले रंग के डिब्बे और A के मध्य तीन से अधिक डिब्बे हैं। सफ़ेद रंग का डिब्बा, गुलाबी रंग के डिब्बे के ठीक नीचे है। डिब्बा C का रंग सफ़ेद नहीं है। A और बैंगनी रंग के डिब्बे के मध्य दो से अधिक डिब्बे हैं। डिब्बा D संतरी रंग का है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Q2. डिब्बा H का रंग क्या है?
(a) बैंगनी
(b) काला
(c) पीला
(d) लाल
(e) संतरी

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा गुलाबी रंग का है?
(a) D
(b) E
(c) H
(d) C
(e) A

Q4. B और गुलाबी रंग के डिब्बे के मध्य कितने डिब्बे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q5. यदि एक निश्चित रूप से, B काले रंग के डिब्बे से सम्बंधित है और D गुलाबी रंग के संबधित है, तो H किससे सम्बंधित है?
(a) संतरी रंग का डिब्बा
(b) बैंगनी रंग का डिब्बा
(c) पीले रंग का डिब्बा
(d) लाल रंग का डिब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में:
“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” के रूप में लिखा जाता है.
“Picture down morning inside” को “de le te ge” के रूप में लिखा जाता है.
“Happy picture good spirit” को “te ae ue ce” के रूप में लिखा जाता है.
“Spirit win morning spark” को “de ye we ae” के रूप में लिखा जाता है.

Q6. “good way down” के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) ce me ge
(b) pe me ge
(c) ce te le
(d) pe ce ge
(e) None of these

Q7. यदि “Inside win picture” को “ye le te” के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो “Spark” के लिए क्या कूट है?
(a) xe
(b) we
(c) ce
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. “Morning” के लिए क्या कूट है?
(a) de
(b) te
(c) ae
(d) ue
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दि गई कूटभाषा में “me” के लिए क्या कूट है?
(a) spirit
(b) good
(c) result
(d) spark
(e) win

Q10. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” के रूप में लिखा जाता है, तो “Give” के लिए क्या कूट है?
(a) ae
(b) ue
(c) re
(d) अपर्याप्त आंकडें
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना किये बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a)यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q11. कथन:
सभी एग्जाम, जॉब हैं.
कुछ एग्जाम, सक्सेस हैं।
कोई रिजल्ट, सक्सेस नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी एग्जाम, रिजल्ट हो सकते हैं।
II. कुछ जॉब सक्सेस नहीं है.

Q12. कथन:
कुछ साइलेंट, म्यूट हैं
सभी म्यूट, पीस हैं
कोई म्यूट, क्वाइट नहीं है
निष्कर्ष:
I. सभी म्यूट, साइलेंट हो सकते हैं
II. कोई साइलेंट, क्वाइट नहीं है

Q13. कथन:
कुछ फ्लावर, वुड हैं
कोई प्लांट, ट्री नहीं है
कुछ ट्री, फ्लावर हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ फ्लावर, प्लांट नहीं हैं
II. सभी ट्री, वुड हो सकते हैं

Q14. कथन:
केवल ग्रीन, ब्लू हैं
कुछ ग्रीन, येलो हैं
कुछ येलो, व्हाइट हैं
निष्कर्ष:
I. सभी व्हाइट के ग्रीन होने की संभावना है
II. कुछ ब्लू, येलो हैं

Q15. कथन:
केवल कुछ मोबाइल, कंप्यूटर हैं
कुछ लैपटॉप, कंप्यूटर हैं
कोई सिस्टम मोबाइल नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ लैपटॉप के सिस्टम होने की संभावना है।
II. सभी मोबाइल के कंप्यूटर होने की संभावना है।

Solutions:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_50.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_60.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_70.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_80.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_90.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 16th October – Practice Set |_100.1

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *