Topic – Puzzles
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच व्यक्ति अलग-अलग शहरों में विभिन्न कंपनियों के विभिन्न विभागों में काम करते हैं।
P मुंबई में काम करता है, लेकिन मानव संसाधन विभाग में काम नहीं करता है। Q विप्रो में काम करता है लेकिन जयपुर और कोलकाता में काम नहीं करता है। O कंटेंट विभाग में काम करता है लेकिन टीसीएस और आईबीएम में काम नहीं करता है। इंफोसिस में उत्पादन पर काम करने वाला व्यक्ति नई दिल्ली और मुंबई में काम नहीं करता है। N बिक्री पर काम करता है, लेकिन चेन्नई में काम नहीं करता है। महिंद्रा में काम करने वाला व्यक्ति चेन्नई में काम करता है। M कोलकाता में काम नहीं करता है। विपणन विभाग में काम करने वाला व्यक्ति आईबीएम में काम नहीं करता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस शहर में M काम करता है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) जयपुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस विभाग में P काम करता है?
(a) विपणन
(b) बिक्री
(c) उत्पादन
(d) कंटेंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन चेन्नई में काम करता है?
(a) N
(b) मानव संसाधन विभाग में काम करने वाला व्यक्ति
(c) O
(d) टीसीएस में काम करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) P-मानव संसाधन-नई दिल्ली
(b) Q-कंटेंट-जयपुर
(c) O-उत्पादन-चेन्नई
(d) M-बिक्री-कोलकाता
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से किस कंपनी में N काम करता है?
(a) टीसीएस
(b) महिंद्रा
(c) आईबीएम
(d) इन्फोसिस
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ कर्मचारियों को जनवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर के महीने में छुट्टी लेनी होगी लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। प्रत्येक महीने में, वे सभी दिए गए महीने की या तो 8 या 19 तारीख को छुट्टी लेंगे। समान महीने में दो से अधिक कर्मचारी छुट्टी नहीं लेंगे। प्रत्येक दिन केवल एक कर्मचारी छुट्टी लेगा।
G से पहले केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। G और A के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति छुट्टी लेंगे। A और H के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। H और B के मध्य दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। B और F के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। F और C के मध्य दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। D, E के बाद किसी एक दिन छुट्टी लेगा। न तो D और न ही E दिए गए किसी भी महीने की 19 तारीख को छुट्टी लेंगे।
Q6. निम्नलिखित में से कौन 8 जनवरी को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) F
(e) B
Q7. निम्नलिखित में से कौन 8 नवम्बर को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) D
(e) B
Q8. H किस तारीख और महीने में छुट्टी लेगा?
(a) 8 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 8 जुलाई
(d) 19 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन मार्च महीने में छुट्टी लेगा?
(a) A, C
(b) F, B
(c) G, H
(d) H, C
(e) B, C
Q10. F और E के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टी लेंगे?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक 7-मंज़िला इमारत की अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं लेकिन ज़रूरी नहीं कि समान क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल को संख्या 1 के रूप में गिना जाता है, ठीक ऊपरी मंज़िल को संख्या 2 के रूप में गिना जाता है और इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल को 7 वीं मंज़िल के रूप में गिना जाता है। V विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। S और V के बीच दो मंजिलों का अंतर है, V जो S के ऊपर रहता है। R और T के बीच एक मंजिल का अंतर है। Q उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, जिसमें U रहता है। R और U के बीच तीन से अधिक मंजिलों का अंतर है। R, U की मंजिल के ऊपर रहता है। P की मंजिल के ऊपर मंजिलों की संख्या, U की मंजिल से नीचे मंजिलों की संख्या के समान है।
Q11. P और Q के बीच कितनी मंजिलें हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मंजिल 3 पर रहता है?
(a) T
(b) U
(c) Q
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) P
Q14. U और V के बीच की मंजिलों की संख्या, Q और ___ के बीच की मंजिलों की संख्या के बराबर है?
(a) S
(b) V
(c) R
(d) P
(e) U
Q15. यदि सभी व्यक्ति ऊपर से नीचे तक वर्णमाला क्रम में रह रहे हैं, तो कितने व्यक्ति समान स्थान पर रहेंगे?
(a) पांच
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: