Topic – Order-Ranking
Directions (1-3): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का भार अलग-अलग है। L, केवल N से भारी है। W, केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के भार के मध्य 12 किग्रा का अंतर है। D, W से भारी है लेकिन वह सबसे भारी नहीं है। V का भार 70 किग्रा है।
Q1. कितने व्यक्ति V से भारी है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि L का भार 66 किग्रा है?
(a) V और L के भार के मध्य 6 किग्रा का अंतर है।
(b) W का भार 65 किग्रा है।
(c) D का भार 24 किग्रा है।
(d) L और N के भार के मध्य 8 किग्रा का अंतर है।
(e) कोई सत्य नहीं है
Q3. W का संभावित भार कितना हो सकता है?
(a) 62 किग्रा
(b) 66 किग्रा
(c) 80 किग्रा
(d) 69 किग्रा
(e) 59 किग्रा
Q4. एक कक्षा में रोहित का स्थान शीर्ष से 15 वां और नीचे से 23 वां है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 38
(b) 39
(c) 37
(d) 36
(e) 40
Q5. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में दीपक नीचे से 31 वें और शीर्ष से 13 वें स्थान पर है। छह लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते है और चार इसमें अनुत्तीर्ण होते है। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक मैदान में छह स्तम्भ हैं। सभी स्तंभों की उंचाई अलग-अलग हैं। स्तम्भ T, U से लम्बा है। Q, S से लंबा है लेकिन R से छोटा है। U सबसे छोटा स्तम्भ नहीं है। P, U और Q से लंबा है, Q जो T से छोटा है। तीसरा सबसे छोटा स्तम्भ 40 मी का है। स्तम्भ R सबसे लंबा नहीं है। स्तम्भ U, S से लंबा है। सबसे ऊँचे स्तम्भ की ऊँचाई 80 मी है। स्तम्भ T की ऊंचाई एक अभाज्य संख्या है। T, R से लंबा नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ सबसे लंबा है?
(a) U
(b) Q
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सी स्तम्भ T की ऊंचाई हो सकती है?
(a) 63मी
(b) 31मी
(c) 55मी
(d) 67मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ दूसरा सबसे छोटा है?
(a) T
(b) U
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक पंक्ति के बाएं छोर से वीर 28वें स्थान पर है और पंक्ति के दाएं छोर से अमन 22वें स्थान पर हैं। यदि वे अपने स्थान को आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दाएं छोर से 13वां हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 41
(c) 38
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में से अनुराग नीचे से 42वें और शीर्ष से छठे स्थान पर है। सात लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और तीन इसमें असफल हो जाते हैं। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 47
(b) 48
(c) 52
(d) 68
(e) 57
Q11. शुभम, 45 लड़कों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 15 वें और आकाश, समान पंक्ति के दाएं छोर से 21 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने लड़के हैं?
(a) 11
(b) 9
(c) 12
(d) 15
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, अनन्या दाएं छोर से 14 वें और भानु बाएं छोर से 12 वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में भानु दाएं से 20 वें स्थान पर है, तो बाएं से अनन्या का स्थान क्या है?
(a) 10
(b) 9
(c) 20
(d) 18
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।
छह बॉक्स एक वाहन में एक क्षैतिज व्यवस्था में रखे जाते हैं। प्रत्येक बॉक्स का भार भिन्न है। बॉक्स A, C से भारी है लेकिन B से हल्का है। बॉक्स F का भार एक विषम संख्या है। बॉक्स D, बॉक्स F से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। बॉक्स C, D से हल्का है। बॉक्स F, बॉक्स E की तुलना में भारी है, बॉक्स E जो दूसरा सबसे हल्का बॉक्स नहीं है। A, दूसरा सबसे भारी बॉक्स नहीं है। दूसरे सबसे हल्के बॉक्स का भार 56किलो है।
Q13. यदि A का भार 66किलो है, तो बॉक्स F का भार क्या हो सकता है?
(a) 68
(b) 75
(c) 63
(d) 58
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे भारी है?
(a) F
(b) B
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बॉक्स E कितने बॉक्स से भारी है?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Solutions:
S1. Ans. (b)
Sol. X > D > W > (70kg) V > L > N(58kg)
S2. Ans. (d)
Sol. X > D > W > (70kg) V > L > N(58kg)
S3. Ans. (c)
Sol. X > D > W > (70kg) V > L > N(58kg)
S4. Ans(c)
Sol. Number of students in the class= 15+23-1=37
S5. Ans(d)
Sol. Number of boys who passed = (31 + 13 – 1) = 43
∴ Total number of boys in the class = (43 + 6 + 4) = 53
S6. Ans. (c)
Sol. P (80) > R > T > Q (40) > U > S
S7. Ans. (d)
Sol. P (80) > R > T > Q (40) > U > S
S8. Ans. (b)
Sol. P (80) > R > T > Q (40) > U > S
S9. Ans. (a)
Sol. Total number of persons in the row= (28+13-1) = 40
S10. Ans. (e)
Sol. Number of boys who passed = (42 + 6 – 1) = 47
∴ Total number of boys in the class = (47 + 7 + 3) = 57
S11. Ans.(b)
Sol. Position of Shubham from right end= 45-(15-1) = 31
Position of Akash from right end= 21
So, no. of boys between them= 9
S12. Ans.(d)
Sol. Total number of students in row =12+20-1= 31
Position of Ananya from left end= 31-(14-1) = 18
S13. Ans. (c)
Sol. B > D > A > F > C (56)> E
S14. Ans. (b)
Sol. B > D > A > F > C (56)> E
S15. Ans. (d)
Sol. B > D > A > F > C (56)> E