Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चार कोनों पर बैठे हैं, जबकि चार प्रत्येक चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं. कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं और भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों. F, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C बाहर की ओर उन्मुख है. H, A के ठीक दाएं बैठा है. F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. E, A के ठीक बाएं बैठा है. D, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है. F और A के बीच केवल दो मित्र बैठे हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन मेज़ के कोने पर बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बाएँ बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन G के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन H के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6–7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A अपनी दुकान से पूर्व की ओर 40 मी चलता है और दाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है. वह फिर से दाईं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. अंत में, वह दाईं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है और स्टेशन पहुंचता है.
Q6. उसकी दुकान से स्टेशन किस दिशा में स्थित था?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिणपूर्व
(c) उत्तरपूर्व
(d) उत्तरपश्चिम
(e) पूर्व
Q7. A की दूकान और स्टेशन के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 6मी
(b) 4√5मी
(c) 15मी
(d) 12मी
(e) 10√2मी
Q8. आशीष अपने कार्यालय से पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है और 40 मीटर सीधा चलता है, फिर दाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर सीधा चलता है. आगे वह बाईं ओर मुड़ता है और 10 मीटर चलता है. आशीष अब आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) पश्चिम
Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
H के केवल दो बच्चे हैं-B और C. B, C की बहन है. D, C का पुत्र है. E, D का भाई है. F, E की माता है. G, जो D की बहन है, A की ग्रैंडडॉटर है, जो B की माता है.
Q9. A, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) पुत्र
(c) माता
(d) कजिन ब्रदर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. G, A की डॉटर इन लॉ से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) माता
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और नीचे दी गई शब्द श्रृंखला के संदर्भ में प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
DAB WEL RUP HIT FOB
Q11. यदि शब्दों को दाएं से बाएं ओर उल्टी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो बाएँ छोर से दूसरे स्थान पर कौन सा शब्द है?
(a) RUP
(b) HIT
(c) FOB
(d) DAB
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो कितने शब्दों में कोई स्वर नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक स्वर को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो बाएँ छोर से दूसरे शब्द के दूसरे अक्षर और दाएं छोर से दूसरे शब्द के दूसरे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो ऐसे कितने शब्द हैं जिनमें दो से अधिक स्वर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि प्रत्येक शब्द के प्रत्येक अक्षर को शब्द में वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बन सकते हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material