Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 02 & 03...

Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs: सामान्य जागरूकता सेक्शन किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में बहुत अहम भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस सेक्शन में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से Current Affairs अर्थात हाल ही की घटनाओं पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक लाने के लिए इस सेक्शन को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. आज हमने डेली जीके अपडेट में ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ब्रेस्ट फीडिंग नीतियों और कार्यक्रमों, जैसी महत्वपूर्ण ख़बरों को कवर किया है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. भारत सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए टास्क फोर्स का किया गठन 
Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
सरकार ने देश में खतरनाक कोरोनावायरस से निपटने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। इस कार्यदल का मुख्य कार्य देश में प्रकोप बने चुके कोरोनावायरस को फैलने से रोकना है।

पुरस्कार 

2. मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में रहा सबसे आगे
Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) को लागू करने के लिए मध्य प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी और प्रधान सचिव अनुपम राजन को पुरस्कार प्रदान किए।

इस योजना के तहत, कामगार महिलाओं को गर्भावस्‍था के दौरान अवकाश पर होने के कारण पारिश्रमिक में नुकसान की भरपाई के लिए 5000 रुपये देना और उनको समुचित आराम और पोषाहार सुनिश्चित करना, इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन

    रैंक और रिपोर्ट

    3. श्रीलंका ब्रेस्ट फीडिंग नीतियों और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाला देश: WBTi
    Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    हाल ही में वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव द्वारा किए गए नए सर्वेक्षण में श्रीलंका ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। श्रीलंका को विश्व स्तर पर 97 देशों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है। श्रीलंका द्वारा 100 में से 91 अंक हासिल करने के लिए इससे हरा कोड (green color code) दिया गया है। ये सर्वेक्षण “स्तनपान समर्थित नीतियों और कार्यक्रमों” (Breast Feeding support Policies and Programs) पर आयोजित किया गया था।

    उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • श्रीलंका की मुद्रा: श्रीलंकन का रुपया
    • प्रधान मंत्री: महिंदा राजपक्षे 


      खेल समाचार

      4. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 खिताब जीता
      Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
      सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ियों की सूची में स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के काफी पास पहुँच गए हैं। नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर जीता ।
      उपरोक्त समाचार से आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

      • ग्रैंड स्लैम के चार सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट:-
      1. ऑस्ट्रेलियन ओपन
      2. फ्रेंच ओपन
      3. विंबलडन
      4. यूएस ओपन

        विविध

        5. बांग्लादेशी पीएम ने “Ekushey पुस्तक मेले” का किया उद्घाटन 
        Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
        बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने ढाका में Ekushey Book fair-एकशी पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस पुस्तक मेले का आयोजन हर साल भाषा आंदोलन में सहयोग देने वाले शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है, जिसके तहत बांग्ला को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की आधिकारिक भाषा के रूप में स्थापित किया गया था।


        बांग्लादेश के भाषा आंदोलन की शुरुआत 1948 में हुई थी लेकिन यह अपनी चरम सीमा पर तब पहुंचा जब 21 फरवरी, 1952 को उर्दू का विरोध कर रहे आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके अलावा यूनेस्को द्वारा 21 फरवरी 1999 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव भी अपनाया जा चूका हैं।

        उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • बांग्लादेश की राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका

        Check More Gk Updates Here

        Watch Current Affairs Headlines-

         

          

        All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!
        Daily GK Update 02 & 03 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1