Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 14 मई 2020...

Current Affairs Quiz 14 मई 2020 : Manoj Ahuja, Sania Mirza, Jharkhand, Gujarat, ASSOCHAM

Current Affairs Quiz 14 मई 2020 : Manoj Ahuja, Sania Mirza, Jharkhand, Gujarat, ASSOCHAM | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 14 मई 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Manoj Ahuja, Sania Mirza, Jharkhand, Gujarat, ASSOCHAM आदि पर आधारित हैं


Q1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में Land, Labour, Liquidity  और Laws पर बल देते हुए ___________________ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।
(a) 10 लाख करोड़ रु
(b) 20 लाख करोड़ रु
(c) 30 लाख करोड़ रु
(d) 40 लाख करोड़ रु
(e) 50 लाख करोड़ रु

Q2. निम्नलिखित में से किस टीम ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशन्स कप का पहला संस्करण जीता है?
(a) भारत
(b) यूरोप
(c) रूस
(d) अमेरिका.
(e) चीन

Q3. वर्ष 1989 के उस टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैंपियन का नाम बताए, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) ख़ासिम अली
(b) मनमीत सिंह वालिया
(c) एस. श्रीराम
(d) शरथ कमल
(e) सानिल शेट्टी

Q4. उस टीवी अभिनेता का नाम बताए, जो टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ में निभाई अपनी भूमिकाओं के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) शक्ति आनंद
(b) दिवाकर पुंडीर
(c) निसार खान
(d) शफ़ीक अंसारी
(e) आशीष दीक्षित

Q5. भारतीय पत्रकार _____________, 3 मई 2020 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जर्मन पब्लिक न्यूज़ आउटलेट डॉयचे वेले द्वारा प्रस्तुत किए गए वर्ष 2020 के फ्रीडम ऑफ़ स्पीच अवार्ड के 17 प्राप्तकर्ताओं में से एक हैं। 
(a) पेट्रीसिया मुकीम
(b) पलगुम्मी साईनाथ
(c) सिद्धार्थ वरदराजन
(d) अरुण शौरी
(e) स्वपन दासगुप्ता

Q6. हाल ही में साइकिलिस्ट रेमी डि ग्रेगोरियो को इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन ने 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। रेमी डि ग्रेगोरियो निम्नलिखित में से किस देश में हैं?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) इटली
(d) फ्रांस
(e) जर्मनी

Q7. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने भारत-बांग्लादेश “वर्चुअल कॉन्फ्रेंस” का आयोजन किया है। निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्री ने इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया?
(a) राव इंद्रजीत सिंह
(b) संतोष कुमार गंगवार
(c) जितेंद्र सिंह
(d) श्रीपाद येसो नाइक
(e) प्रहलाद सिंह पटेल

Q8. प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने मिलकर डिजिटल सम्मेलन “____________” का आयोजन किया है।
(a) RE-NEW
(b) RE-ESTABLISH
(c) RE-START
(d) RE-LAUNCH
(e) RE-STORE

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सभी होम डिलीवरी सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान को अनिवार्य कर दिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
(e) हरियाणा

Q10. हाल ही में अमेरिका के हास्य कलाकार _____ का निधन हो गया। उन्हें टीवी के सीनफील्ड में जॉर्ज कॉस्टेंज़ा के पिता की अपनी अहम भूमिका के लिए 1997 में एमी अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेटेड किया गया था।
(a) गॉडफ्रे कैम्ब्रिज
(b) फ्रैंक कैलीडो
(c) लुई सी. के.
(d) जेरी स्टिलर
(e) निक तोप

Q11. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में “सोहराई खोवर” पेंटिंग के लिए भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त किया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) छत्तीसगढ़
(e) झारखंड

Q12. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी _______ एशिया/ओशिनिया ज़ोन के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। 
(a) रोहन बोपन्ना
(b) महेश भूपति
(c) लिएंडर पेस
(d) सानिया मिर्जा
(e) अंकिता रैना

Q13. निम्नलिखित में से किसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक प्रसाद
(b) देवेश श्रीवास्तव
(c) रीना भटनागर
(d) मनोज आहूजा
(e) अनीता करवाल

Q14. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने COVID-19 महामारी के बीच “__________________” के लिए आर्थिक राहत पैकेज की विस्तृत जानकारी दी है।
(a) आत्मानिर्भर हिंदुस्तान अभियान
(b) आत्मानिर्भर इंडिया अभियान
(c) आत्मानिर्भर भारत अभियान
(d) आत्मानिर्भर आर्यावर्त अभियान
(e) आत्मानिर्भर हिंद अभियान

Q15. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2020 को कोरोनोवायरस महामारी के कारण _________ तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
(a) 2025
(b) 2024
(c) 2023
(d) 2022
(e) 2021

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 04 मई से 10 मई 2020 तक | Download PDF

S1. Ans.(b)
Sol. Prime Minister of India Narendra Modi addressed his countrymen and announced an Economic Package of Rs 20 Lakh crore, giving stress on land, labour, liquidity and law.

S2. Ans.(e)
Sol. China has won the 1st edition of FIDE Chess.com Online Nations Cup against the USA.

S3. Ans.(b)
Sol. Former India national table tennis champion Manmeet Singh Walia passed away. He became the national champion in 1989 when he beat S. Sriram in the men singles final at Hyderabad.

S4. Ans.(d)
Sol. TV actor Shafique Ansari passed away. He was best-known for his appearance in TV series ‘Crime Patrol’.

S5. Ans.(c)
Sol. Indian journalist Siddharth Varadarajan is among the 17 recipients of the 2020 Freedom of Speech Award presented by German public news outlet Deutsche Welle on the occasion of the World Press Freedom Day on 3rd May 2020.

S6. Ans.(d)
Sol. French cyclist Remy Di Gregorio has been banned for 4 years by the International Cycling Union (UCI) for using a form of banned blood-boosting hormone EPO (Erythropoietin).

S7. Ans.(c)
Sol. Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) has organised the Indo-Bangladesh “Virtual Conference”. Union DoNER Minister of State (I/C) Dr Jitendra Singh addressed the virtual conference.

S8. Ans.(c)
Sol. Technology Development Board (TDB) and Confederation of Indian Industry (CII) have jointly organised a Digital Conference “RE-START”. The digital conference “RE-START (Reboot the Economy through Science, Technology and Research Translations).

S9. Ans.(b)
Sol. The Gujarat government has mandated the digital payment for all home delivery services in Ahmedabad.

S10. Ans.(d)
Sol. US comedian Jerry Stiller passed away recently. He was renowned for his recurring role as George Costanza’s father on TV’s Seinfeld for which he was also nominated for Emmy Awards in 1997.

S11. Ans.(e)
Sol. The Sohrai Khovar painting of Jharkhand has received the Geographical Indication (GI) tag for Sohrai Khovar painting.

S12. Ans.(d)
Sol. Indian tennis player Sania Mirza becomes 1st Indian to win Fed Cup Heart Award 2020 for Asia/Oceania zone.

S13. Ans.(d)
Sol. Odisha cadre IAS, Manoj Ahuja has been appointed the new chairman of the Central Board of Secondary Education (CBSE).

S14. Ans.(c)
Sol. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced the details of the Economic Relief Package for “Aatmanirbhar Bharat Abhiyan” amid COVID-19 pandemic. This economic package of Rs 20 lakh crore has been announced with the prime objective of making India self-reliant.

S15. Ans.(e)
Sol. FIFA U-17 Women’s World Cup India 2020 has been postponed to 2021 due to coronavirus pandemic. FIFA-Confederations Covid-19 Working Group has taken the decision to hold the U-17 Women’s World Cup in India from February 17-March 7, 2021.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *