Latest Hindi Banking jobs   »   13th & 14th September 2020 Daily...

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 13th & 14th  सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Ordnance Factory Board, Grih Pravesham, GARIMA, CARE ratings, ADB आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय 2 + 2 अंतर-सत्रीय बैठक का किया आयोजन
13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने वर्चूअल मोड में आधिकारिक स्तर पर द्विपक्षीय 2 + 2 अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित की । 
  • बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने रक्षा, सुरक्षा और विदेश नीति क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति और विकास की समीक्षा की। 
  • उन्होंने पारस्परिक हित के आधार पर इन क्षेत्रों में चल रहे सहयोग को बढ़ाने के अवसरों की खोज की।
  • उन्होंने क्षेत्रीय विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया, और एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए अपनी खोज को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
2. सरकार ने ओएफबी के कॉरपोरेटाइजेशन की निगरानी के लिए मंत्रियों के समूह का किया गठन
13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • केद्र सरकार ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के कॉरपोरेटाइजेशन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक अधिकार प्राप्त मंत्री समूह (EGoM) का गठन किया है। 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस ईजीओएम के अध्यक्ष हैं। 
  • “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत, सरकार ने 16 मई को घोषणा की थी कि वह ओएफबी को एक या एक से अधिक सरकारी स्वामित्व वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं में परिवर्तित करके आयुध आपूर्ति में स्वायत्तता, जवाबदेही और दक्षता में सुधार करेगी, जो रक्षा मंत्रालय का एक अधीनस्थ कार्यालय है। 

3. पीएम मोदी ने MP में ‘गृहप्रवेश’ कार्यक्रम को किया संबोधित

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया। 
  • इस कार्यक्रम में 1 लाख 75 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत निर्मित पक्के घर सौंपे गए। 
  • इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में PMAY-G के तहत धार, सिंगरौली और ग्वालियर के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। 
  • PMAY-G के अंतर्गत एक घर बनाने में लगभग 125 दिनों का समय लगता हैं लेकिन कोरोना दौरान, यह काम लगभग 45 से 60 दिनों में पूरा किया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

राज्य समाचार

4. ओडिशा सरकार ने स्वच्छता कर्मचारियों के लिए शुरू की ‘गरिमा’ योजना 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा ‘गरिमा’ नामक एक नई योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य राज्य में कोर स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना है।
  • ओडिशा के आवास और शहरी विकास विभाग ने इस योजना के कार्यन्वय के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए नॉट-फॉर-प्रॉफिट संगठन अर्बन मैनेजमेंट सेंटर के साथ एक समझौता किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा राजधानी: भुवनेश्वर.
  • ओडिशा के राज्यपाल: गणेशी लाल.

अर्थव्यवस्था समाचार

5. CARE ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP में -8 से -8.2% तक गिरावट का जताया अनुमान
13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • भारतीय रेटिंग एजेंसी CARE रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी 8 से 8.2% की रेंज में नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है। 
  • यह अनुमान इसके पहले के जारी किए -6.4% से अधिक है। सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट, सकल स्थिर पूंजी निर्माण में गिरावट के साथ जुड़ी है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • CARE रेटिंग स्थापित: 1993.
  • CARE रेटिंग का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • CARE रेटिंग प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अजय महाजन.

समझौता

6. एडीबी-सुगुन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने 15 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने सुगुन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (सुगुन) के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की सदस्यता के माध्यम से 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • यह समझौता COVID-19 महामारी के दौरान पोल्ट्री फार्मिंग संचालन, सहित भारत में ग्रामीण आजीविका और खाद्य सुरक्षा को बनाए रखने में मदद करेगा। 
  • इस समझौते से एडीबी सुगुना के संचालन को आवश्यक चलनिधि सहायता प्रदान करेगा और कंपनी को इन्वेंट्री बफ़र्स बनाने और किसानों और आपूर्तिकर्ताओं को अनुबंधित करने के लिए समय पर भुगतान करने में मदद करेगा। 
  • यह स्थानीय उधारदाताओं को व्यापार का समर्थन करने और अन्य मध्यम और दीर्घकालिक पूंजी और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आकर्षित करने में मदद करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा.

नियुक्तियां

7. सुभाष कामथ बने ASCI के नए अध्यक्ष 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • सुभाष कामथ को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Standards Council of India) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन चुना गया है। 
  • ASCI  के उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे कामथ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता का स्थान लेंगे। 
  • इसके अलावा जनसंपर्क फर्म केचम सम्पार्क पी. लिमिटेड में प्रबंध निदेशक, एनएस राजन को वाइस-चेयरमैन और मेडीब्रैंड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी शशिधर सिन्हा को पुनः मानद कोषाध्यक्ष चुना किया गया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद की स्थापना: 1985.
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

8. जेन फ्रेजर होंगी सिटीग्रुप की पहली महिला CEO

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • सिटीग्रुप ने जेन फ्रेजर को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुना है। 
  • वह इस प्रमुख वैश्विक बैंक की पहली महिला सीईओ होंगी। 
  • वह माइकल कॉर्बेट का स्थान लेंगी, जो फरवरी 2021 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फ्रेजर वित्तीय उद्योग में एक उभरती हुई महिला हैं, जिन्होंने निवेश बैंकिंग, धन प्रबंधन, संकटग्रस्त वर्कआउट और लैटिन अमेरिका में रणनीति का विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर कार्य किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • Citigroup का मुख्यालय न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य में स्थित है।
  • Citigroup की स्थापना: 8 अक्टूबर 1998

खेल समाचार

9. जापान की नाओमी ओसाका ने जीता यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने 2020 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर वीमेन सिंगल का खिताब जीत लिया है। 
  • वर्ल्ड की चार नंबर की ओसाका का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। 
  • ओसाका ने इससे पहले 2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता था। 
  • वह अब तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं। 
  • इस जीत के साथ ओसाका विश्व रैंकिंग में 3 नंबर पर पहुंच गई है।

10. लुईस हैमिल्टन ने जीती F1 टस्कन ग्रैंड प्रिक्स 2020 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज रेसर-ग्रेट ब्रिटेन) ने इटली के मुगेलो सर्किट में आयोजित फॉर्मूला वन टस्कन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीत ली है। 
  • यह इस सीजन की उनकी 6 वीं जीत थी और उनके करियर की 90 वीं एफ 1 जीत है। 
  • इस रेस में वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज-फ़िनलैंड) दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अलेक्जेंडर एल्बोन (रेड बुल – थाईलैंड) तीसरे स्थान पर रहे। 
  • टस्कन ग्रांड प्रिक्स (पहला संस्करण) 2020 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की नौवीं रेस थी।

11. डोमिनिक थिएम ने जीता यूएस ओपन मेन्स टेनिस टूर्नामेंट 2020 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम (Dominic Thiem) ने 2020 के यूएस ओपन टूर्नामेंट में अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को हराकर मेन्स सिंगल का खिताब अपने नाम कर लिया है। 
  • यह थिएम का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है और इसके साथ ही, यूएस ओपन के ओपन एरा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब जीता है। 
  • थिएम 2004 फ्रेंच ओपन में गैस्टन गाडियो के बाद से दो सेट से ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह छह साल में पहली बार, यूएस ओपन में पहली बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने है।

बैठक एवं सम्मलेन

12. वी मुरलीधरन ने किया 27 वें आसियान रीजनल प्लेटफार्म में भारत का प्रतिनिधित्व

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भारत की ओर 27 वें आसियान रीजनल प्लेटफार्म में हिस्सा लिया। 
  • मंत्री ने 27 वें आसियान रीजनल प्लेटफार्म के दौरान, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने सहित COVID-19 महामारी पर भारत के प्रयासों को साझा किया। 
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत बंदरगाह सुरक्षा और समुद्र के कानून पर आसियान क्षेत्रीय मंच कार्यशालाओं और संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेगा। 
  • ASEAN, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है। 
  • यह संगठन अंतर-सरकारी सहयोग को बढ़ावा देता है और अपने सदस्यों और अन्य एशियाई राज्यों के बीच आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा, सैन्य, शैक्षिक और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को प्रोत्साहित करता है। इसमें 10 दक्षिणपूर्व एशियाई देश शामिल हैं: इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस.
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय विदेश मंत्री: सुब्रह्मण्यम जयशंकर

महत्वपूर्ण दिन

13. हिंदी दिवस: 14 सितंबर

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • हर साल 14 सितंबर को देश भर में भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है। 
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। 
  • पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था। पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस दिन को देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। 
  • भारत में 22 अनुसूचित भाषाएँ हैं, जिनमें से दो हिंदी और अंग्रेजी भाषाओँ का आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के स्तर पर उपयोग किया जाता है। 
  • हिंदी दुनिया की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। 
  • हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 में, भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था।

निधन

14. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन। 
  • वह 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे और बिहार के वैशाली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। 
  • सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में कार्य किया था। 
  • उन्हें नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) की अवधारणा और कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाला माना जाता है।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 07 सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
13 & 14 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
13th & 14th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *