Latest Hindi Banking jobs   »   10th July 2020 Daily GK Update:...

10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 10 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- USAID, RBI, IIT Alumni Council, NVIDIA, Union Bank of India, IOC आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. USAID और MNRE ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए की साझेदारी  

10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • U.S. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए साझेदारी करने का ऐलान किया है। 
  • यह साझेदारी USAID-समर्थित साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (SAGE) और MNRE के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों के बीच हुई है। 
  • साझेदारी के अनुसार, SAGE, MNRE के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों के साथ अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए उन्नत तकनीकी साझा करेगा। 
  • इसके अलावा SAGE Asia EDGE (एशिया एनहांसिंग ग्रोथ एंड डेवलपमेंट इन एनर्जी) इनिशिएटिव के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में अमेरिका की सहायता भी करेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (I/C): राज कुमार सिंह.

      राज्य समाचार

      2. RBI: तमिलनाडु बाजार कर्ज के मामले राज्यों में पंहुचा शीर्ष स्थान पर

      10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

      • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 30,500 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जिसके साथ वह देश में बाजार कर्ज के मामले राज्यों में सबसे ऊपर है। 
      • तमिलनाडु, जिसने बॉन्ड (जिसे राज्य विकास ऋण के रूप में जाना जाता है) के माध्यम से किए गए उधार का 17% हिस्सा है, इसके बाद महाराष्ट्र 25,500 करोड़ (14%)आंध्र प्रदेश ₹17,000 करोड़ (9%) और राजस्थान ₹17,000 करोड़ (9%) है।
      • RBI द्वारा की गई नीलामी में तमिलनाडु ने 35 साल के बॉन्ड के लिए 6.63% की कम ब्याज दर पर 1,250 करोड़ और तीन साल के बॉन्ड के लिए 4.54% की दर से 1,250 करोड़ रुपये जुटाए.
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • तमिलनाडु के राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित।
      • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री: के। पलानीस्वामी

      समझौता

      3. IIT एलुमनी काउंसिल और CSIR-IGIB ने संयुक्त अनुसंधान के लिए की साझेदारी
      10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

      • IIT एलुमनी काउंसिल ने CSIR इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का लक्ष्य संयुक्त रूप से COVID-19 और रोगी डेटा विश्लेषण पर शोध करना है। 
      • इसके अलावा आईआईटी के पूर्व छात्रों की परिषद दुनिया की सबसे बड़ी मॉलिक्यूलर नैदानिक प्रयोगशाला ‘MegaLab Mumbai’ स्थापित करने पर भी काम कर रही है। 
      • IIT एलुमनी काउंसिल की स्थापना वर्ष 2019 में सामाजिक महत्व की परियोजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य के साथ की गई थी। 
      • यह देश के सभी 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और उत्कृष्ट तकनीकी संस्थानों के पूर्व छात्रों और फैकल्टी का सबसे बड़ा निकाय है।

        4. IIT-हैदराबाद और NVIDIA ने AI अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ

        10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

        • हैदराबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITH) ने भारत के पहले ‘NVIDIA AI प्रौद्योगिकी केंद्र’ (NVAITC) की स्थापना के लिए बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी, NVIDIA के साथ समझौता किया है। 
        • यह केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इस कमर्शियली अपनाने पर रिसर्च को गति देने के लिए स्थापित किया गया है।
        • इस परियोजनाओं में एआई एल्गोरिदम का उपयोग करके फसल की पैदावार बढ़ाना और सुरक्षित परिवहन प्रणालियों के लिए सहयोग करने के लिए एआई-आधारित समाधान लागू करना और यातायात का प्रबंधन करने के बेहतर प्रयासों को शामिल करना हैं.
        • यह समझौता कृषि, स्मार्ट शहरों और भाषा की समझ के पहलुओं में एआई अनुसंधान को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
        • NVAITC, IITH में 220 फैकल्टी के लिए अनुसंधान में तेजी लाएगा, जो पहले से ही भारत के अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में से एक है।
        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • NVIDIA मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका.
        • NVIDIA के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ: जेन्सेन हुआंग.
        • IIT-H के निदेशक: B.S.मूर्ति.

          नियुक्तियां

          5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के CMD राजकिरण राय को मिला 2 साल का एक्सटेंशन 

          10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

          • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO राजकिरण राय का कार्यकाल आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ चल रही इसकी विलय प्रक्रिया के मद्देनजर दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 
          • राय, जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हो गया है, अब 31 मई, 2022 तक सेवाए देंगे।
          • राय को 1 जुलाई, 2017 को 30 जून, 2020 तक 3 साल की अवधि के लिए यूनियन बैंक का प्रबंध निदेशक  नियुक्त किया गया था। 
          • राय का कार्यकाल विलय की पूरी प्रक्रिया सही तरीके से करने के लिए बढ़ाया गया है। इस विलय के बाद बैंक अब भारत का पाँचवा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।

            पुरस्कार

            6. IOC को मिला वर्ष 2020 का ईयू ग्रीन बिल्डिंग लीडरशिप अवार्ड 

            10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

            • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (nternational Olympic Committee-IOC) ने घोषणा की है कि लुसाने में स्थित उसके नए मुख्यालय को यूरोपीय 2020 यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (USGBC) लीडरशिप अवार्ड दिया गया है। 
            • ओलंपिक हाउस, जिसके पास सबसे दुर्गम LEED प्लेटिनम प्रमाण भी है, दुनिया की सबसे मजबूत इमारतों में से एक है। 
            • ओलिंपिक हाउस किसी भी LEED v4-certified नई निर्माण परियोजना के लिए अब तक सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय होने के साथ-साथ स्विस सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन स्टैंडर्ड (SNBS) में अधिकतम (प्लेटिनम) लेवल प्राप्त करने वाला दूसरा भवन भी है।
            • USGBC द्वारा इस पुरस्कार की घोषणा की गई, इसे “दुनिया भर के क्षेत्रों में स्थायी, स्वस्थ और लचीला इमारतों, शहरों और समुदायों के विकास को आगे बढ़ाने वाले” लिए दिया जाता है।
            उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
            • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड.
            • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष: थॉमस बाख.

            बैठक एवं सम्मलेन

            7. ब्रिटेन में आरंभ हुआ इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन

            10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

            • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया ग्लोबल वीक 2020 के उद्घाटन सत्र को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया गया। 
            • यह कॉन्फ्रेंस ब्रिटेन में “Be The Revival: India and a Better New World” की थीम पर तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी। 
            • इसके अलावा वर्चुअल सम्मेलन में आत्म निर्भार भारत अभियान पर “never-seen-before” कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
            • इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन में 30 देशों के 5,000 वैश्विक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और इसे 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा।

              रैंक और रिपोर्ट

              8. JLL द्वारा जारी GRETI 2020 इंडेक्स में भारत को मिला 34 वां स्थान 

              10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

              • जोन्स लैंग लासेल (Jones Lang LaSalle-JLL) द्वारा अपना द्विवार्षिक ग्लोबल रियल एस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स (Global Real Estate Transparency Index -GRETI) जारी किया गया है। 
              • GRETI अचल संपत्ति बाजार पारदर्शिता का एक अनूठा बेंचमार्क है और विदेशी बाजारों में काम करने वाली कंपनियों के लिए एक जरुरी मार्गदर्शिका है। 
              • इसमें 99 देशों और क्षेत्रों सहित 163 शहरों को कवर किया गया है। 
              • ग्लोबल रियल एस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स (GRETI) 210 संकेतकों पर आधारित है जिसमें स्थिरता और लचीलापन, स्वास्थ्य और कल्याण, प्रॉपटेक और विकल्प पर अतिरिक्त डेटा शामिल हैं।
              यहाँ सूचकांक में शीर्ष स्थान पाने वाले देशों की सूची दी गई है:-

              Rank
              देश
              Score
              1
              यूनाइटेड किंगडम
              1.31
              2
              संयुक्त राज्य अमेरिका
              1.35
              3
              ऑस्ट्रेलिया
              1.39
              4
              फ्रांस
              1.44
              5
              कनाडा
              1.51
              6
              न्यूजीलैंड
              1.67
              7
              नीदरलैंड
              1.67
              8
              आयरलैंड
              1.83
              9
              स्वीडन
              1.89
              10
              जर्मनी
              1.93
              34
              भारत
              2.69

              खेल समाचार

              9. मिस्र की स्क्वाश खिलाड़ी रानेम एल वेल्ली ने रिटायर्मेंट का किया ऐलान

              10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

              • मिस्र की 31 वर्षीय स्क्वैश खिलाड़ी रानेम एल वेल्ली (Raneem El Welily) ने संन्यास लेने की घोषणा है। वह विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज रहने वाली महिला स्क्वाश खिलाड़ी थीं। 
              • वे साल 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली स्क्वैश खिलाड़ी बनी थी, जिसके साथ ही वह किसी भी खेल में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग पर पहुँचने वाली पहली अरब महिला बन गईं थी। 
              • वह तीन बार की उपविजेता रही थी। 
              • उन्होंने 2017 में अपनी पहली प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) विश्व चैम्पियनशिप जीती, और उसे 2018 में भी अपने नाम किया।

              निधन

              10. आइवरी कोस्ट के पीएम एमादू गोन कूलिबली का निधन
              10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

              • आइवरी कोस्ट के प्रधान मंत्री एमादू गोन कूलिबली (Amadou Gon Coulibaly) का निधन। 
              • वह हाल ही में फ्रांस से इलाज कराके वापस लौटे थे। 
              • उन्हें अक्टूबर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुफाउटिस्ट्स फॉर डेमोक्रेसी एंड पीस (RHDP) की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी चुना गया था।
              • वे छह वर्षों तक राष्ट्रपति के महासचिव के रूप में सेवा देने के बाद, जनवरी 2017 में आइवरी कोस्ट के प्रधान मंत्री बने थे।
              उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
              • आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति: अलसेन औटारा (Alassane Ouattara) ; राजधानी: Yamoussoukro.

                11. लीजेंड्री म्यूजिशियन चार्ली डेनियल का निधन

                10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

                • कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम में शामिल संगीतकार चार्ली डेनियल का निधन। 
                • वे कंट्री म्यूजिक और दक्षिणी रॉक आइकन थे, जिन्होंने “Long-Haired Country Boy,” “In America,” जैसे गीतों से दशकों तक प्रशंसकों का मनोरंजन किया, और साथ ही, इसमें उनकी सबसे प्रसिद्ध फिडल ट्यून “The Devil Went Down To Georgia”, जिसके लिए उन्हें 1979 एकमात्र ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था. 
                • उन्हें 2016 में कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

                12. गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर का निधन

                10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

                • गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर का Covid-19 के कारण निधन। 
                • वह दो बार 1999 और 2002 में गोवा विधानसभा से विधायक चुने गए थे, और 2000 में मनोहर पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मंत्री के रूप में कार्य किया।
                • वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी रहे थे।

                विविध समाचार

                13. गूगल ने Google+ को “Google Currents” नाम से किया रिलॉन्च

                10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

                • इंटरनेट दिग्गज कंपनी “Google” ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को “Google Currents” नाम से रिलॉन्च किया है। 
                • Google Currents एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर्स को अपने कलीग से कनेक्ट करने, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज करने के साथ-साथ ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स हासिल करने में सक्षम बनाता है। 
                • इसके अलावा यह यूजर्स को संगठन के अन्य विभागों में चल रहे काम-काज की जानकरी ट्रैक करने में भी मददगार होगा। वर्तमान में, यह ऐप केवल G Suite ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 
                • टेक दिग्गज द्वारा प्लेटफॉर्म के कम उपयोग सहित कंपनी द्वारा खोजे गए कुछ सुरक्षा बग के कारण Google+ को शट डाउन करने की प्रक्रिया का ऐलान अप्रैल 2019 में किया गया था।
                उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
                • Google के CEO: सुंदर पिचाई; मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका.

                  Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

                  वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

                  करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

                  10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
                  10 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020



                  Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
                  Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

                  All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
                  10th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1