Latest Hindi Banking jobs   »   08th June 2020 Daily GK Update:...

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 08 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- NABARD, Switzerland, ARCI, ISRO, Hamza Koya आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


नियुक्तियां

1. मोनिका मोहता को बनाया गया स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
मोनिका कपिल मोहता को स्विट्जरलैंड में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में स्वीडन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। मोनिका कपिल मोहता स्विटजरलैंड में भारत के वर्तमान राजदूत सिबी जॉर्ज की जगह लेंगी। सिबि जॉर्ज को कुवैत में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

2. UNADAP ने एम नेत्रा को बनाया ‘गुडविल एंबेसडर फॉर द पुअर’ 
08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
तमिलनाडु की 13 वर्षीय लड़की, एम नेत्रा को संयुक्त राष्ट्र के विकास और शांति संघ (United Nations Association for Development and Peace) द्वारा ‘गुडविल एम्बेसडर फॉर द पुअर’ के रूप में नियुक्त किया गया है। UNADAP ने कहा कि नेत्रा को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सम्मेलनों में बोलने का अवसर दिया जाएगा और वह जेनेवा में सिविल सोसाइटी फोरम और सम्मेलनों को संबोधित करेंगी। डिक्सन स्कालरशिप ने नेत्रा को 1,00,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि से सम्मानित किया है।

योजनाएँ और समितियाँ

3. केंद्र सरकार ने जया जेटली के नेतृत्व में गठित की टास्क फोर्स 

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
भारत सरकार द्वारा शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुल प्रजनन दर, जन्म के समय लिंग अनुपात, बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) सहित पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित सभी अन्य मुद्दे के मूल्यांकन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह गर्भावस्था और जन्म के दौरान स्वास्थ्य और चिकित्सा और माँ और बच्चे की चिकित्सीय सेहत एवं पोषण की स्थिति के साथ-साथ विवाह और मातृत्व की आयु के इन सभी के साथ सह-संबंध  की भी समीक्षा करेगा। इस टास्क फोर्स का गठन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है, इसका नेतृत्व जया जेटली करेंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री: स्मृति जुबिन ईरानी.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4. ARCI ने कैंसर के जल्द इलाज के लिए तैयार की मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री 

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
धातु शोधन एवं नई सामग्री के लिए अंतरराष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केंद्र International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials (ARCI) के वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ धातु आधारित मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री तैयार की है जिसे कैंसर के उपचार के लिए प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जा सकेगा। मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री चुंबकीय क्षेत्र लागू करने या हटाने पर क्रमश: गर्म होता है या ठंडा होता है। इसके अलावा यह कैंसर के ट्यूमर के उपचार के समय को भी कम करेगा।

5. ARCI और Mekins ने विकसित की UVC-आधारित डिसइन्फेक्शन कैबिनेट 

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
धातु शोधन एवं नई सामग्री के अंतरराष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केंद्र International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy and New Materials (ARCI) और MEKINS इंडस्ट्रीज द्वारा मिलकर UVC- आधारित कैबिनेट को विकसित किया है। UVC- आधारित कैबिनेट, COVID 19 की सतह के संक्रमण को रोकने के लिए नॉन-क्रिटिकल अस्पताल की वस्तुओं, प्रयोगशाला वस्त्र और PPEs किट्स को कीटाणुरहित करेगी।

6. ISRO & ARIES ने SSA और एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष सिचुएशनल अवेयरनेस (SSA) और एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में सहयोग के लिए आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह MoU अंतरिक्ष ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग, अंतरिक्ष मौसम, खगोल भौतिकी और नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) में अनुसंधान और विकास अध्ययनों के लिए ऑप्टिकल टेलीस्कोप अवलोकन सुविधाओं की स्थापना में ISRO और ARIES के बीच भविष्य के सहयोग के लिए योजना तैयार करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इसरो के निदेशक: के. सिवन, मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापित: 1969.
  • ARIES की स्थापना 20 अप्रैल 1954 को हुई थी.
  • ARIES स्थित: नैनीताल, उत्तराखंड.

महत्वपूर्ण दिन

7. विश्व महासागरीय दिवस: 8 जून

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
हर साल विश्व स्तर पर 8 जून को World Ocean Day यानि विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में महासागर के महत्व और इनके संरक्षण के लिए जरुरी प्रयासों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र विश्व महासागरीय दिवस 2020 का विषय “Innovation for a Sustainable Ocean” है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

निधन

8. पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी हमजा कोया का निधन

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
संतोष ट्रॉफी खेलने वाले हमजा कोया का निधन COVID-19 के चलते निधन। वह 1980 के दशक में संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेले थे। उन्होंने अपने फुटबॉल की शुरुआत वेस्टर्न रेलवे से करने के बाद यूनियन बैंक, आरसीएफ, टाटा स्पोर्ट्स और ऑर्कले मिल्स जैसे अन्य मुंबई क्लबों के लिए खेल गए।

9. जाने-माने कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का निधन

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का निधन। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘वायुपुत्र’ फिल्म से की थी। उन्होंने Samhaara, Aadyaa, Khaki, Sinnga, Amma I Love You, Prema Baraha, Dandam Dashagunam और Varadhanayaka जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी आखिरी कन्नड़ फिल्म एक्शन-ड्रामा शिवार्जुना थी।

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 25 मई से 31 मई 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 मई से 31 मई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Watch Video Current Affairs show of 07th & 08th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
08th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1