Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 06 November,...

Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

पीएम ने पहले अंतर्राष्ट्रीय एग्रो-बायोडाइवर्सिटी कांग्रेस का उद्घाटन किया
Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में पहले अंतर्राष्ट्रीय एग्रो-बायोडाइवर्सिटी कांग्रेस (IAC) का उद्घाटन किया. 4 दिवसीय इस सम्मलेन में 60 देशों के 900 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
ii. यह आयोजन, एग्रो-बायोडायवर्सिटी प्रबंधन में सभी की भूमिका और आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण की बेहतर समझ के लिये, किसानों समेत सभी हिस्सेदारों के बीच संवाद की शुरुआत और उसे बढ़ावा देने के लिये है.



नई दिल्ली में भारत-जापान के एनएसए की द्विपक्षीय वार्ता
Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारत और जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय विचार-विमर्श किया. उनकी चर्चा के दौरान, श्री शोतारो याची (Shotaro Yachi) और श्री अजीत डोवाल ने, पिछले वर्ष दिसम्बर में जापानी पीएम शिंजो अबे की भारत यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण समझ पर पहुंचे मुद्दों के क्रियान्वन पर संतुष्टि जताई.
ii. उन्होंने ये विचार व्यक्त किया कि क्षेत्र और विश्व में, शांति, सौहार्द और विकास को बढ़ाने के लिये दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी जरुरी है.



केंद्र ने RIL और उसके साझेदारों पर 10,000 करोड़ का जुर्माना लगाया
Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और उसके साझेदारों BP एवं Niko पर 10,000 करोड़ रु का जुर्माना ठोंका है. कृष्णा गोदावरी-डी6 ब्लाक में, ओएनजीसी के स्वामित्व वाले क्षेत्र में से गैस निकालने के लिये यह जुर्माना लगाया है.
ii. तेल मंत्रालय ने, एक नोटिस में तीनों साझेदारों पर, इस वर्ष के मार्च तक, सात वर्षों में लगभग 338 मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट गैस उत्पादन के लिये 1.47 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है.


नासा ने सर्वाधिक ऊंचाई पर जीपीएस लगाकर बनाया गिनीज़ रिकॉर्ड
Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मैग्नेटोस्फेरिक मल्टीस्केल मिशन (एमएमएस) के तहत एक जीपीएस सिग्नल को सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थापित कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
ii.यह जीपीएस सिग्नल पृथ्वी की सतह से 70,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है. यह मिशन पहले ही साल में वैज्ञानिकों को पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेरिक की नई जानकारी जुटाने में मदद कर रहा है.



राष्ट्रपति ने 2% महंगाई भत्ते को मंजूरी दी
Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 04 नवंबर 2016 को, केंद्रीय कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ता में 1 जुलाई से 2% की वृद्धि को अपनी मंजूरी दे दी, जिसका लाभ 50.68 लाख कर्मचारियों और 54.24 लाख पेंशनरों को होगा.
ii. इस वर्ष से पूर्व, मूल वेतन के 6% से 125% तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था.


सोनू सूद की फिल्म Xuanzang का चीन द्वारा ऑस्कर में अधिकारिक प्रवेश

Daily GK Update : 06 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. 89वें अकादमी पुरस्कारों में अधिकारिक प्रवेश के लिये चीन ने, ऐतिहासिक एडवेंचर फिल्म ह्वेन त्सांग (Xuanzang) का  चयन किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सहकलाकार के रूप में शामिल हैं.
ii. यह परियोजना, भारत और चीन के बीच हस्ताक्षरित तीन फिल्म समझौते का एक भाग है.
iii. ह्वेन त्सांग, राजा हर्षवर्द्धन के शासन काल में भारत आने वाला एक प्रसिद्ध चीनी बौद्ध भिक्षु था. उसने भारत की अपनी यात्रा के बारे में “सी-यू-की” (Saiyuki) नाम से पुस्तक लिखी है.