Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 08 अप्रैल 2020 Quiz:...

Current Affairs 08 अप्रैल 2020 Quiz: Artemis, Lifeline UDAN, NASSCOM, Britannia

Current Affairs 08 अप्रैल 2020 Quiz: Artemis, Lifeline UDAN, NASSCOM, Britannia | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 08 अप्रैल 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे  Artemis, Lifeline UDAN, NASSCOM, Britannia आदि पर आधारित हैं


Q1. उस वित्त कंपनी का नाम बताइए, जिसने 75 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाने के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ साझेदारी की है।
(a) आवास विकास वित्त निगम
(b) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
(c) दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन
(d) पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस
(e) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस


Q2. फीफा ने कोरोनावायरस महामारी के कारण फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है। इसे किस देश में खेला जाना था?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
(e) फ्रांस

Q3. उस ऑनलाइन वितरण कंपनी का नाम बताइए, जिसने उपभोक्ताओं को जरुरी उत्पाद पहुंचाने के लिए पैकेज्ड फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के साथ भागीदारी की है।
(a) Uber Eats
(b) Meesho
(c) Rapido
(d) Zomato
(e) Dunzo

Q4. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण के अध्यक्ष ________ का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
(a) जस्टिस श्यामल कुमार सेन
(b) जस्टिस सैयद रफत आलम
(c) जस्टिस शिव कीर्ति सिंह
(d) जस्टिस फर्डिनो रेबेलो
(e) जस्टिस सतीश चंद्रा

Q5. हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन होने वाले दिग्गज अमेरिकी अभिनेता का नाम बताइए।
(a) मॉर्गन फ्रीमैन
(b) फॉरेस्ट कॉम्पटन
(c) क्लिंट ईस्टवुड
(d) जीन हैकमैन
(e) चक नॉरिस

Q6. हाल ही में इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) के इंडिपेंडेंट पैनल (IMFSP) द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 से किन दो देशों के वेटलिफ्टरों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है?
(a) मलेशिया और चीन
(b) मलेशिया और थाईलैंड
(c) इंडोनेशिया और थाईलैंड
(d) बांग्लादेश और थाईलैंड
(e) मलेशिया और इंडोनेशिया

Q7. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने COVID-19 से निपटने में भारत के प्रयासों में योगदान देने के लिए “_________” नामक पहल शुरू की है।
(a) Lifeline UDAN
(b) Fighting UDAN
(c) COVID UDAN
(d) Medicine UDAN
(e) Take-off UDAN

Q8. उस दिग्गज मलयालम संगीतकार का नाम बताइए, जिसे मलयालम सिनेमा में सदाबहार धुनों के लिए जाना जाता था, जिनका हाल ही में उनका निधन हो गया।
(a) एम. बी. श्रीनिवासन
(b) एम. जी. राधाकृष्णन
(c) वी. दक्षिणामूर्ति
(d) एम. के. अर्जुनन
(e) के. राघवन


Q9. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे वर्ष 2020-21 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) का नया चेयरपर्सन बनाया गया है।
(a) रामकुमार राममूर्ति
(b) अजीम हाशिम प्रेमजी
(c) एन.आर. नारायण मूर्ति
(d) नटराजन चंद्रशेखरन
(e) यूबी प्रवीण राव

Q10. पूर्व लीबिया प्रधानमंत्री का नाम बताइए जिनका हाल ही में COVID-19 के कारण निधन हो गया।
(a) अब्दुर्रहीम अल-कीब
(b) मोहम्मद नबूस
(c) महमूद जिब्रील
(d) मुस्तफा अब्दुल जलील
(e) अली ज़िदान

Q11. न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) वॉरेन लीज़
(b) जॉक एडवर्ड्स
(c) बीजे वाटलिंग
(d) इयान स्मिथ
(e) टोनी ब्लेन
L1Difficulty 3
QTags Obituaries

Q12. वर्ष 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 3 अप्रैल
(b) 4 अप्रैल
(c) 5 अप्रैल
(d) 6 अप्रैल
(e) 7 अप्रैल

Q13. हर साल विश्व स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन को मनाया जाता है?
(a) 6 अप्रैल
(b) 7 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 9 अप्रैल
(e) 10 अप्रैल

Q14. नासा ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहला मानव शिविर आर्टेमिस को किस वर्ष तक स्थापित की योजना बनाई है?
(a) 2022
(b) 2023
(c) 2024
(d) 2025
(e) 2026

Q15. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Universal health coverage: everyone, everywhere
(b) Depression, Let’s Talk
(c) Food Safety
(d) Support Nurses And Midwives
(e) Small bite: big threat

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. Punjab National Bank Housing Finance has partnered with Japan International Cooperation Agency (JICA) to raise 75 million dollars.

S2. Ans.(a)
Sol. FIFA has decided to postpone the FIFA U-17 Women’s World Cup tournament due to the coronavirus pandemic. It was scheduled to be played in India.

S3. Ans.(e)
Sol. An online delivery platform, Dunzo has partnered with packaged foods company Britannia Industries to deliver range of products to its consumers.

S4. Ans.(c)
Sol. The tenure of Justice Shiva Kirti Singh, as the incumbent Chairman of the Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal (TDSAT) has been extended by the Supreme Court of India by 3-months.

S5. Ans.(b)
Sol. Veteran American actor Forrest Compton passed away due to COVID-19 complications.

S6. Ans.(b)
Sol. The Independent Member Federation Sanctions Panel of the International Weightlifting Federation has banned the Malaysia & Thailand weightlifters from competing in Tokyo Olympics 2020.

S7. Ans.(a)
Sol. The Ministry of Civil Aviation has launched the initiative called “Lifeline UDAN” to help India fight against COVID-19.

S8. Ans.(d)
Sol. Veteran Malayalam Music composer, MK Arjunan who was popularly known for his evergreen melodies in Malayalam cinema, passed away.

S9. Ans.(e)
Sol. UB Pravin Rao has become the new chairman of the National Association of Software and Services Companies (Nasscom) for 2020-21.

S10. Ans.(c)
Sol. Former Libya Prime Minister Mahmoud Jibril passed away due to COVID-19.

S11. Ans.(b)
Sol. Former New Zealand wicket-keeper batsman Jock Edwards passed away.

S12. Ans.(e)
Sol. International Day of Reflection on the 1994 Genocide against the Tutsi in Rwanda observed globally on 7 April every year.

S13. Ans.(b)
Sol. The World Health Day is a global health awareness day celebrated on 7 April every year.

S14. Ans.(c)
Sol. NASA unveils plan to setup Artemis, the first human base camp on Moon’s south pole by 2024.

S15. Ans.(d)
Sol. The World Health Day is a global health awareness day celebrated globally every year. The theme of World Health Day 2020: Support Nurses And Midwives.






इन्हें भी पढ़ें :


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *