Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स One Liner Questions and...

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of March 2020 (Part-2): Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of March 2020 (Part-2): Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs One Liners Questions and Answers of  March 2020 (Part-2) 
सभी Banking, Insurance और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल अवेयरनेस सेक्शन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, तो क्या आप भी  Current Affairs section के लिए best Study Material ढूंढ रहे हैं. Adda247 आप  के लिए One-Liners (Questions and Answers) of March 2020 (Part-2) लेकर आया है,  One-Liners Questions and Answers of March 2020 जनरल अवेयरनेस किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने  के लिए General Awareness का एक महत्वपूर्ण सेक्शन हैं. 



इन्हें भी पढ़ें 

Hindi Bankersadda जनरल अवेयरनेस की importance को समझते हुए उसे भी अन्य सेक्शन के बराबर महत्त्व देता है और इसीलिए हम नियमित रूप से आपको करंट अफेयर और डेली क्विज प्रदान करते हैं. आपकी सुविधा के लिए  हम सप्ताह में एक बार वीकली करेंट अफेयर वन लाइनर और महीने में 2 बार weekly one liner question answer आपकी प्रैक्टिस के लिए FREE में उपलब्ध कराते हैं. वन-लाइनर्स SBI Clerk Mains, RBI Assistant Mains and SEBI Grade A Prelims, RRB NTPC, SSC JE, IBPS PO/क्लर्क मेंस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं. 

बहुत सी परीक्षाओं में सेक्शनल टाइमिंग के साथ सेक्शनल कट ऑफ भी होती है. इसके आलावा अगर सेक्शनल टाइमिंग के साथ सेक्शनल कट ऑफ नहीं भी है तो यह CURRENT AFFAIRS SECTION  इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें किसी तरह की कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए इसके उत्तर आप क्वांट और रीजनिंग के मुकाबले कहीं ज्यादा आसानी से और कम समय में दे सकते हैं. इसी लिए अच्छे स्कोर के  लिए करेंट अफेयर्स की प्रिपरेशन बहुत जरुरी है.

 अपने आसपास की घटनाओं को जानना बहुत अवश्यक है, इसीलिए सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में करेंट अफेयर का एक विषय अवश्य शामिल किया जाता है.  
इसके साथ ही डेली प्रैक्टिस आपको परीक्षाओं के दौरान एक अतिरिक्त लाभ देता है. तो PDF अभी  डाउनलोड करें और आगामी बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को तैयार करें.

Bankersadda ने आपकी मदद करने के लिए, वन-लाइनर करेंट अफेयर्स के रूप में, Free PDF उपलब्ध करा रहा है, जो 16 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के महत्वपूर्ण समाचारों को कवर करता है. यह आपको SSC, रेलवे जैसी राज्य सरकार की परीक्षा और अन्य परीक्षाओं  की तैयारी में भी मदद करेगा.



करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स प्रश्न मार्च 2020 (Part- II), PDF डाउनलोड करें





यह भी पढ़ें:

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of March 2020 (Part-2): Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_4.1