Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग द्वारा आयोजित एक
पहल कार्यक्रम पर युवा उद्यमियों को संबोधित किया
. इस कार्यक्रम को _______ कहा गया.
(a) भारत के युवा
(b) चैंपियंस ऑफ चेंज
(c) स्टार्ट अप इंडिया
(d) भारत का उत्साह
(e) नवभारत

Q2. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला विश्व शांति
विश्वविद्यालय का उद्घाटन हाल ही में हुआ था
?

(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q3. वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भारतीय दल ने रिकॉर्ड पदक जीतकर
इतिहास का निर्माण किया
. यह _____________
में आयोजित की गई थी.
(a) इंडोनेशिया
(b) ओमान
(c) कनाडा
(d) अमेरीका
(e) चीन
Q4. सद्भावना दिवस या सद्भाव दिवस को भारत भर में राष्ट्रीय
स्तर पर
___________ पर मनाया जाता है.
(a) 20 अगस्त
(b) 22 अगस्त
(c) 23 जुलाई
(d) 24 अगस्त
(e) 14 अगस्त
Q5. उस मुख्यमंत्री का नाम क्या
है
, जिसे प्रतिष्ठित कृषि
नेतृत्व पुरस्कार –
2017 के लिए चुना गया
है
.
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) पिनारैय विजयन
(c) देवेंद्र फडणवीस
(d) के चंद्रशेखर राव
(e) मनोहर लाल खट्टर
Q6. वयोवृद्ध अमेरिकी मनोरंजन और हास्य अभिनेता का नाम बताइए
जिनका हाल ही में
91 वर्ष की आयु में
निधन हो गया है
.
(a) जॉर्ज कार्लीन
(b) जैरी लुईस
(c) जैरी सीनफेल्ड
(d) जॉन स्टीवर्ट
(e) लेनी ब्रूस
Q7. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में 50रु के संप्रदाय के बैंक नोट जारी करेगा. नोट का आधार रंग ______________ है.
(a) फ्लोरोसेंट ब्लू
(b) समुद्री हरा
(c) मिस्री ब्लू
(d) एमराल्ड हरा
(e) केली ग्रीन
Q8. सद्भावना दिवस को _____________ की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है.
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(e) राजीव गांधी
Q9. ओट्टावा निम्नलिखित देश में से किस की राजधानी की राजधानी
है
?
(a) नीदरलैंड्स
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) कनाडा
(e) आयरलैंड
Q10. नीती आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) राजीव कुमार
(b) अरविंद पानगहरिया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अरुण जेटली
(e) संजीव निगम
    Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *