Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. कर्नाटक बैंक ने ____________ से कर्नाटक के लिए एसएचजी-बैंक लिंकेज कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार जीता है.
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) भारत सरकार
(d) नाबार्ड
(e) आईआरडीएआई

Q2.सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रित जी-7 आंतरिक मंत्रियों के सम्मलेन की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइए. 
(a) कनाडा
(b) फ़्रांस
(c) इटली
(d) जर्मनी
(e) जापान

Q3. एनसीएलटी ने एयरसेल और रिलायंस कम्युनिकेशन्स वायरलेस व्यापार के बीच विलय के प्रस्ताव को स्वीकार किया. NCLT  में ‘C’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Communication
(b) Company
(c) Commute
(d) Coordinated
(e) Common

Q4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर की पहल ,एसबीआई ग्राम सेवा की शुरूआत की है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कार्य करेगी. CSR का पूर्णरूप______________ है.
(a) Corporate Social Responsibility
(b) Common Social Responsibility
(c) Corporate Service Responsibility
(d) Corporate Social Restrictions
(e) Communal Service Responsibility

Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों को 2017-18 में ___________ तक के अल्पकालिक फसल ऋण का लाभ उठाने के लिए आधार लिंकेज अनिवार्य बनाने की सलाह दी है.
(a) 10 लाख रुपये
(b) 8 लाख रुपये
(c) 6 लाख रुपये
(d) 4 लाख रुपये
(e) 3 लाख रुपये

Q6. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने हाल ही में रणनीतिक विनिवेश के लिए डीआईपीएएम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. DIPAM में ‘I’ का पूर्णरूप क्या है?
(a) Industrial
(b) Insecure
(c) Investment
(d) Independent
(e) Incurred

Q7. रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग ने अपना नाम बदलकर _____________ कर लिया है. 
(a) रिलायंस नेवी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल)
(b) रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल)
(c) रिलायंस नैक्रो एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल)
(d) रिलायंस एंकर एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएएल)
(e) रिलायंस मशीन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएमईएल)


Q8. निम्नलिखित में से किस बैंक ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने आधिकारिक पृष्ठ को खोलकर सोशल मीडिया में प्रवेश किया है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) कर्नाटक बैंक
(e) एसबीआई बैंक


Q9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMKSY के तहत वर्ष 2017-18 में दीर्घकालीन सिंचाई निधि के लिए 9.020 करोड़ रूपये तक की अतिरिक्त बजटीय संसाधनों को मंजूरी दी है. PMKSY का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana
(b) Pradhan Mantri Kaushal Sinchayee Yojana
(c) Pradhan Mantri Krishi Sanchay Yojana
(d) Pradhan Mantri Kaushal Samriddhi Yojana
(e) Pradhan Mantri Kunvar Sinchayee Yojana


Q10. स्पेन में जीत हासिल करने के लिए 2017 स्पैनिश सुपर कप के दूसरे चरण में रियल मैड्रिड ने किस टीम को हराया?
(a) डेपोर्टिवा ला कोरुना
(b) एटलेटिको मैड्रिड
(c) वेलेंसिया
(d) एथलेटिक बिलबाओ
(e) बार्सिलोना


Q11. निम्नलिखित में से किस कंपनी पर, सरकार ने लक्षित प्राकृतिक गैस से कम उत्पादन करने के लिए 264 मिलियन अमरीकी डालर का जुर्माना लगाया है?
(a) टाटा पावर
(b) अदानी इंडस्ट्रीज
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(d) मित्तल इंडस्ट्रीज
(e) लार्सन एंड टुब्रो

Q12. हाल ही में चेन्नई में अपनी किसी एक शाखा में आधार नामांकन केंद्र स्थापित करने वाले ऋणदाता का नाम बताइए.
(a) कर्नाटक बैंक
(b) विजया बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) करूर वैश्य बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक

Q13. हाल ही में श्री पी आर शेषाद्री की नियुक्ति के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अनुमोदन प्राप्त करने वाले बैंक का नाम बताइए.
(a) कर्नाटक बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) विजया बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) आरबीएल बैंक

Q14. सवारी साझा करने वाली उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हालिया कारोबार के लिए व्यापार शुरू किया है, जिसने नए प्रयोग के मामलों जैसे रोज़ाना आना-जाना, देर रात्री कार्य स्थल से घर जाना, कार्यलय परिवहन के मध्य को सक्षम बनाने के लिए एक व्यापार की शुरुआत की है. 
(a) उबेर
(b) टैक्सी4यू
(c)ओला
(d) मेरु कैब्स
(e) माईकैब

Q15. जय कुमार गर्ग _______________ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
(a) करूर वैश्य बैंक
(b) विजया बैंक
(c) एचएसबीसी बैंक
(d) कारपोरेशन बैंक
(e) कोटक महेंद्रा बैंक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *