Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs for NIACL AO Main...

Current Affairs for NIACL AO Main Exam: 3rd February 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवार,

current-affairs-for-niacl-ao-main-exam-2018-19



Current Affairs for NIACL AO Main 2018-19:

.बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में Banking Awareness ,Static Awareness और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!.

Q1. सरकार ने राज्य विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा बिजली संयंत्रों को प्रीपेड भुगतान की जांच के लिए, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के तहत, एक समिति का गठन किया है। सरकार ने इस समिति का गठन ____________ की सिफारिश पर किया। 

विरल आचार्य
शक्तिकांत दास
एम.एन वर्मा 
आर. के. शर्मा
पी. के. सिन्हा
Solution:

On the recommendation of Cabinet Secretary P K Sinha, the government constituted a committee under the Central Electricity Authority (CEA) to explore prepaid payments by state electricity distribution companies to power plants.

Q2. निम्नलिखित में से किस टीम ने दक्षिणी नौसेना कमांड (एसएनसी) के कोच्चि क्षेत्र पुलिंग रेगाटा 2019 में रेगाटा ट्रॉफी जीती?

 आईएनएस महादेई
आईएनएस द्रोणाचार्य
आईएनएस मकर
आईएनएस खुखरी 
आईएनएस गंगोत्री
Solution:

The INS Dronacharya team won the Regatta trophy in the Kochi Area Pulling Regatta 2019 of the Southern Naval Command (SNC) held in the Ernakulam Channel. Anti-Submarine Warfare (ASW) School & Diving School secured the runners up position.

Q3. हितेन भाया का निधन दिल्ली में हुआ। भाया योजना आयोग के पूर्व सदस्य और ______ के पूर्व निदेशक थे। 

IIMC
IIM-A
IIT-D
IIFT
IIM-B
Solution:

Former Planning Commission member and ex-director of IIMC Hiten Bhaya passed away in Delhi. Bhaya was 98.

Q4. विश्व वेटलैंड्स दिवस प्रत्येक वर्ष _________ पर मनाया जाता है।

5 फरवरी
3 फरवरी
1 फरवरी
2 फरवरी
30 फरवरी
Solution:

World Wetlands Day is celebrated every year on the 2nd of February to raise global awareness on the value of wetlands for humanity and the planet.

Q5. विश्व वेटलैंड्स दिवस 2019 की theme ______________ है।

Wetlands for a Sustainable Urban Future
Wetlands and Climate Change
Fish for tomorrow?
There's Wealth in Wetland Diversity- Don't Lose It
Wetlands: Water life and culture
Solution:

The theme of World Wetlands Day 2019 is ‘Wetlands and Climate Change’.

Q6. निम्नलिखित में से कौन गोल्फ में ऑस्ट्रेलियाई लेडीज पीजीए टूर (एलपीजीए) को जीतने वाला पहला भारतीय कौन है? 

आस्था मदान 
दीक्षा डागर 
रिद्धिमा दिलावड़ी
वाणी कपूर
वाणी मलिक
Solution:

Golfer Vani Kapoor has become the first Indian to grab Australian Ladies PGA Tour (LPGA) after securing 12th Rank tied with three others in the first-ever qualifying tournament at the Ballarat Golf Club in Australia.

Q7. निम्नलिखित में से किसे कोलंबिया गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है? 

संजीव रंजन
प्रलय  कुमार सिंह
राजीव रंजन 
रोनोजोय दत्ता
प्रणव के. मेहता 
Solution:

Ministry of External Affairs announced that Sanjiv Ranjan has been appointed as new Ambassador to the Republic of Colombia. Ranjan, who is the current Ambassador to Argentina, is expected to take up the assignment shortly.

Q8. निम्नलिखित में से किस देश ने फ़ुटबॉल में, चार बार के चैंपियन जापान को फाइनल में 3-1 से हराया और पहली बार एशियाई कप जीता है? 

चीन
भारत
श्रीलंका 
ओमान
क़तर 
Solution:

Qatar defeated four-time champions Japan 3-1 in the final to win their first ever Asian Cup. Qatar forward Almoez Ali broke the record of most goals in a single Asian Cup after netting his ninth goal. This was the first time that Japan lost in an Asian Cup final.

Q9. निम्नलिखित में से कौन 200 ओडीआई खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है? 

स्मृति मंधाना
सारा टेलर
मिताली राज
झूलन गोस्वामी
एमी जोंस
Solution:

India captain Mithali Raj has become the first woman cricketer to play 200 ODIs, adding another achievement to her illustrious career. The 36-year-old is also the highest run-getter in ODIs with 6622 runs. Mithali made her ODI debut way back in 1999. She has also played 10 Tests and 85 T20s.

Q10. येस बैंक के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष और खुदरा और व्यापार बैंकिंग के प्रमुख, _______ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

राणा कपूर
प्रलय मंडल 
रवनीत गिल
अजय कुमार 
संजीव रंजन 
Solution:

Yes bank Senior group President and head of retail and business banking, Pralay Mondal resigned from his post. He will serve his notice until 31st March 2019. Pralay Mondal joined Yes Bank in 2012.

               

Current Affairs for NIACL AO Main Exam: 3rd February 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1