Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu...

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

Current Affairs 2020: The Hindu Review of April 2020

हम सभी जानते हैं कि RBI Assistant Mains, SBI Clerk Mains, SSC CGL, SSC CHSL और ऐसी ही अन्य कई परीक्षाओं में Current Affairs section एक बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है. यह सबसे ज्यादा scoring सेक्शन माना जाता है. इसमें आपको भारी भारी  कैलकुलेशन नहीं करनी पड़ती है, और न ही हल करने में कोई समय लगता है. यहाँ किसी भी question का उत्तर देने के लिए केवल आपकी  Knowledge ही काम आती है. 

और आपके Current Affairs को और भी Improved बनाने के लिए हम यहाँ अप्रैल महीने का हिन्दू रिव्यू लेकर आये हैं. इससे पहले हमने मार्च हिन्दू रिव्यू PDF भी दिया था. हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षाओं के विश्लेषण के आधार पर यह  देखा है कि करंट अफेयर्स सेक्शन में पिछले 5 से 6 महीनों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, तो जब आप सभी को इस  सेक्शन के लिए शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम आपको अप्रैल 2020 का  हिन्दू रिव्यू  दे रहे हैं.

अप्रैल 2020 के  Hindu Review से आपको प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी. ये प्रश्न आम तौर पर राष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राज्य समाचार, खेल, पुरस्कार, शिखर सम्मेलन, योजनाएँ, पुस्तकें और लेखक, रैंक और रिपोर्ट, महत्वपूर्ण दिन, अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि पर पूछे जाते हैं. April 2020 के हिन्दू रिव्यू से आपको अधिक संख्या में प्रश्नों का उत्तर देने में मदद मिलेगी.  


नीचे कुछ Important News दी जा रही हैं , जिन्हें Hindu Review April 2020 में शामिल किया गया है : 

  1. सरकार ने ‘कोविड-19’के चलते मौजूदा FDI पॉलिसी में किया संशोधन
  2. RBI ने COVID-19 के प्रभाव को कम करने के लिए नए उपायों का किया ऐलान
  3. विदेश व्यापार नीति 2015-2020 में एक साल का विस्तार
  4. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने “एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020” किया जारी
  5. कैबिनेट ने राष्ट्रपति और सांसदों के वेतन में 30% की कटौती को दी मंजूरी, MPLAD निधि भी 2 साल के लिए की गई निलंबित
  6. ट्विटर के सीईओ COVID-19 महामारी से निपटने के लिए देंगे 1 बिलियन डॉलर
  7. भारत सरकार ने की कोविड-19 से निपटने के लिए 15000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
  8. दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन SHIELD’ किया शुरू
  9. प्रधानमंत्री ने COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ाने का किया ऐलान
  10. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन प्रतिबंधों से छूट मिलने वाली गतिविधियों की नई सूची की जारी
  11. IMF ने जारी की “World Economic Outlook” रिपोर्ट 
  12. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत 142वें स्थान पर 

करेंट अफेयर्स हिंदू रिव्यू अप्रैल 2020 PDF डाउनलोड करें

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of April 2020 (Part-2): Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक

इन्हें भी देखें :

26 April to 2 May 2020 | Weekly Current Affairs 2020 | 75 Important Current Affairs MCQ Adda247


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *