Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current...

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ (Weekly Current Affairs Quiz in Hindi) : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1Weekly Current Affairs Quiz in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे Most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पूरे week यानी 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस Weekly Current Affairs Quiz में  GDP, हेमा भाराली, जीवन शक्ति योजना, म्यूचुअल फंड, धन्वंतरी, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस, केंद्रीय सतर्कता आयोग, शोभना नरसिम्हन, Kisan Sabha App,आयुष्मान भारत दिवस आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 



Q1. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने FY 2021 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ को घटाकर ________कर दिया है।  
(a) 1.9%
(b) 2.0%
(c) 2.4%
(d) 2.8%
(e) 3.0%


Q2.  किस स्वतंत्रता सेनानी का हाल ही में निधन हो गया, जिन्हें 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 
(a) शीतल महाजन
(b) इंदिरा हिंदुजा
(c) गांधीवादी हेमा भाराली
(d) जीव सोम माशे
(e) सुनयना हजारीलाल

Q3. किस राज्य सरकार ने महिलाओं को घर-पर रहते हुए रोजगार प्रदान करने के लिए “जीवन शक्ति योजना” शुरू की है?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
(e) पश्चिम बंगाल


Q4. भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने रुपये  दिए जाने की घोषणा की है?
(a) 50,000 करोड़ रु
(b) 35,000 करोड़ रु
(c) 25,000 करोड़ रु
(d) 15,000 करोड़ रु
(e) 10,000 करोड़ रु


Q5. किस राज्य सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी के लिए “धनवंतरी” नामक एक नई योजना शुरू की है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
(e) नागालैंड

Q6. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 2.5% से घटाकर _____ कर दिया  है।
(a) 2.2%
(b) 1.2%
(c) 0.8%
(d) 0.2%
(e) 0.4%

Q7. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार पर निगरानी करने वाली संस्था केंद्र सतर्कता आयोग (CVC) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है।
(a) प्रमोद चंद्र मोदी
(b) मुत्तोली अजीत कुमार
(c) सुरेश एन पटेल
(d) कृष्णस्वामी नटराजन
(e) शुशील चंद्र

Q8. निम्न में से किसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के अंतरराष्ट्रीय मानद सदस्य के रूप में चुना गया है? 
(a) अदिति पंत
(b) रितु करिदल
(c) शोभना नरसिम्हन
(d) रोहिणी गोडबोले
(e) यमुना कृष्णन


Q9. किसानों को आपूर्ति श्रृंखला और माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली से जोड़ने के लिए सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गई ऐप का नाम बताएं।
(a) किसान सभा ऐप
(b) किसान सेवा ऐप
(c) किसान साथी ऐप
(d) किसान सुरक्षा ऐप
(e) किसान सारथी ऐप

Q10. भारत किस दिन आयुष्मान भारत दिवस मनाता है?
(a) 01 मई
(b) 30 अप्रैल
(c) 29 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 27 अप्रैल


Solutions

S1. Ans.(a)
Sol. अपनी नवीनतम रिपोर्ट में, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने भारत के वित्तीय वर्ष 2021 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर को घटाकर 1.9% पर ला दिया है।

S2. Ans.(c)
Sol. स्वतंत्रता सेनानी गांधीवादी हेमा भाराली का निधन हो गया है । उन्हें 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

S3. Ans.(d)
Sol. मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं को घर-घर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “जीवन शक्ति योजना” शुरू की है।

S4. Ans.(a)
Sol. भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड (Special Liquidity Facility) के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष तरलता सुविधा की घोषणा की है।

S5. Ans.(b)
Sol. असम सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी के लिए “धन्वंतरी” नामक एक नई योजना शुरू की है।

S6. Ans.(d)
Sol. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 2.5% से घटाकर  0.2% कर दिया है।

S7. Ans.(c)
Sol. सुरेश एन पटेल ने भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली।

S8. Ans.(c)
Sol.  शोभना नरसिम्हन को अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में अंतर्राष्ट्रीय मानद सदस्य के रूप में चुना गया है।

S9. Ans.(a)
Sol. CSIR- सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किसानों को सप्लाई चेन और माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली से जोड़ने के लिए “किसान सभा ऐप” या “Kisan Sabha App” तैयार की है।

S10. Ans.(b)
Sol. भारत 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाता है, जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश के दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देना है।

इन्हें भी पढ़ें –
Mutual Fund कंपनियों को RBI देगा 50000 करोड़ रु. : जानिये क्या होगा इसका प्रभाव
UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy)
SBI PO 2020 : English सेक्शन, ऐसे करें high score

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *