प्रिय पाठक,
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-3): प्रश्न में पांच निष्कर्षों के साथ पांच कथन दिए गए हैं. यद्यपि ये कथन सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों, इन्हें सत्य मानना है. सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निश्चय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों का एक साथ प्रयोग करने पर दिए गए कथनों से तर्कसंगत रूप से पालन नहीं करता.
Q1. कथन: कुछ रेड ब्लू है. सभी ब्लू वाइट है. कोई वाइट वायलेट नहीं है. सभी ब्लैक वायलेट है. कुछ ब्लैक ब्राउन है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ रेड वायलेट नहीं है.
(b) कुछ ब्लू वायलेट नहीं है.
(c) कुछ ब्राउन वाइट नहीं है.
(d) कुछ ब्लैक वाइट नहीं है.
(e) कुछ रेड ब्राउन नहीं है.
Q2. कथन: सभी ट्रेन बस है. कुछ बस ट्रक है. सभी ट्रक कार है. कोई कार एयरप्लेन नहीं है. सभी बाइक एयरप्लेन है.
निष्कर्ष:
(a) सभी ट्रेन के ट्रक होने की संभावना है.
(b) कोई ट्रक एयरप्लेन नहीं है.
(c) कोई बाइक कार नहीं है.
(d) सभी बाइक के ट्रक होने की संभावना है.
(e) कुछ बस कार है.
Q3. कथन: कुछ मैन किंग है. कुछ किंग बॉय है. सभी बॉय चाइल्ड है. कुछ चाइल्ड गर्ल है. सभी गर्ल वीमेन है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ किंग चाइल्ड है.
(b) कुछ मैन बॉय है.
(c) कुछ चाइल्ड वीमेन है.
(d) सभी किंग के गर्ल होने की संभावना है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (4-5): नीचे दिए गये प्रश्नों में पांच कथन के समूह के साथ दो निष्कर्ष दिए गये है. आपको कथन के सही समूह का चयन करना है जो निश्चित या संभावित रूप से दिए गए निष्कर्षों को तर्कसंगत रूप से संतुष्ट करते हैं. यद्यपि ये कथन सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों, इन्हें सत्य मानना है.
Q4. निष्कर्ष: कुछ Q, P है. कुछ R, S नहीं है.
कथन:
(a) कुछ P, Q है. कोई Q, R नहीं है. सभी R, S है. कुछ R, T है.
(b) कुछ P, T है. सभी T, Q है. कोई T, R नहीं है. सभी S, R है.
(c) कुछ P, R है. सभी R, Q है. कोई Q, S नहीं है. कुछ S, T है.
(d) कुछ R, S है. सभी S, Q है. कोई Q, T नहीं है. सभी P, T है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निष्कर्ष: कुछ P, O है. कुछ L, P है.
कथन:
(a) कुछ L, M है. सभी M, N है. कुछ N, O है. सभी O, P है.
(b) कुछ L, N है. सभी N, P है. कुछ P, M है. सभी M, O है.
(c) सभी O, L है. कुछ L, M है. कुछ M, N है. सभी N, P है.
(d) कुछ L, P है. सभी P, M है. कुछ M, N है. सभी N, O है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में से प्रत्येक में एक प्रश्न और I, II और III कथन दिए गए हैं. आपको यह निश्चित करना होगा कि कथन में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं
Q6. P की कितनी बेटियां हैं?
I. Q और R, S की बहने हैं.
II. S के पिता T, P का पति है.
III. T के तिन बच्चों में से केवल एक लड़का है.
(a) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) I, II और III सभी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
(e) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
Q7. A, B, C, D, E और F प्रत्येक की ऊँचाई भिन्न है, इनमें से कौन सबसे लम्बा?
I. B , A से लम्बा है परन्तु E से छोटा है.
II. उनमे से केवल दो C से छोटे हैं.
III. D केवल F से लम्बा है.
(a) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(b) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(e) I, II और III सभी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q8. A की डॉटर-इन-लॉ कौन है?
I. B,C का भाई और J का बेटा है.
II. F, G का भाई है. H, G का बेटा है. E, H की माँ है.
III. A, C की पत्नी है. C, G का पिता है. C के दो बच्चे हैं.
(a) केवल I और III
(b) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
(c) केवल II और III
(d) I, II और III सभी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है
(e) केवल I और II
Q9. सप्ताह के किस दिन अंकिता वाराणसी गई थी? (माना कि सप्ताह सोमवार से शुरू होता है.)
I. अंकिता ने बुधवार का अवकाश लिया.
II. अंकिता अपनी मां के उसके घर आने के अगले दिन वाराणसी गई थी.
III. अंकिता की माँ अंकिता के घर ना तो सोमवार को जाती है और ना ही बृहस्पतिवार को.
(a) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए अपेक्षित है
(e) I, II और III सभी के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है.
Q10. ‘gone’ को कूटभाषा में किस प्रकार लिखा जा सकता है?
I. ‘not or nice play’ को उस कूटभाषा में ‘zx rn sx sa’ रूप में लिखा जाता है.
II. ‘you come play not’ को उस कूटभाषा में ‘ja sx ta sa’ रूप में लिखा जाता है.
III. ‘play gone not or nice’ को उस कूटभाषा में ‘ho sx sa zx rn’ रूप में लिखा जाता है.
(a) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(c) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
नौ अध्यापक A, B, C, D, E, F, G, H, और I भिन्न
विषय जैसे : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, गणित, कला, वाणिज्य और इतिहास पढ़ाते हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी
भिन्न मंजिल पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या एक है और इस प्रकार ऊपरी मंजिल की
संख्या नौ तक है. केवल तीन
अध्यापक,
I और इतिहास पढ़ाने वाले
अध्यापक जो विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं लेकिन इनमें से कोई भी ऊपरी मंजिल
या निचली मंजिल पर नहीं रहता, के बीच रहते हैं. F और G को
विज्ञान नहीं पसंद. I और A
के बीच केवल एक अध्यापक रहता है, A जोकि वाणिज्य पढ़ाता है. H और C के बीच केवल एक
अध्यापक रहता है, जो कंप्यूटर पढ़ाते है. D हिंदी पढ़ता है और सम संख्या वाली मंजिला पर रहता है. जिन मंजिलो पर इतिहास और अंग्रेजी के अध्यापक रहते
हैं उनके बीच केवल एक अध्यापक रहता है. B कला पढ़ाता है और A के रहने वाली मंजिल के ठीक नीचे की
मंजिल पर रहता है. E, C के
रहने वाली मंजिल के ठीक ऊपर या नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता. E पहली
मंजिल पर नहीं रहता. वहां E और अंग्रेजी पढ़ने वाले अध्यापक के बीच जितने
अध्यापक रहते है उतने ही G और संस्कृत के अध्यापक के बीच रहते है. I और H,
जो गणित पढाता है, के बीच केवल दो अध्यापक रहते हैं. जो अध्यापक विज्ञान पढाता है वह संस्कृत पढाने वाले
अध्यापक के रहने वाली मंजिल के ऊपर की मंजिलों में से एक में रहता है.
विषय जैसे : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, गणित, कला, वाणिज्य और इतिहास पढ़ाते हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी
भिन्न मंजिल पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या एक है और इस प्रकार ऊपरी मंजिल की
संख्या नौ तक है. केवल तीन
अध्यापक,
I और इतिहास पढ़ाने वाले
अध्यापक जो विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं लेकिन इनमें से कोई भी ऊपरी मंजिल
या निचली मंजिल पर नहीं रहता, के बीच रहते हैं. F और G को
विज्ञान नहीं पसंद. I और A
के बीच केवल एक अध्यापक रहता है, A जोकि वाणिज्य पढ़ाता है. H और C के बीच केवल एक
अध्यापक रहता है, जो कंप्यूटर पढ़ाते है. D हिंदी पढ़ता है और सम संख्या वाली मंजिला पर रहता है. जिन मंजिलो पर इतिहास और अंग्रेजी के अध्यापक रहते
हैं उनके बीच केवल एक अध्यापक रहता है. B कला पढ़ाता है और A के रहने वाली मंजिल के ठीक नीचे की
मंजिल पर रहता है. E, C के
रहने वाली मंजिल के ठीक ऊपर या नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता. E पहली
मंजिल पर नहीं रहता. वहां E और अंग्रेजी पढ़ने वाले अध्यापक के बीच जितने
अध्यापक रहते है उतने ही G और संस्कृत के अध्यापक के बीच रहते है. I और H,
जो गणित पढाता है, के बीच केवल दो अध्यापक रहते हैं. जो अध्यापक विज्ञान पढाता है वह संस्कृत पढाने वाले
अध्यापक के रहने वाली मंजिल के ऊपर की मंजिलों में से एक में रहता है.
Q11. F निम्नलिखित विषयों में से कौन सा विषय पढ़ता है?
(a) इतिहास
(b) गणित
(c) कंप्यूटर
(d) अंग्रेजी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से विज्ञान कौन पढ़ाता है?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) I
(e) B
Q13. निम्नलिखित में से कौन ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) F
(d) G
(e) A
Q14. जिन मंजिलों पर I और E रहते हैं उनके बीच निम्न में से कौन रहता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) G
(e) B
Q15. यदि A विज्ञान से संबंधित है और H कंप्यूटर से संबंधित है, इसी प्रकार B किससे सम्बंधित हैं?
(a) संस्कृत
(b) गणित
(c) हिंदी
(d) इतिहास
(e) कंप्यूटर