Topic: Practice Set
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक तीन-पीढ़ी के परिवार में नौ सदस्य अर्थात W, B, Z, K, A, N, Q, D और P हैं। दो विवाहित युग्ल हैं। N, B की पुत्री है। Q, B की सास है। D के केवल तीन बच्चे हैं। P, N की दादी है। W, B की बहन है। K के सहोदर अविवाहित हैं। N, Z की नीस है, Z जो B का ब्रदर-इन-लॉ है। A, N की मैटरनल आंट है। P के केवल दो बच्चे हैं। K, N की माता है। D का केवल एक पुत्र है।
Q1. K के सन्दर्भ में W का संबंध क्या है?
(a) मैटरनल आंट
(b) पैटर्नल आंट
(c) बहन
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन D की संतान है/हैं?
(i) वह जो B की पत्नी है।
(ii) Z जो A का भाई है।
(iii) K जो P की पुत्रवधू है।
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) दोनों 2 और 3
(d) दोनों 1 और 3
(e) उपरोक्त सभी
Q3. निम्नलिखित में से कौन Q का जीवनसाथी (spouse) है?
(a) D
(b) W
(c) P
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक ग्यारह मंजिला इमारत में, जिसकी मंजिलें 1 से 11 तक हैं, M, N, O, P, Q, R, S, T, और U प्रत्येक एक अलग मंजिल पर रहते हैं। भूतल की संख्या मंजिल संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह आगे। इमारत की दो मंजिलें खाली हैं। M पाँचवीं मंजिल पर रहता है। कोई भी खाली मंजिल विषम संख्या वाली मंजिल नहीं है। जिस मंजिल पर N और P रहते हैं, उनके बीच तीन मंजिल हैं। Q, O की मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है। जिस मंजिल पर T और S रहते हैं, उनके बीच एक खाली मंजिल है। दो खाली मंजिलों के बीच मंजिलों की संख्या उसी मंजिल संख्या के समान है जिस पर P रहता है। Q एक विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है और R, M के नीचे रहता है। केवल P, Q और R के बीच रहता है। T एक अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O, S के तल के नीचे रहता है। U एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q4. सबसे ऊपरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) सबसे ऊपर की मंजिल खाली है
(e) या तो (a) या (b)
Q5. निम्नलिखित में से किस मंजिल पर S रहता है?
(a) 7 वीं मंजिल
(b) 8 वीं मंजिल
(c) 9वीं मंजिल
(d) छठी मंजिल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q6. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?
(a) 10 और 8
(b) 8 और 6
(c) 4 और 6
(d) 10 और 6
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. S के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) N
(e) कोई नहीं
Q8. Q से तीन मंजिल ऊपर कौन रहता है?
(a) U
(b) O
(c) N
(d) S
(e) T
Direction (9-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘Arranged Eat Race done’ को ‘pl jt eh fr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Source Strike Idol Pain’ को ‘af nl sw vr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Pain Arranged Done Strike’ को ‘jt sw pl vr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Done Idol Eat Strike’ को ‘pl nl fr vr’ के रूप में लिखा जाता है.
Q9. ‘done’ के लिए क्या कूट है?
(a) nl
(b) vr
(c) sw
(d) pl
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Eat Pain Strike’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट हो सकता है?
(a) fr vr sw
(b) pl vr sw
(c) jt pl fr
(d) sw vr jt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. ‘Race’ के लिए क्या कूट है?
(a) pl
(b) jt
(c) eh
(d) vr
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘source’ के लिए क्या कूट है?
(a) nl
(b) vr
(c) sw
(d) af
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि ‘Idol drama’ को ‘nl da’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘drama’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) da
(b) fr
(c) jt
(d) eh
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यक्ति बिंदु G से चलना शुरू करता है और उत्तर की ओर 10मी चलता है और बिंदु H पर पहुचता है. बिंदु H से वह 7मी पूर्व दिशा में चलता है और बिंदु K पर पहुचता है. बिंदु K से वह 6मी दक्षिण दिशा की और चलता है और बिंदु Y पर पहुचता है. अब वह दाएं मुड़ता है और बिंदु B पर पहुचने के लिए 4मी चलता है. बिंदु B पर पहुचने के बाद वह दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु M पर पहुचता है, M जो बिंदु G के पूर्व में है.
Q14. बिंदु B और बिंदु M के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 6 मी
(b) 7 मी
(c) 4 मी
(d) 3 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि बिंदु S, बिंदु M के 5मी पूर्व में है तो बिंदु K के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण पूर्व
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: