Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2021 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021 की 10 मार्च 2021 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Singorgarh Fort, Women Will, 50th anniversary of 1971 Liberation war, SMEInsure, Food Waste Index Report 2021. आदि पर आधारित हैं।
Q1. निम्नलिखित में से किसने 2021 माटियो पैलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) सुशील कुमार
(c) बजरंग पुनिया
(d) महाबली शेरा
(e) पवन कुमार
Q2. न्यायमूर्ति श्री अंशुमान सिंह का निधन हो गया है। वह किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q3. भारतीय नौसेना के जहाज, आईएनएस सुमेधा और आईएनएस कुलिश ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मोंगला की यात्रा पर हैं। मोंगला किस देश में स्थित है?
(a) नेपाल
(b) अफगानिस्तान
(c) मालदीव
(d) म्यांमार
(e) बांग्लादेश
Q4. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ईशर सिंह देओल का निधन हो गया है। वह किन खेलों से जुड़े थे?
(a) कुश्ती
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) एथलेटिक्स
(e) क्रिकेटर
Q5. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में किस राज्य में सिंगोरगढ़ किले के संरक्षण कार्यों की आधारशिला रखी है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
(e) उत्तराखंड
Q6. किस कंपनी ने “महिला विल” वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ट्विटर
(c) अमेज़ॅन
(d) गूगल
(e) फेसबुक
Q7. निम्नलिखित में से किसने एशिया पेसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चरल क्रेडिट एसोसिएशन (APRACA) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
(a) गोविंदा राजुलु चिंताला
(b) के. के. वेणुगोपाल
(c) बीएसवी प्रकाश कुमार
(d) अजीत कुमार मोहंती
(e) हिरदेश कुमार
Q8. भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत फाइनल में किस देश की क्रिकेट टीम का सामना करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) वेस्ट इंडीज
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q9. _______________________ ने MSME को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा पोर्टल ‘SMEInsure’ लॉन्च किया है।
(a) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
(b) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
(c) द न्यू इंडिया एश्योरेंस
(d) आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस
(e) अलायन्स इंश्योरेंस
Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में देश में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
(e) त्रिपुरा
Q11. निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में महिला उद्यमियों को सलाह देने के लिए “स्मार्टअप उन्नति” नामक एक समर्पित कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की?
(a) यस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) देना बैंक
Q12. अंग्रेजी में “द फ्रंटियर गांधी: माय लाइफ एंड स्ट्रगल” पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(a) इम्तियाज अहमद साहिबजादा
(b) खुशवंत सिंह
(c) सलमान रुश्दी
(d) शशि थरूर
(e) रस्किन बॉन्ड
Q13. निम्नलिखित में से कौन “अमेठी संग्राम: ऐतिहासिक जीत अनकही दास्तान” पुस्तक के लेखक हैं?
(a) संजय गुप्ता
(b) कुमार गौरव
(c) सरोजनी सिंह
(d) विक्रम त्रिपाठी
(e) अनंत विजय
Q14. भारत की महिला पहलवान _________ ने रोम, इटली में आयोजित माटियो पैलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में 53 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।
(a) साक्षी मलिक
(b) बबीता कुमारी
(c) विनेश फोगाट
(d) कविता देवी
(e) गीता फोगाट
Q15. जन औषधि दिवस 2021 का विषय क्या था?
(a) जन औषधि – उत्सव अच्छे स्वास्थ्य का
(b) जन औषधि – सुविधा से सम्मान
(c) जन औषधि- नैतिक ज़िम्मेदारी
(d) जन औषधि – सेवा भी, रोज़गार भी
(e) जन औषधि का साथ
Solutions
S1. Ans.(c)
Sol. In wrestling, the World Championship bronze medallist Bajrang Punia won a gold medal at the Matteo Pallicone ranking series held in Rome, Italy.
S2. Ans.(b)
Sol. Justice Shri Anshuman Singh, the former Governor of Rajasthan & Gujarat, has passed away due to some health ailments.
S3. Ans.(e)
Sol. The Indian Naval Ships, INS Sumedha–an indigenously build Offshore Patrol vessel, and INS Kulish–an indigenously built guided missile corvette, are on three day visit to the historic port town of Mongla in Bangladesh
S4. Ans.(d)
Sol. Dhyan Chand National Sports Award-winning veteran Indian athlete Ishar Singh Deol, has passed away.
S5. Ans.(b)
Sol. The President of India Shri Ram Nath Kovind was on an official visit to Madhya Pradesh. During the visit, President laid the foundation stone for the conservation works of Singorgarh Fort in Singrampur village of Damoh district.
S6. Ans.(d)
Sol. Google has launched a new web platform ‘Women Will’ on March 8, 2021 on the occasion of “International Women’s Day”.
S7. Ans.(a)
Sol. NABARD on 6th March accounced its chairman G R Chintala has assumed charge as the chairman of APRACA (Asia Pacific Rural and Agricultural Credit Association). Chintala has taken over from DPK Gunasekera, who is also the Chief Executive Officer of Bank of Ceylon.
S8. Ans.(c)
Sol. India has qualified for the ICC World Test Championship Final. India will face New Zealand cricket team in the Finals.
S9. Ans.(e)
Sol. Alliance Insurance has launched the insurance portal ‘SMEInsure’ in order to provide financial security to Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs), small shop and business owners Alliance.
S10. Ans.(b)
Sol. The First Forest Healing centre of the country was inaugurated at Ranikhet in Kalika Uttarakhand.
S11. Ans.(d)
Sol. HDFC Bank on the occasion of International Women’ Day has announced the launch of a dedicated programme named “SmartUp Unnati” for mentoring women entrepreneurs by women leaders at the bank.
S12. Ans.(a)
Sol. The book “The Frontier Gandhi: My Life and Struggle” was translated into English by Imitiaz Ahmad Sahibzada, the former Pakistani civil servant and author.
S13. Ans.(e)
Sol. The English translation of journalist-author Anant Vijay’s book “Amethi Sangram: Aitihasik Jeet Ankahi Dastan” will be released on March 15.
S14. Ans.(c)
Sol. India woman wrestler Vinesh Phogat won the gold medal in the 53kg title. The 26-year-old Vinesh beat Canada’s Diana Weicker 4-0.
S15. Ans.(d)
Sol. “Jan Aushadhi – Seva bhi, Rozgar bhi” was the theme of the Janaushadhi Diwas 2021.